LSG vs RR, Report : सैमसन और जुरेल के दम पर RR ने LSG को अदब से हराया
सैमसन और जुरेल के अर्धशतक, दोनों के बीच 127 रन की नाबाद साझेदारी
Espncricinfo स्टाफ़
27-Apr-2024
IPL 2024 में शनिवार को डबल हेडर के दिन दूसरे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ़ की ओर अपने कदम मज़बूती के साथ बढ़ा लिए हैं। एक समय RR मुश्किल में थी लेकिन संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक लगाए और नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को छह गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिला दी।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के मुख्य नायक RR के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैमसन और जुरेल रहे हैं। एक समय 8.4 ओवर में 78 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे, जहां पर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ गई थीं। यहां से दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 गेंद में 127 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार सातवीं जीत दिला दी। इस मैच में सैमसन ने 33 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी ओर जुरेल ने 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट सैमसन-जुरेल के बीच हुई नाबाद 127 रनों की साझेदारी ही रही। एक समय मेहमान टीम मुश्किल में थी, लेकिन दोनों ने शुरुआत में स्कोर को चलाए रखा, लेकिन जैसे ही दोनों के पैर क्रीज़ पर जमें तो उन्होंने अपने हिट लगाने शुरू कर दिए। ज़िम्मेदारी पहले जुरेल ने उठाई और बाद में सैमसन ने भी बख़ूबी उनका साथ दिया और अंत में सैमसन ने कमान अपने हाथ में संभाल ली।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्पर्य यह है कि RR नौ मैच में आठ मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के और भी नज़दीक पहुंच गई है। वहीं LSG को नौवें मैच में चौथी शिकस्त मिली है। इससे वे अंक तालिका में तो चौथे ही स्थान पर रहे लेकिन अब DC और CSK से उन्हें आने वाले मैचों में चुनौती मिलने वाली है।