LSG vs RR, Preview : बिश्नोई और चहल पर होंगी निगाहें, LSG को रहना होगा संदीप से सतर्क
लखनऊ और राजस्थान के बीच होने वाले मैच से जुड़े रोचक आंकड़ों पर एक नज़र
नीरज पाण्डेय
26-Apr-2024
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) शनिवार को अपने घर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी। IPL 2024 का यह 44वां मैच होगा और इसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आठ में से सात मैच जीतकर RR अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं LSG ने आठ में से पांच मैच जीते हैं और अभी चौथे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो RR ने चार में से तीन मैच जीते हैं।
RR और LSG दोनों ने लिया है घरेलू मैदान का पूरा लाभ
इस सीज़न RR ने अपने घर में खेले पांच में से चार मैच जीते हैं तो वहीं LSG को भी चार में से तीन घरेलू मैचों में जीत मिली है। CSK और KKR ने भी इस सीज़न घर में चार मैच खेले हैं और दोनों को तीन में जीत मिली है। जहां RR अवे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी तो वहीं LSG घरेलू मैच में एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है और दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं तो एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
बिश्नोई और चहल पर होंगी निगाहें
टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन को देखते हुए रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के लिए हर मैच काफ़ी अहम है। लखनऊ में 44 प्रतिशत गेंदबाज़ी स्पिनर्स ने की है जो 2022 से ही संयुक्त रूप से किसी मैदान पर स्पिनर्स द्वारा की गई सर्वाधिक गेंदबाज़ी है। 2022 से लखनऊ में स्पिनर्स की इकॉनमी 6.99 की रही है जो इस अवधि में किसी भी मैदान पर सबसे कम है। चहल ने इस सीज़न आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं और संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। बिश्नोई के लिए यह सीज़न निराशाजनक रहा है और उन्हें आठ मैचों में केवल पांच विकेट ही मिले हैं।
डिकॉक और बटलर को रोकने का उपाय
क्विंटन डिकॉक और जॉस बटलर दोनों ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। दोनों ही टीमें इन बल्लेबाज़ों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगी। LSG को यदि बटलर को रोकना है तो उन्हें मार्कस स्टॉयनिस को लाना होगा। टी20 क्रिकेट में स्टोइनिस के ख़िलाफ़ 11 पारियों में तीन बार बटलर आउट हो चुके हैं। इस गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक-रेट भी 130 से कम का रहा है। डिकॉक को रोकने के लिए RR के पास तीन विकल्प होंगे। चहल उन्हें रोकने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं। चहल ने टी20 क्रिकेट में डिकॉक को नौ पारियों में छह बार आउट किया है और केवल 122 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने भी 12 पारियों में चार बार डिकॉक को आउट किया है तो वहीं ट्रेंट बोल्ट ने छह पारियों में तीन बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
LSG को रहना होगा संदीप से सतर्क
संदीप शर्मा ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने पावरप्ले विशेषज्ञ के रूप में अपना अधिकतर करियर खेला है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह डेथ ओवर्स विशेषज्ञ के रूप में भी दिखे हैं। संदीप ने इस सीज़न तीन में से दो मैचों में 10 ओवर के बाद अपना पहला ओवर फेंका है। हालांकि, मुंबई के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने पावरप्ले में ही दो ओवर डाल दिए थे। LSG को उनसे सतर्क रहना होगा क्योंकि केएल राहुल, डिकॉक और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। संदीप ने राहुल को टी20 में 13 पारियों में एक ही बार आउट किया है, लेकिन उनके ख़िलाफ़ राहुल की स्ट्राइक-रेट केवल 119 की है। इसी तरह डिकॉक को वह छह पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं और डिकॉक की स्ट्राइक-रेट 122 की रही है। पूरन ने उनके ख़िलाफ़ 150 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और पांच पारियों में एक बार आउट हो चुके हैं।