मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

आंकड़े: 200 IPL विकेट के साथ ही युज़वेंद्र चहल ने बनाए कुछ बड़े रिकॉर्ड्स

चहल ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में यह उपलब्धि हासिल की

200 युज़वेंद्र चहल के IPL में 200 विकेट हो गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ हैं। 183 IPL विकेटों के साथ ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर हैं।
2 इससे पहले सिर्फ़ दो ही गेंदबाज़ किसी टी20 टूर्नामेंट में 200 से अधिक विकेट ले पाए हैं। डैनी ब्रिग्स (219) और समित पटेल (208) ने इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटैलिटी ब्लास्ट में ऐसा किया है।
158 चहल ने भारत में खेले गए 125 IPL मैचों में 158 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम भारत में इससे अधिक 160 IPL विकेट हैं। चहल के नाम UAE में 42 IPL विकेट है, जो कि जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
7 चहल के नाम IPL में सात बार 4-विकेट हॉल है, जो कि लसित मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। सुनील नारायण के नाम आठ बार 4-विकेट हॉल है।
20 चहल ने 20 बार किसी IPL पारी में तीन या उससे अधिक विकेट लिए हैं। सिर्फ़ जसप्रीत बुमराह के नाम (22 बार) इससे अधिक बार यह रिकॉर्ड दर्ज है।
4 चहल ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दोनों के लिए कम से कम 50 IPL विकेट लिए हैं और वह दो टीमों के लिए 50 IPL विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ हैं। पीयूष चावला (कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स), अक्षर पटेल (पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स) और राशिद ख़ान (सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस) के लिए ऐसा कर चुके हैं।
चहल के नाम RCB के लिए 100 से अधिक IPL विकेट दर्ज है, जो कि RCB के लिए किसी भी गेंदबाज़ का सर्वाधिक है। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी उनके नाम 61 विकेट दर्ज है, जो कि सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) के बाद दूसरा सर्वाधिक है।
52 चहल के नाम बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 IPL मैचों में 52 IPL विकेट दर्ज हैं। सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ों के नाम किसी एक मैदान पर 50+ IPL विकेट दर्ज है।
152 चहल ने बीच के ओवरों (7वें सें 16वें ओवर) के बीच 152 IPL विकेट चटकाए हैं, जो कि किसी गेंदबाज़ के लिए इस चरण में सर्वाधिक है। अमित मिश्रा 139 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बीच के ओवरों में चहल का स्ट्राइक रेट 17.30 का है, जो कि कम से कम 30 IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में कगिसो रबाडा (15.88) और बुमराह (17.28) के बाद तीसरा सर्वाधिक है।
16.7 चहल ने IPL में 16.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाएं हैं, जो कि कम से कम 50 IPL विकेट लेने वाले 71 गेंदबाज़ों में पांचवां सर्वश्रेष्ठ है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं