यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को आठ विकेट से हरा दिया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ख़राब शुरुआत के बावजूद MI की टीम ने 179 रन बनाए। हालांकि
जॉस बटलर और जायसवाल की नाबाद 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत RR की टीम नौ विकेट से मैच जीत गई। इस जीत के साथ RR की टीम सिर्फ़ आठ मैचों में ही 14 अंक हासिल कर के प्लेऑफ़ के दरवाज़े के सामने खड़ी है।
कौन रहे मैच के मैच के मुख्य नायक
अगर यह कहा जाए कि शतकवीर जायसवाल इस मैच के हीरो थे तो यह आधा सच होगा। पहली पारी के दौरान
संदीप शर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए। शायद यही कारण था कि MI एक मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम के बावजूद आज के मैच में 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाया।
हालांकि जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कट्ज़ी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ यशस्वी ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, उससे मैच पूरी तरह से RR के पक्ष में आ गया। यशस्वी के लिए यह सीज़न काफ़ी ख़राब जा रहा था। इससे पहले उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला था और आठ मैचों में वह छह बार तो पावरप्ले में ही आउट हो गए थे। लेकिन आज के मैच में उन्होंने कोई ग़लती नहीं की।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
पहली पारी में 16 ओवर के बाद MI की टीम 151 का स्कोर बना चुकी थी।
तिलक वर्मा और इस सीज़न पहली बार खेल रहे
नेहाल वढेरा काफ़ी लय में दिख रहे थे और डगआउट में हार्दिक पंड्या और टिम डेविड जैसे धुरंधर बैठे हुए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने अंतिम के चार ओवरों में सिर्फ़ 28 रन देते हुए, पांच विकेट झटके। यहीं से इस मोंमेटम शिफ़्ट हुआ और RR के बल्लेबाज़ों ने इसे आगे बढ़ाते हुए, MI को मैच से बाहर कर दिया।
इस मैच का क्या तात्पर्य है
RR की जीत का रथ रुक नहीं रहा, प्वाइंट टेबल में RR सिरमौर बना हुआ, किसी मैच में बटलर तो किसी मैच में यशस्वी शतक लगा रहा हैं। कुल मिलाकर गुलाबी नगरी के बंदों ने धमाल मचाया हुआ है। वहीं MI अपने अच्छे लय को गंवाते हुए नज़र आ रही है। पहली तीन हार के बाद उनकी टीम ने अच्छी वापसी की थी लेकिन RR बार-बार इस लय को तोड़ दे रहा है। अगर हार्दिक की टोली फ़ाइनल में पहुंचना चाहती है, तो अब आगे आने वाले मैच में उन्हें जीत के साथ-साथ नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा।