मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : पावरप्ले के चक्रव्यूह को तोड़ नहीं पा रहे हैं यशस्वी

RR और MI के बीच खेले जाने वाले मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

Yashasvi Jaiswal sets off after playing the cut, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2024, Jaipur, April 10, 2024

इस सीज़न यशस्वी पावरप्ले में तीन बार आउट हुए हैं  •  Getty Images

IPL 2024 का 39वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के जयपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें MI की टीम को सिर्फ़ दो ही मैच में जीत मिली है और RR की टीम ने बाक़ी के पांच मैच जीते हैं। आइए इस मैच से जुड़े कुछ और बेहतरीन व मज़ेदार आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
MI के बल्लेबाज़ों का RR के गेंदबाज़ों के सामने रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब
रोहित शर्मा को बोल्ट ने 14 पारियों में पांच बार आउट किया है, वहीं इशान किशन भी सात पारियों में तीन बार बोल्ट का शिकार बने हैं। अगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की बात करें तो युज़वेंद्र चहल के सामने उनका रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब है। दोनों बल्लेबाज़ों ने 13-13 पारियों में चहल का सामना किया है और वे चार-चार बार आउट हुए हैं। वहीं किशन भी टी20 में तीन बार चहल का शिकार बना है। हालांकि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सूर्या चहल के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 113 के स्ट्राइक रेट रन बनाते हैं और हार्दिक का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 91.3 का है।
पावरप्ले में पावरफुल है MI
इस सीज़न IPL में नौ ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिनका पावरप्ले के दौरान 170 या उससे अधिक का स्ट्राइक रेट है। इन नौ में से चार बल्लेबाज़ MI के हैं। पावरप्ले में टीमों की रन रेट की बात करें तो SRH और KKR के बाद MI तीसरे स्थान पर है। MI ने पावरप्ले में अब तक सात पारियों में 438 रन बनाए हैं और उनके नौ बल्लेबाज़ आउट हुए हैं। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि MI की टीम पावरप्ले में 10 या उससे अधिक के रन रेट से रन बना रही है।
यशस्वी के लिए पावरप्ले चक्रव्यूह बन गया है
इस साल यशस्वी ने अब तक कुल सात मैच खेले हैं और उसमें छह बार वह पावरप्ले के दौरान ही आउट हो गए हैं। इस सीज़न पावरप्ले में ही सबसे ज़्यादा बार आउट होने वाले ओपनरों की लिस्ट में यशस्वी का नाम पहले नंबर पर है। 2023 में यशस्वी ने पावरप्ले के बाद आठ पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे, वहीं इस साल उन्होंने पावरप्ले के बाद सिर्फ़ 16 रन बनाए हैं।
बूम-बूम तो शानदार हैं लेकिन MI के बाक़ी गेंदबाज़ों का फ़ॉर्म अच्छा नहींं
इस सीज़न में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ़ छह की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं, वहीं बाक़ी के MI के गेंदबाज़ों ने 11 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी किया है और 28 विकेट लिए हैं। बुमराह औसतन 12.9 गेंदों पर एक विकेट लेते हैं, वहीं बाक़ी के गेंदबाज़ों को देखा जाए तो वे औसतन 22.9 गेंदों पर विकेट लेते हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
MIRR
100%50%100%MI पारीRR पारी

ओवर 19 • RR 183/1

RR की 9 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318