हुंकार भर रहे हैं स्टार्क, क्या ग़जब की यॉर्कर थी, राउंड द विकेट, एकदम निशाने पर, सीधे बल्ले से किसी तरह से खेलने का प्रयास किया गया, लेकिन बल्ले की दीवार को तोड़ते हुए गेंद विकेटों से मुलाक़ात करने गई
KKR vs MI, 51वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 03 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
वेंकटेश अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। एक प्रोफेशनल क्रिकेट के तौर पर आपको परिस्थितियों के अनुसार खेलना होता है। मैंने जैसे ही कुछ बड़े शॉट लगाया, कुछ विकेट गिर गए। इसी कारण से मुझे एंकर रोल निभाना पड़ा। मनीष ने आज कमाल की पारी खेली। यह पांचवां या छठा मैच था, जब वह पैड पहन कर बैठे थे। उन्होंने मुझे गाइड भी किया कि कैसे अपनी पारी को आगे बढ़ाना है। वानखेड़े एक ऐसा ग्राउंड है, जहां काफ़ी सिक्सर लगते हैं, लेकिन मुझे परिस्थितियों के अनुसार खेलना पड़ा।
श्रेयस अय्यर : यह मैच हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण था। अगर हम यह मैच हारते तो हमारे लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होता। मैंने मैच के बाद यहां हमारी टीम के रिकॉर्ड के बारे में जाना। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हमें काफ़ी मदद मिली। मनीष काफ़ी दिनों से एक मौक़े की तलाश में थे और उन्होंने वेंकी के साथ एक बढ़िया पार्टनरशिप की। आज हमारे स्पिनरों ने आज जिस तरह की गेंदबाज़ी की, वह लभगग UNREAL था। उन्होंने एक-एक गेंद उसी तरह से फेंकी, जिस तरह से हमने मीटिंग में प्लान किया था।
हार्दिक पंड्या: एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम साझेदारी बनाने में सफल नहीं रहे। टी20 में अगर आप लगातार विकेट गंवाते हैं तो आपको हर्जाना भुगतना पड़ेगा। हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। अभी मेरे पास ज़्यादा कुछ कहने को नहीं है। यह मेरे लिए या हमारी टीम के लिए संघर्षपूर्ण ज़रूर है लेकिन ऐसी स्थिति में होना भी ज़रूरी है। आपको लड़ते रहना होगा।
11.19 pm 12 साल के बाद कोलकाता की टीम ने वानखेड़े में MI को हराया है। पहली पारी में 58 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद KKR की टीम ने जिस तरह से वापसी की है। वह काफ़ी समय तक याद रखा जाएगा। पहले KKR के बल्लेबाज़ों ने काउंटर अटैक किया था, फिर उसे आगे बढ़ाया गेंदबाज़ों ने,जब-जब लगा कि मैच में MI की टीम भारी पड़ रही है तो विकेट निकाल लिया गया। यह भी गौर किया जाना चाहिए कि गेंदबाज़ों ने ओस वाली परिस्थिति में कमाल का प्रदर्शन किया।
जब स्टार्क बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तो बुमराह ने यॉर्कर मारा था, अब स्टार्क ने भी वही किया लेकिन लाइन ऑफ़ स्टंप के बाहर, बुमराह ने रोकने का प्रयास किया लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के बाईं तरफ़ गई
बुमराह नए बल्लेबाज़
एक और फुलटॉस, एक और विकेट, मुंबई के तीन बल्लेबाज़ फुलटॉस गेंद पर आउट हुए हैं, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, एक्सट्रा कवर के ऊपर से हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के काफ़ी नीचे लगी गेंद और सीधे गई सर्कल के फ़ील्डर के पास
पीयूष चावला नए बल्लेबाज़, पिछले मैच में पहली ही गेंद पर इन्होंने सिक्सर मारा था
फुलटॉस गेंद पर विकेट गंवा बैठे डेविड, ऑफ़ स्टंप पर फुलटॉस गेंद, सीधे बल्ले से हवाई प्रहार,टाइमिंग काफ़ी अच्छा लेकिन एलिवेशन नहीं मिला और लांग ऑफ़ पर श्रेयस का शानदार कैच
काफ़ी ख़राब लाइन, बिल्कुल सही नसीहत, पैर की लाइन में लेंथ गेंद, आड़े बल्ले से लांग लेग की दिशा में हवाई प्रहार, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद और गई सीमा रेखा के बाहर
स्टार्क राउंड द विकेट
बीट हुए कट्ज़ी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुल गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारने का प्रयास था लेकिन गेंद मुंबई में और बल्ला कोलकाता में था
कट्ज़ी के बल्ले पर चढ़ी गेंद, उड़न तश्तरी पर चढ़ कर उड़ी गेंद, दर्शकों के पास गई गेंद, शॉर्ट पिच गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, कमाल का प्रहार
धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में कट किया गया, लेकिन टाइमिंग काफ़ी ख़राब
एक्सट्रा रन दिया गया फिर से, डीप मिड विकेट से कीपर के पास थ्रो आया, वह पकड़ने से चूके, बैक अप कर रहे स्टार्क के हाथ से भी छिटकी गेंद
पैड पर लगी गेंद फिर से, अपील कर रहे हैं रसल, अंपायर ने नकारा, श्रेयस ने रिव्यू लिया, ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए आड़े बल्ले से लेग साइड में शॉट लगाने का प्रयास था, बॉल पैड पर लग कर फ़ाइन लेग सीमा रेखा के तरफ़ गई थी, कीपर ने गेंद को पकड़ा, तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद विकेट पर नहीं लगती, नॉट आउट
पैड पर लगी गेंद, अपील की जा रही है लेकिन अंपायर ने नकारा, काफ़ी ऊफर लगी थी गेंद, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की बैक ऑफ़ लेंथ, ऑन साइड में मोड़ने का प्रयास था
रसल का आख़िरी ओवर
कमाल का ओवर, धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, कट का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़, सिर्फ़ 6 रन आए इस ओवर से
फुल गेंद को काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया लेकिन सीधे एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास
स्टार्क दौड़ते हुए अपने बोलिंग रन अप पर जा रहे हैं। ताकि समय पर ओवर पूरा किया जा सके और सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त फ़ील्डर रखने की सजा न मिले
फिर से विकेट की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल किया गया डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद विकेट की लाइन में, पुल करने का प्रयास लेकिन गेंद उतनी नहीं उछली, जितना उछलना चाहिए था, शरीर पर लगी गेंद
एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा, इस बीच दो रन ले लिए गए
विकेट की लाइन में लेंथ गेंद, बल्ले का फेस खोल कर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में पुश किया गया
स्टार्क का तीसरा ओवर, राउंड द विकेट
लांग ऑफ़ की दिशा में फुल गेंद को ड्राइव किया गया
एक्सट्रा रन मिलेंगे, बोलर्ड एंड पर थ्रो किया गया था, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑन साइड में मोड़ने का प्रयास था लेकिन लीडिंग एज़ लग कर कुछ देर के लिए हवा में थी गेंद, कवर के फ़ील्डर के काफ़ी आगे गिरी, इस बीच रन लेने का प्रयास किया तो श्रेयस ने बोलर्स एंड पर निशाना साधने का प्रयास किया था
फुलर लेंथ गेंद को आराम से मिड विकेट की दिशा में खेला गया
कट्ज़ी नए बल्लेबाज़
ओवर 19 • MI 145/10