मैच (24)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (1)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
GSL (2)
MLC (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
ख़बरें

अभिषेक नायर : सकारात्मक सोच वाले खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर

KKR के सहायक कोच ने कहा कि अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में चुनौतियों का डटकर सामना किया है

श्रेयस अय्यर के लिए बीता कुछ समय एक रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है। पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाकर उन्होंने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रेड बॉल क्रिकेट में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी उनके हाथों से चला गया और आगामी टी20 विश्व कप के लिए चयनित दल के लिए उनके नाम की चर्चा तक नहीं हुई।
पिछला पूरा सीज़न चोट के चलते IPL से बाहर रहने के बाद उन्होंने इस सीज़न बतौर कप्तान वापसी की। 2022 और 2023 दोनों सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सातवें स्थान पर रही थी। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ शुक्रवार को होने वाले मुक़ाबले से पहले इस सीज़न अय्यर की कप्तानी में खेले गए कुल नौ मैचों में KKR ने छह में जीत हासिल की है और वह इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
अय्यर को घरेलू क्रिकेट के समय से जानने वाले KKR के सहायक कोच अभिषेक नायर बताते हैं कि उन्होंने (अय्यर ने) अपने सामने आई चुनौतियों का सकारात्मक सोच के साथ सामना किया है।
"वह उन लोगों में से हैं जो मानसिक तौर पर काफ़ी मज़बूत हैं। उनके अंदर किसी चीज़ के लिए शिकायत करने की आदत नहीं है। कुछ चीज़ें उनके नियंत्रण में नहीं है लेकिन फ़िटनेस एक ऐसी चीज़ है जिसे नियंत्रित करना उनके बस में है। हमारे मेडिकल स्टाफ़ ने उनके ऊपर काफ़ी मेहनत की है। रिजेक्ट होने के बावजूद उनकी सोच काफ़ी सकारात्मक है और उनका ध्यान वापसी करने पर है।"
अय्यर ने IPL 2024 में बल्ले के साथ अगर बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है तो उनके प्रदर्शन को ख़राब प्रदर्शन की श्रेणी में भी नहीं रखा जा सकता। KKR के लिए वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इस सीज़न अय्यर ने 137.15 के स्ट्राइक रेट से अब तक 251 रन बनाए हैं।
"भले ही वह IPL खेल रहे हों या भारत के लिए, वह हमेशा रन बनाने की ही सोचते हैं। ऐसा नहीं है कि वह उनके साथ हुए इन घटनाक्रमों से प्रभावित नहीं हुए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इन सबको हैंडल किया है वो तारीफ़ के काबिल है।"
गुरुवार को नेट्स में अय्यर ने जमकर पसीना बहाया। आंद्रे रसल के साथ उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास किया। अय्यर टी20 विश्व कप दल की रिज़र्व सूची में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन उनके सामने सबसे नई चुनौती MI को उस वेन्यू पर हराना है, जहां उनकी टीम को पिछले 12 वर्षों से जीत का इंतज़ार है।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं