MI vs KKR, preview : क्या रोहित को रोकने में क़ामयाब होंगे नारायण?
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र
निखिल शर्मा
02-May-2024
सुनील नारायण के सामने फंसते नज़र आते हैं रोहित शर्मा • BCCI
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) जब शुक्रवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करने उतरेगी तो उनके सामने पिछले मैच का परिणाम दिमाग़ में चल रहा होगा, जहां इस मैदान पर वह पिछले सातों मैच हारी है, लेकिन उनके पास सुनील नारायण के तौर पर एक तुरुप का इक्का है जो पासा पलट सकता है। तो चलिए इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
MI के सामने नहीं चलती KKR की
IPL इतिहास में किसी भी टीम का MI से अधिक किसी टीम के ख़िलाफ़ जीत प्रतिशत नहीं है। MI का KKR के ख़िलाफ़ 71.08 जीत प्रतिशत है जो सबसे अधिक है। KKR जब भी वानखेड़े आती है तो उनके लिए चीज़ें ख़राब हो जाती है। उन्होंने 10 बार वानखेड़े में MI का सामना किया है और केवल एक ही बार जीते हैं। यह जीत उनको 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में मिली थी। तब से अब तक वे यहां पर सात मैच खेले हैं और सभी हारे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इतिहास दोहराता है या KKR मैच जीतकर मेज़बान टीम को प्लेऑफ़ के सपने और दूर करती है।
रोहित के सामने नारायण की चुनौती?
रोहित शर्मा ने वानखेड़े में पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ शतक लगाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन उनकी वापसी पर नारायण की नज़रें होंगी, जो उन्हें जल्दी पवेलियन भेजना चाहेंगे। सभी टी20 में मिलाकर नारायण ने रोहित को नौ बार आउट किया है और उनकी औसत 20.7, स्ट्राइक रेट 109 का है। केवल एक संयोजन (पोलार्ड-ब्रावो, 10) के नारायण से अधिक रोहित के विकेट हैं। पिछले कुछ सीज़न से रोहित का वानखेडे़ में रिकॉर्ड भी उनकी ओर जाता है, जहां पर उन्होंने पेस गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 67 तो स्पिन के ख़िलाफ़ 16 की औसत से रन बनाए हैं। हर्षित राणा के एक मैच के लिए लगे प्रतिबंध के बाद नारायण पावरप्ले में रोहित का विकेट लेने की ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं।
बुमराह के ओवरों का सिरदर्द?
यह छुपा हुआ नहीं है कि जसप्रीत बुमराह ने इस बार मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी दल की कमान अपने सिर ले रखी है, जहां पर उन्होंने 6.40 रन प्रति ओवर दिए हैं, तो अन्य तेज़ गेंदबाज़ों ने 11.35 के रन रेट से रन लुटाए हैं। यही वजह रही है कि हार्दिक पंड्या को उन्हें इस्तेमाल करने में परेशानी हुई है। पहले छह मैचों में पांच बार बुमराह ने पावरप्ले में बस एक ओवर किया है। अन्य चार में उन्होंने दो पावरप्ले ओवर किए हैं। इससे MI को बहुत कम लचीलापन मिलना चाहिए। उन्हें अपने मुख्य गेंदबाज़ को बीच में वापस आने की आवश्यकता होती है। बुमराह का करियर और IPL सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में KKR के ख़िलाफ़ ही आया था जहां पर उन्होंने 10 रन देकर पांच विकेट लिए थे। MI उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
क्या KKR को मिला क्रिस लिन का विकल्प
क्रिस लिन ने काफ़ी समय तक KKR के शीर्ष क्रम की कमान संभाली थी लेकिन 2019 से वह इस जगह को भरने के लिए कई खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुके थे हालांकि अब जाकर फ़िल सॉल्ट के तौर पर उन्हें एक अच्छा विकल्प मिल गया है। सॉल्ट KKR के शीर्ष क्रम में लिन वाला काम ही करते हैं, जहां वह पावरप्ले में और पेस के ख़िलाफ़ रन बनाते हैं। सॉल्ट का पावरप्ले में 63 के क़रीब औसत है और 2017 से 2019 के बीच लिन का 40 की औसत रही थी। सॉल्ट की पेस के ख़िलाफ़ 56 की औसत है, जो लिन से मेल खाता है। IPL सीज़न में एक इंग्लैंड के बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं और सीज़न ख़त्म होते-होते वह दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। बटलर का 2022 का एक सीज़न का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26