आंकड़े झूठ नहीं बोलते :आशुतोष और शशांक की जोड़ी से GT को बचकर रहना होगा
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच से जुड़े कुछ ज़रूरी आंकड़े
राजन राज
20-Apr-2024
IPL 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ़ चार ही मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। अगर मुल्लांपुर स्टेडियम की बात करें तो यहां भी मामला दो-दो का है। मतलब यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने दो और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। आइए इस मैच से जुड़े कुछ मज़ेदार आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
राशिद की फिरकी से बच कर रहना है
राशिद ख़ान की फिरकी सालों से बल्लेबाज़ों को परेशान करते आई है। इस फ़ेहरिस्त में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और राइली रुसो का भी नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ी टी20 में चार-चार बार राशिद का शिकार बने हैं। इसके अलावा लियम लिविंगस्टन भी टी20 में चार बार राशिद के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। राशिद के ख़िलाफ़ शिखर और रुसो का स्ट्राइक रेट भी 100 से कम है।
रबाडा फिर से कर सकते हैं कमाल
GT की टीम में तीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें कगिसो रबाडा ने अच्छा-ख़ासा परेशान किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऋद्धिमान साहा का नाम है, जो टी20 में चार बार रबाडा का शिकार बने हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया भी छह पारियों में तीन बार रबाडा के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। वहीं GT के कप्तान शुभमन गिल ने रबाडा की 52 गेंदों का सामना करते हुए कुल 69 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।
पावरप्ले में पावर नहीं दिखा पा रहे हैं PBKS के बल्लेबाज़
इस सीज़न में पंजाब की टीम का पावरप्ले में प्रदर्शन काफ़ी लचर रहा है। औसत और रन रेट के मामले में वह सभी टीमों की लिस्ट में सबसे अंतिम पायदान पर हैं। इस सीज़न PBKS ने पावरप्ले में सिर्फ़ 24.6 की औसत और 7.61 के रन रेट से रन बनाए हैं। 2022 में PBKS की लिस्ट पहले स्थान पर थी और उन्होंने 9.20 की रन रेट और 36.8 की औसत से रन बनाए थे। उनकी टीम को उसी फ़ॉर्म की तलाश करनी होगी।
आशुतोष और शशांक सर का नाम तो सुना ही होगा आपने ?
अनकैप्ड बल्लेबाज़ों की लिस्ट में इस बार आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने कमाल कर दिया है। दोनों बल्लेबाज़ों ने अब तक कुल 293 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 167 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से रन बना रहे हैं। पंजाब के बाक़ी बल्लेबाज़ों ने इस सीज़न कुल 820 रन बनाए हैं, वहीं इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 343 रनों का योगदान दिया है। सिर्फ़ यहीं नहीं, कम से कम 150 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में स्ट्राइक रेट के मामले में 205 के स्ट्राइक रेट के साथ आशुतोष, दिनेश कार्तिक के साथ पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में 180 के स्ट्राइक रेट के साथ शशांक आठवें स्थान पर हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं