रिपोर्ट : साई की स्पिन और तेवतिया की फ़ीनिश ने GT को दिलाए दो अंक
GT ने PBKS को तीन विकेट से हराकर पिछली हार का लिया बदला
निखिल शर्मा
21-Apr-2024
पंजाब किंग्स (PBKS) ने जब मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया तो ऐसा लगा मेज़बान टीम होने की वजह से वह इस मैदान की परिस्थिति को अच्छे से समझी है। उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के टैंपलेट से ही पावरप्ले में बल्लेबाज़ी करनी चाही, लेकिन जैसे ही गुजरात जायंट्स (GT) के स्पिनर आए PBKS के बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई और पूरी टीम 142 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में GT के लिए भी मध्य ओवरों में चीज़ें पलट गई थी लेकिन अंत में राहुल तेवतिया हमेशा की तरह पालनहार बने और 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के मुख्य नायक GT के दो खिलाड़ी रहे। पहले बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर जिन्होंने गेंदबाज़ी में कमाल का प्रदर्शन किया और PBKS के बल्लेबाज़ों को उबरने का मौक़ा नहीं दिया। पिच पर गेंद टर्न हो रही थी और मध्य क्रम में मेज़बान टीम का एक भी बायें हाथ का बल्लेबाज़ नहीं था। साई ने अपने ओवरों में दबाव बनाया जिसका फल उन्हें चार विकेटों के साथ मिला। दूसरी ओर लियम लिविंगस्टन और सैम करन अहम समय पर विकेट लेकर GT की मुश्किलें बढ़ा चुके थे। अब क्रीज़ पर तेवतिया थे जिन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी GT को ना केवल मुश्किल से उबारा बल्कि 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट मुख्य रूप से GT के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी कही जा सकती है। उन्होंने तीन स्पिनरों के साथ जाने का अहम फ़ैसला लिया और उसमें से दो स्पिनर राशिद ख़ान और नूर अहमद बल्लेबाज़ों को दबाव में लाकर 1-1 विकेट निकाल चुके थे। मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ों के सामने मुश्किल यह थी कि वह कमजोर शिकार किसे ढूंढे। उन्होंने साई किशोर पर प्रहार करने के निर्णय लिए लेकिन साई ने अपनी लाइन और लेंथ में ही बदलाव नहीं किया बल्कि गति में भी लगातार बदलाव किए।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच को जीतकर GT अंक तालिका में आठ मैच में चार मैच जीतकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर PBKS के लिए स्थिति और बिगड़ गई है क्योंकि अब उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने लगभग हर मैच जीतने होंगे।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26