लेग स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को फाइन लेग की ओर मोड़ा और चौके के साथ गुजरात को जीत दिलाई
PBKS vs GT, 37th Match at Mohali, आईपीएल, Apr 21 2024 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी निखिल को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि
शुभमन गिल: जल्दी खत्म करना पसंद करता लेकिन दो प्वाइंट हासिल करना सबसे अहम था। मैदान में होने पर मैं केवल बल्लेबाज़ के रूप में खेलना चाहता हूं और कप्तानी के बारे में नहीं सोचता। लिविंगस्टन मुझे जल्दबाजी में डालना चाहते थे।
साई किशोर, प्लेयर ऑफ द मैच: कुछ समय के बाद खेलते हुए लुत्फ ले रहा था और अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था। टीम के लिए 120 प्रतिशत देना चाहता हूं। परिणाम की चिंता किए बिना बिना भय के टीम के लिए खेलना है। गति में मिश्रण ही सबसे बड़ा हथियार था। राशिद और नूर ने सुंदर गेंदबाज़ी की।
सैम करन: गेंदबाज़ी में हमने शानदार काम किया और टीम ने जो लड़ाई दिखाई वह अदभुत थी। उनके पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं और साई किशोर ने गजब की गेंदबाज़ी की। मुझे लगा था कि हम एक सही स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल कर ली। 160-165 का स्कोर हासिल करना कठिन होता। हमने जैसी गेंदबाज़ी की थी उससे ख़ुद को मौक़ा दिया था।
11:07 PM: गुजरात ने सीज़न की चौथी जीत हासिल कर ली है तो वहीं पंजाब के हिस्से में एक और हार आई है। किशोर, नूर और राशिद ने सात विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी थी। बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर लिविंगस्टन ने दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया। हालांकि, तेवतिया ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
साई किशोर आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में
एक और विकेट मिला है हर्षल को, फुलटॉस लेग स्टंप की लाइन में, फ्लिक करने गए थे और मिडविकेट की ओर खेल बैठे, रूसो ने डाइव लगाते हुए नीचा कैच पकड़ा और राशिद को वापस जाना होगा
लेग स्टंप की लाइन में फुलटॉस, फ्लिक कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में, स्कोर बराबर हो चुके हैं
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ के पास
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, मिडऑफ के ऊपर से खेलने के प्रयास में पूरी तरह बीट हुए
फुलटॉस लेग स्टंप की लाइन में, मिडविकेट की ओर मोड़ दिया
राशिद आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में
क्लीन बोल्ड कर दिया है हर्षल ने शाहरुख़ को, गजब की यॉर्कर थी, उंगलियां भी फेर दी थी गेंद पर, गिरने के बाद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप में घुस गई, शाहरुख़ के पास इस गेंद को समझने का अधिक समय भी नहीं था, शायद अब बहुत देर हो चुकी है पंजाब के लिए
अब जीत के लिए केवल पांच रन की जरूरत
आखिरी गेंद पर भी चौका मिलेगा, बैक ऑफ लेंथ पांचवें स्टंप की लाइन में, कट के लिए और बल्ले का किनारा लेकर गेंद निकल गई कीपर के बांयी ओर से चौके के लिए
तेवतिया ने अपने ही अंदाज में हासिल किया एक और चौका, कूदकर आगे निकले और गुड लेंथ गेंद को बल्ले के नीचे लिया, गेंदबाज के दांयी ओर से सीधे निकाला गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर
लेग स्टंप पर यॉर्कर, मिडऑन की ओर खेला
अदभुत शॉट लगाया है शाहरुख़ ने, गुड लेंथ स्टंप लाइन में, पीछे हटकर जगह बनाई और मिडऑफ के ऊपर से मारा, लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर आधा दर्जन रन मिलेंगे
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के क़रीब, कट के लिए गए थे लेकिन अंदरुनी किनारा लेग स्क्वायर लेग की ओर गई गेंद
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया और कवर के दांयी ओर से जगह भी हासिल कर ली, डीप कवर बाउंड्री के बाहर गई गेंद
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कट किया डीप प्वाइंट के पास
फाइन लेग की दिशा में एक और चौका, शॉर्ट गेंद लेग स्टंप की लाइन में, पिछले पैर को जमीन पर टिकाया और पुल कर दिया चौके के लिए
लेग स्टंप पर फुलर गेंद, हल्के हाथों से मिडविकेट की ओर धकेला और दो रन चुरा लिए
इस बार रिवर्स स्वीप पर चौका हासिल कर लिया, लेग और मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद, शॉर्ट थर्ड और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से निकाला गेंद को बाउंड्री के लिए
फुलर गेंद लेग और मिडिल स्टंप की लाइन में, डीप मिडविकेट के पास खेला
गुड लेंथ लेग और मिडिल स्टंप की लाइन में, रिवर्स स्वीप लगाने गए थे पूरी तरह गेंद को मिस कर गए, मैदानी अंपायर ने तेवतिया को नॉट आउट करार दिया था पंजाब ने पगबाधा के लिए रिव्यू लिया था, जो बेकार जाएगा
24 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है गुजरात को
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, जोर से बल्ला चलाया और बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्डमैन के पास
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 21 April 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 18.6 ov) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 13.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • GT 146/7
GT की 3 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी