मैच (16)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
रिपोर्ट

रिपोर्ट : PBKS पर रोमांचक जीत के बाद शीर्ष पर और मज़बूत हुई RR

मुल्‍लांपुर में हुए रोमांचक मुक़ाबले में RR ने मेज़बान टीम को तीन विकेट से हराया

शिमरन हेटमायर ने 10 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर दिलाई जीत  •  Associated Press

शिमरन हेटमायर ने 10 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेलकर दिलाई जीत  •  Associated Press

IPL 2024 के इस मैच को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नीरस होना मुश्किल है। क्‍लाइमेक्‍स तक यह मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) की ओर मुड़ा हुआ था, लेकिन पहले रबाडा और बाद में अर्शदीप ने बेहतरीन स्‍पेल डालकर पंजाब किंग्‍स (PBKS) की वापसी करा ही दी थी, लेकिन अंत समय में शिमरन हेटमायर ने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी।

कौन रहे मैच के मुख्‍़य नायक?

यह मैच 35 ओवर तक नीरस नज़र आ रहा था लेकिन अचानक से यह लगातार दोनों टीमों की ओर बार-बार मुड़ने लगा। अंत तक नहीं पता था कि इस मैच को कौन सी टीम जीत जाएगी। हालांकि इस मैच के तीन हीरो कहे जा सकते हैं। RR के लिए गेंदबाज़ी में आवेश ख़ान और केशव महाराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। आवेश की बात करें तो उन्‍होंने अथर्व तायडे के बाद जितेश शर्मा का अहम विकेट लिया जो सेट होकर रन बनाने की ओर देखने लगे थे। इसके अलावा केशव ने लय से दूर जॉनी बेयरस्‍टो को आउट किया तो कप्‍तान सैम करन को भी पवेलियन की राह दिखाई। तीसरे हीरो इस मैच में शिमरन हेटमायर रहे, जो एक ऐसे समय पर आए जब टीम मुश्किल में आ गई थी। उन्‍होंने 10 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली और अकेले दम पर ही अपनी टीम को जीत दिला गए।

मैच का टर्निंग प्‍वाइंट क्‍या रहा?

मैच का टर्निंग प्‍वाइंट रहा केशव और आवेश के स्‍पेल। अन्‍य गेंदबाज़ों के सामने PBKS के बल्‍लेबाज़ खुलकर रन नहीं बना पा रहे थे। पांच गेंदबाज़ों में बल्‍लेबाज़ों ने सोचा कि केशव पर ही रन बनाने का मौक़ा है, लेकिन वही एक एक्‍स फ़ैक्‍टर साबित हो गए। उन्‍होंने बल्‍लेबाज़ों को खुलकर रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया और यहीं से मैच PBKS के हाथों से फ‍िसलने लगा था। बाक़ी आवेश ने ज‍ितेश का एक ऐसा विकेट लिया जो अगर नहीं मिलता तो टीम का स्‍कोर कहीं आगे बढ़ सकता था।

इस मैच का तात्‍पर्य क्‍या है?

इस मैच का तात्‍पर्य यह है कि RR की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। हां आज उनकी टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्‍होंने एक ऐसे बल्‍लेबाज़ तनुष कोटियान को ओपनिंग पर भेज दिया जिसने अपने टी20 करियर में कभी ओपनिंग नहीं की थी। यह फ़ैसला उनके लिए मुसीबत की जड़ बन सकता था। उम्‍मीद है RR ऐसी ग़लती दोबारा नहीं दोहराएगी। दूसरी ओर PBKS का सफ़र इस बार भी मुश्किल चल रहा है। वे छह मैचों में केवल दो जीत के बाद अब आठवें स्‍थान पर पहुंच चुके हैं। PBKS की टीम में भी कप्‍तान शिखर धवन मैच का हिस्‍सा नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने फ़ॉर्म में चल रहे आशुतोष शर्मा को बाहर बैठाने का अज़ीब फ़ैसला लिया। जब टीम बिखरी तो उन्‍हें इम्‍पैक्‍ट खिलाड़ी के तौर पर उनको लाना पड़ा।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
PBKSRR
100%50%100%PBKS पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 152/7

RR की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RR981160.694
KKR963121.096
CSK954100.810
SRH954100.075
LSG954100.059
DC115610-0.442
GT10468-1.113
PBKS9366-0.187
MI9366-0.261
RCB10376-0.415