मैच (17)
आईपीएल (2)
ENG v PAK (W) (1)
T20I Tri-Series (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CE Cup (3)

SRH vs PBKS, 23rd Match at Mohali, आईपीएल, Apr 09 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
PBKS
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2026 रन
PBKS: 180/6CRR: 9.00 
शशांक सिंह46 (25b 6x4 1x6)
आशुतोष शर्मा33 (15b 3x4 2x6)
जयदेव उनादकट 4-0-49-1
थंगारसु नटराजन 4-0-33-1

इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

आज के मैच में 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलने वाले नीतिश कुमार रेड्डी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पैट कमिंस : यह कमाल का मैच था। हमारी टीम काफ़ी बढ़िया खेल दिखाया। उनकी टीम ने शुरुआत में काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। हालांकि इस तरह की मैच में आक्रमकता के साथ खेलना काफ़ी ज़रूरी है। 182 रनों तक पहुंचने के लिए और इस डिफेंड करने के लिए काफ़ी अच्छा प्रधर्शन किया। इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम के कारण बल्लेबाज़ी क्रम को काफ़ी गहराई मिलती है और इसी कारण से हम सकारात्मक रहने का प्रयास कर रहे थे। अगर आप सिर्फ़ 15-160 तक पहुंचने का प्रयास करोगे तो ऐसे में भी आपको 10 में से 9 मैच गंवाना पड़ेगा।

नितीश किमार रेड्डी को प्लेयर ऑफ़ दे मैच दिया गया है। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह पारी हमारी टीम के लिए और मेरे लिए काफ़ी बड़ी है। मुझे लगातार बोला जा रहा था कि ख़ुद पर भरोसा करना काफ़ी ज़रूरी है। मुझे पता था कि तेज़ गेंदबाज़ काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इसी कारण से मैंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ आक्रामक होने का फ़ैसला किया था। मैं अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहता हूं।

शिखर धवन : आज शशांक और आशुतोष ने फिर से काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने ऐसे स्कोर पर रोका था, जिसे प्राप्त किया जा सकता था। हालांकि हमने पावरप्ले के दौरान पर्याप्त रन नहीं बनाए और वहीं से हम मैच में पीछे चले गए। अंतिम गेंद पर हमने मिस फ़ील्ड के कारण छह रन दिए थे, जो हमें महंगा पड़ा। साथ ही हम गेंदबाज़ी के दौरान 10-15 रन कम दे सकते थे।

11.19 pm शशांक और आशुतोष ने एक बार फिर से मैच में वह रोमांच ला दिया था, जहां से उम्मीद हर किरण धूमिल होने लगी थी। इस जोड़ी ने पंजाब की बैटिंग लाइन अप में कभी हार न मानने वाली एक सकारात्मक सोच को लाने का प्रयास किया है। हालांकि SRH की टीम ने भी इस मैच में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में वह चार विकेट जल्दी गंवाने के बाद बैकफ़ुट पर थे। हालांकि वहां से उन्होंने बढ़िया वापसी की। साथ ही पावरप्ले में उनके गेंदबाज़ों ने काफ़ी कम रन दिए।

19.6
6
उनादकट, शशांक को, छह रन

सिर्फ़ दो रनों से हारी है पंजाब की टीम, 29 चाहिए थे लेकिन 27 आए... SRH ने जीता मैच, शशांक और आशुतोष ने जीता दिल, अंतिम गेंद को लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर भेजा शशांक ने, फुलर लेंथ गेंद थी, सीधे बल्ले से प्रहार किया गया

19.5
1
उनादकट, आशुतोष को, 1 रन

हवा में गई गेंद, लेकिन कैच टपका दिया गया डीप मिड विकेट के फ़ील्डर ने, हालांकि मैच अब SRH के पक्ष में, लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से मारा गया था

अमित त्रिवेदी का गाना याद आ रहा है - जियरा धाक-धुक हाए

19.5
1w
उनादकट, आशुतोष को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दिया गया, क़रीबी मामला था यह... यह मैच कहां जा रहा है पता नहीं

19.4
2
उनादकट, आशुतोष को, 2 रन

पुल किया गया, हवा में गेंद लेकिन डीप मिड विकेट फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी, धीमी शॉर्ट गेंद को पुल किया गया था, काफ़ी तेज़ी से भाग कर दो रन ले लिया गया

19.3
2
उनादकट, आशुतोष को, 2 रन

इस बार पुल किया गया धीमी गेंद को, फ़ील्डर ने डीप मिड विकेट पर आगे आकर गेंद को पकड़ा, तेज़ी से दो रन ले लिए गए

19.2
6
उनादकट, आशुतोष को, छह रन

व्हाट अज़ हैपनिंग गाइज़, फिर से हाथ पर लग कर गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई है, स्लॉट में गेंद थी, सीधे बल्ले से हवाई शॉट, लांग ऑफ़ पर ऊपर की तरफ़ जंप किया गया, हाथ में लग सीमा रखा के बाहर गई गेंद

19.2
1w
उनादकट, आशुतोष को, 1 वाइड

फिर से वाइड गेंद, उनादकट भाई.... रणजी वाले फ़ॉर्म में आइए... ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद धीमी गति से

19.2
1w
उनादकट, आशुतोष को, 1 वाइड

वाइड आ गया, गेम ऑन है, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुल गेंद

19.1
6
उनादकट, आशुतोष को, छह रन

ओ भाई साहब, कमाल का एफ़र्ट डीप मिड विकेट पर नीतिश का लेकिन सिक्सर मिला, ऊफर की तरफ़ जंप कर के पहले गेंद को लपका गया लेकिन हाथ में आने के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई, शॉर्ट गेंद पर कमाल का पुल शॉट

अंतिम ओवर में 29 चाहिए, समथिंग लाइक रिंकू सिंह करना होगा... उनादकट के हाथ में गेंद

ओवर समाप्त 1910 रन
PBKS: 154/6CRR: 8.10 RRR: 29.00 • 6b में 29 रन की ज़रूरत
शशांक सिंह40 (24b 6x4)
आशुतोष शर्मा16 (10b 3x4)
थंगारसु नटराजन 4-0-33-1
पैट कमिंस 4-0-22-1
18.6
नटराजन, शशांक को, कोई रन नहीं

डॉट बॉल के साथ ओवर की समाप्ति, कमाल की यॉर्कर गेंद, ऑफ़ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन सफल नहीं हुए शशांक

18.5
4
नटराजन, शशांक को, चार रन

फ़ाइन लेग का फ़ील्डर ऊपर था और शशांक का यह स्कूप सुपर था.... ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की फुल गेंद को स्कूप किया गया, चौके के लिए गई गेंद, इस मैच में कोई और कहानी बाक़ी है क्या

18.4
1
नटराजन, आशुतोष को, 1 रन

वाइड यॉर्कर फिर से, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में बल्ले का फेस खोल कर खेला गया

18.3
नटराजन, आशुतोष को, कोई रन नहीं

नटराजन की बढ़िया वापसी, यॉर्कर गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया

18.2
4
नटराजन, आशुतोष को, चार रन

ओ भाई साहब, ये क्या शॉट है... कमाल है, धमाल, बेमिसाल है यह खिलाड़ी, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद को शफ़ल करते हुए डीप मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, कमाल का कनेक्शन, गेंद सीधे सीमा रेखा के पास गई

18.1
1
नटराजन, शशांक को, 1 रन

वाइड यॉर्कर गेंद को ऑफ़ साइड में ड्राइव किया गया

अंतिम दो ओवर में 39 रन चाहिए। नटराजन अन्ना को गेंद थमाई जा रही है। कमिंस ने उन्हें काफ़ी समझाया है

ओवर समाप्त 1811 रन
PBKS: 144/6CRR: 8.00 RRR: 19.50 • 12b में 39 रन की ज़रूरत
आशुतोष शर्मा11 (7b 2x4)
शशांक सिंह35 (21b 5x4)
पैट कमिंस 4-0-22-1
भुवनेश्वर कुमार 4-1-32-2
17.6
कमिंस, आशुतोष को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को सीधे मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के पास खेला गया, बढ़िया टाइमिंग लेकिन प्लेसमेंट सही नहीं

17.5
1
कमिंस, शशांक को, 1 रन

फिर से पुल किया गया लेकिन काफ़ी कनेक्शन सही नहीं, लांग ऑन के फ़ील्डर के पास एक टप्पे के बाद गई गेंद

17.4
1
कमिंस, आशुतोष को, 1 रन

शरीर की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद धीमी गति से, पुल का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से चढ़ी नहीं गेंद

17.3
4
कमिंस, आशुतोष को, चार रन

धीमी शॉर्ट पिच गेंद को कीपर के ऊपर से अपर कट किया गया, पिछली गेंद पर ताक़त और इस गेंद पर नज़ाकत देखने को मिली है, कमाल का शॉट

17.2
4
कमिंस, आशुतोष को, चार रन

आशुतोष भाई के बल्ले से गोली निकली है, रूम बना कर लेंथ गेंद को डीप कवर के फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ से ड्राइव किया गया, कुछ देर के लिए मैदान पर सिर्फ़ गेंद हिल रही थी

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
SRHPBKS
100%50%100%SRH पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 180/6

SRH की 2 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318