RRvsPBKS, report - सैम करन ने ख़राब किया RR का गणित
राजस्थान रॉयल्स के लिए अब अगला मुक़ाबला जीतना बेहद अहम हुआ
निखिल शर्मा
15-May-2024
राजस्थान रॉयल्स (RR) जब बुधवार को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ उतरी थी तो उनको इस मैदान और परिस्थति के बारे में बेशक विरोधी टीम से अधिक ज्ञान होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के संजू सैमसन के फ़ैसल ने इसको और मज़बूती प्रदान कर दी, लेकिन यह एक धीमी विकेट निकली 144 रनों का बचाव करना यहां पर मुश्किल हो सकता था। यह दूसरी पारी के दूसरे हाफ़ में दिखा भी जहां सैम करन एक ऑलराउंड प्रदर्शन करके विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ा गए।
कौन रहे मैच के हीरो
इस मैच में मुख्य हीरो पूरी तरह से पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को बोल्ड करके अपनी टीम का पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ध्रुव जुरेल को भी पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी में इस बार अहम काम किया जहां पर उन्होंने 41 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा
मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात की जाए तो यह कहीं ना कहीं अपने घरेलू मैदान पर RR की अपनी पिच और परिस्थति की पहचान नहीं करना रहा है। गुवाहाटी में बाद में ओस आएगी या नहीं यह बड़ा सवाल था, लेकिन राजस्थान राॅयल्स यहां पर पिछले चार मैच जीत चुकी थी। हालांकि बाद में ओस आई और गेंद ने हरक़त करना बंद कर दिया था, जिसके बाद करन को अन्य साथी बल्लेबाज़ों से मदद मिली और वह टीम को जीत तो दिला गए लेकिन RR की दिक्कत बढ़ा गए।
क्या रहा इस मैच का तात्पर्य
इस मैच का तात्पर्य यह है कि RR के लिए KKR के ख़िलाफ़ अगला मुक़ाबला करो या मरो का मैच हो गया है, जहां पर KKR तो शीर्ष पर काबिज है लेकिन अब RR को SRH के बुरे प्रदर्शन की कामना करनी होगी। एक और अहम बात है कि इस सीज़न केवल KKR, RR और PBKS ही घर के बाहर चार मैच जीतने में क़ामयाब हुई हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26