पंजाब किंग्स के नाम जीत हुई है, बैक ऑफ लेंथ गेंद को फाइन लेग पर खेलकर रन पूरा किया
RR vs PBKS, 65वां मैच at Guwahati, आईपीएल, May 15 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही। शुभ रात्रि।
आपने अगर इस मैच की कवरेज को मिस कर दिया तो इस मैच की रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं
कप्तान करन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि आज उनकी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाज़ी के दौरान जॉनी ने बताया कि विकट पर गेंद ज़रा रुक कर आ रही है। जितेश ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले। कुल मिलाकर यह एक टीम एफर्ट था। उन्होंने कहा कि इस सीज़न शशांक और आशुतोष पंजाब के लिए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि इस सीज़न उन्होंने अपने खेल और कप्तानी का काफ़ी आनंद उठाया है। अर्शदीप और हर्षल के प्रदर्शन की भी तारीफ़ की।
संजू सैमसन : हर्षल ने कहा था कि हमने दस पंद्रह रन कम बनाए हैं। इस टीम में काफ़ी मैच विनर हैं और सभी काफ़ी योगदान है। हमें पता था कि मैच आगे चलकर धीमी खेलेगी इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अच्छा होता कि अगर हमारे पास एक अतिरिक्त गेंदबाज़ी विकल्प होता। हालांकि हमारे पास मौजूद सभी पांच गेंदबाज़ क्वालिटी गेंदबाज़ हैं।
11.36 pm : एक समय लग रहा था कि पंजाब हायद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए लेकिन करन ने मोर्चा संभाला और पंजाब को जीत दिला कर ही माने।
स्कोर बराबर कर दिया है, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी और उसे पुल कर दिया, वाइड लॉन्ग वन के ऊपर से जड़ दिया गेंद को स्टैंड्स में
यॉर्कर गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
इस बार वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा है करन ने, शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी और उसे पुल किया और बटोर लिए आधे दर्जन रन
बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर ऑफ़ साइड में लुढ़की
स्टैंड्स में पहुंचाया है गेंद को, शॉर्ट पिच गेंद से चकित करने का प्रयास था लेकिन करन ने उसे स्क्वायर लेग ऊपर से पुल कर दिया
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ़ की ओर खेला
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को ऑन साइड में खेला
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन की ओर लेकिन इसके साथ ही अर्धशतक भी पूरा हुआ
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलते ही दौड़ पड़े
ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और उसे शरीर से दूर डीप एक्स्ट्रा कवर पर खेला
राजस्थान के डेथ स्पेशलिस्ट आए हैं आक्रमण पर, ओवर द विकेट
शॉर्ट पिच गेंद से चौंकाने का प्रयास था लेकिन आशुतोष ने गेंद को विकेटों के पीछे भेज दिया और बटोर लिया चौका
आवेश के ऊपर से गई गेंद, हवा में सिर्फ गेंद ही नहीं जान भी हलक में थी पंजाब की, लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे लेग साइड में खेलना चाहते थे लेकिन लीडिंग एज लेकर गेंद उठ गई मिड ऑफ की ओर
ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर थर्ड की ओर
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर फुलर गेंद को मिड ऑफ पर खेलते ही भाग पड़े
ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला ऑफ़ साइड में, रन लेना चाहते थे आशुतोष लेकिन कप्तान ने मना किया
डायरेक्ट हिट होती तो मामला करीबी हो सकता था, ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को मिड विकेट की ओर खेलते ही भाग पड़े थे, यशस्वी ने थ्रो किया लेकिन गेंद क्रीज़ लाइन के पास से गई
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को स्टेप आउट करते हुए लेग साइड में खेला
ऑफ़ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में डिफेंड किया
समय हुआ है टाइम आउट का
सीधा लॉन्ग ऑन के हाथों में खेल बैठे, स्टेप आउट किया था गुड लेंथ गेंद पर, मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में थी गेंद लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर लॉन्ग ऑन पर खड़े पराग की ओर गई
ओवर 19 • PBKS 145/5
PBKS की 5 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी