कप्तान पंत का जीत वाला पंच, फुल ऑन ऑफ, गेंद की ओर गए और लांग ऑन व मिड विकेट के बीच से भेज दिया गेंद को ना सिर्फ बॉउंड्री बल्कि अपनी टीम को जीत की तरफ
CSK vs DC, दूसरा मैच at मुंबई, IPL, Apr 10 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
अब हम विदा लेते हैं। कल के मैच में फिर से मिलेंगे। हिंदी टेक्सट कॉमेंट्री का आज दूसरा ही दिन था लेकिन सोशल मीडिया और वेबसाइट पर आपके प्यार को देख कर अच्छा लग रहा है। फेसबुक और ट्वीटर पर हमें फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें।
शिखर धवन - मैं अपनी बल्लेबाज़ी को काफी इन्जॉय कर रहा था। इतने बड़े स्कोर को चेज करना आसान नहीं होता है लेकिन हमने अपने प्लान के तहत खेला। मैं अब भी गेंद को अपने शरीर के काफी नजदीक से खेल रहा हूं। गेंद थोड़ी रूक कर आ रही थी। पृथ्वी के साथ बैटिंग कर के काफी अच्छा लगा। वह लगातार अपने बैटिंग पर काफी मेहनत कर रहा है।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड शिखर धवन को दिया गया है।
ऋषभ पंत - हमारे गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में बढ़िया गेंदबज़ी का प्रदर्शन किया, खासकर आवेश ने। मेरे लिए पहले मैच में कप्तानी करने का अनुभव काफी अच्छा था। मैनें एमएस से काफी सीखा है। हम रन रेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे क्योंकि आईपीएल का पहला मैच है। शिखर और पृथ्वी ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की।
टॉस जीता:white_check_mark:
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) April 10, 2021
विनिंग रन मारे:white_check_mark:
मैच जीता:white_check_mark:
गुरु - 0, शिष्य - 1https://t.co/TSqX9xkhGa | #IPL2021 | #CSKvsDC pic.twitter.com/RNR1DfI8Db
पृथ्वी शॉ- हमने जो प्लान बनाया, उस पर अमल भी किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ड्रॉप होने के बाद मैं प्रवीण सर के पास गया, अपने बैटिंग पर चर्चा की और फिर घरेलू मैच खेले, जिसका मुझे फायदा हुआ। मुझे बहुत खुशी है कि मैं वापसी कर सका।ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ड्रॉप होने के बाद मैं प्रवीण सर के पास गया, अपने बैटिंग पर चर्चा की और फिर घरेलू मैच खेले, जिसका मुझे फायदा हुआ। मेरे बैटिंग में जो भी कमी है, मैं उस पर काम कर रहा हूं।
एमएस धोनी - हमें पता था कि ओस गेम में आएगा, उसी कारण से हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। हमने काफी ज्यादा बाउंड्री देने वाली गेंदबाजी की। मुझे आशा हेै कि हम आने वाले मैच में काफी बढ़िया करेंगे। आने वाले मैच में जीतने के लिए अगर आप पहली पारी में बैटिंग कर रहे हैं तो आपको 15-20 रन एक्सट्रा बनाने पड़ेंगे।
शिखर और पृ्थ्वी के शानदार पारियों ने इस मैच को चैन्नई सुपर किंग्स के लिए संभवानओं के दायरे से भी बाहर कर दिया। दूसरी पारी में ऐसा कभी लगा ही नहीं कि दिल्ली कैपिटल्स हारने के मूड में है। चैन्नई को अपने फील्डिंग पर ध्यान देना होगा। उन्होंने 2 हाफ चांस को विकेट में कनवर्ट नहीं किया। इस स्तर पर ऐसे कैच जरूर पकड़े जाने चाहिए। दिल्ली को अभी भी अपने गेंदबाजी पर काम करना होगा। आज ये साफ दिख गया कि वानखेड़े के पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो जाती और गेंद काफी आराम से बैट पर आने लगती है। खैर गब्बर के प्रहार और पृथ्वी के शानदार फॉर्म को देख कर कई विपक्षी दल ये तो समझ गए होंगे कि अगर दिल्ली को हराना है तो बेहतर तैयारियों के साथ उतरना होगा।
विपिन त्रिपाठी: "दिल्ली कैपिटल की पावर प्ले में की गई बॉलिंग इस मैच में अंतर पैदा की है।"- काफी सटीक
आउट, लेकिन अब काफी देर हो चुकी है, ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, स्लोअर भी था जो शार्दुल की ताकत है डेथ ओवर्स में, पुल किया लेकिन पूरी ताकत नहीं शॉट में, डीप मिड विकेट पर करन के हाथों लपके गए
सरप्राइज किया, स्लोअर फुलटॉस गेंद से, गेंद कमर के लाइन में ही थी, स्टॉयनिस को लगा ये नो गेंद होगी लेकिन अंपायर ने ना कहा
लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद, फ्लिक किया डीप फाइन लेग के बाहर
अंतिम गेंद को स्वीपर की ओर खेला, इस बार ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ की गेंद थी
क्रैक, फुल ऑन ऑफ, गेंद पर सिर्फ बल्ला नहीं बल्कि अपना पूरा ताकत लगा दिया, लांग ऑन की ओर गई गेंद
अंकुर शाह: "शिखर धवन का शतक बनने की प्रबल संभावना"- शायद अब अगली दफ़ा!
स्लोअर फुलटॉस, ऑफ स्टंप की लाइन में, डीप कवर की ओर पंच कर दिया
फुल ऑन लेग स्टंप, क्रीज के अंदर से ही गेंद को खेला लांग ऑन की ओर
ऑफ स्टंप की लाइन में शरीर की ओर आती हुई स्लोअर और फुल गेंद, खड़े-खड़े गेंद को वहीं रोक दिया और सिंगल के लिए दौड़ पड़ें
अभिमन्यु सिद्ध : "अब तक सिर्फ लाइव स्कोर देखते थे अब लाइव कमेंट्री भी पढ़ सकेंगे... क्रिकइंफो का दिल से धन्यवाद... "
ऑफ स्टंप से बाहर लगातर स्लोअर गेंद कर रहे हैं ब्रावो, इस बार शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से खेला लेकिन डीप में भी एक फील्डर था, सिर्फ सिंगल
फुल गेंद, ऑफ स्टंप पर, ड्राइव किया कवर की ओर, जहां ब्रावो ने गोता लगाते हुए गेंद को फील्ड किया
काफी शॉर्ट, बल्लेबाज के सिर से काफी ऊपर, अंपायर ने वाइड कहा
शॉर्ट एंड वाइड, प्वाइंट के ऊपर से करारा पंच किया, जाडेजा की डीप में अच्छी फील्डिंग लेकिन डाइव लगाते वक्त गेंद ने बॉउड्री रोप को छू दिया था
अचानक से शार्दुल फॉर्म में आ गए हैं, इस बार टेस्ट लेंथ की गेंदबाजी, ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ गेंद, पूरी तरह बीट हुए
विपिन त्रिपाठी: "लॉर्ड ठाकुर का कमाल मगर अब शायद कुछ देर हो गई है क्योंकि करेंट रन रेट अभी भी रिक्वायर्ड से काफी ज्यादा है।"
ठाकुर की वापसी और गब्बर पवेलियन में, यॉर्कर का प्रयास था, धवन पिछली गेंदों की तरह शफल करते हुए ऑफ स्टंप की लाइन में आए लेकिन इस बार गेंद मिडिल स्टंप पर थी और सीधे पैड पर लगी। धवन ने डीआरएस लेने का भी नहीं सोचा
दो चौका खाने के बाद दबाव में शार्दुल और ऑफ स्टंप से काफी बाहर वाइड
ऑफ स्टंप से बाहर लोअर फुलटॉस, शफल किया, गेंद की लाइन में आए और स्लॉग कर दिया स्क्वेयर लेग के ऊपर से
फुल ऑन ऑफ और खूबसूरत कवर ड्राइव, एक्स्ट्रा कवर पर खड़े ब्रावो भी गेंद को रोक नहीं पाए
फिलहाल अंपायर ने टाइम आउट की घोषणा कर दी है। दिल्ली आसान जीत की ओर बढ़ रही है। अंतिम के 4 ओवरों में सिर्फ 31 रन की जरूरत है और उसने सिर्फ एक विकेट खोया है।
अनिमेष: "शाबाश पृथ्वी शॉ। आपने अपना विजय हजारे ट्रॉफी का फॉर्म बरकरार रखा और आतिशी पारी खेली। दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अब पंत - धवन (दोनो खब्बू बल्लेबाज) जीत दिलाने के प्रयास में।"
लोअर फुलटॉस, ऑफ स्टंप की लाइन पर, सीधा और करारा ड्राइव किया लेकिन गेंद बोलर के बगल से गुजरती हुई दूसरी तरफ के स्टंप पर लगी, पंत का एक संभावित चौका रूका
ऑफ स्टंप से इस बार काफी बाहर, पंत ने इस बार गेंद को धोनी की ओर जाने दिया ताकि अतिरिक्त रन मिल सके
ओवर 19 • DC 190/3