मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

RCB vs SRH, 6th Match at चेन्‍नई, IPL, Apr 14 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 209 रन • 2 विकेट
SRH: 143/9CRR: 7.15 
भुवनेश्वर कुमार2 (2b)
थंगारसु नटराजन0 (0b)
हर्षल पटेल 4-0-25-2
मोहम्मद सिराज 4-1-25-2

इसी के साथ मैच प्रजेंटेशन समाप्त। हमें भी विदा दिजिए। कल के मैच में हम मिलेंगे दो युवा विकेटकीपर कप्तानों, ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुक़ाबले से ठीक पहले। तब तक के लिए शुभरात्रि।

ग्लेन मैक्सवेल, प्लेयर ऑफ दी मैच: मैच के दौरान विराट लगातार मुझसे बात कर रहे थे और अपने अनुभव शेयर कर रहे थे, जिससे मैं पारी के अंत तक खेलने में सफल रहा। यह मेरी चौथी आईपीएल टीम है और मुझे इस टीम में आकर काफी अच्छा लग रहा है। इस टीम ने मुझे नंबर चार पर एक विशेष रोल दिया है, जो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी निभाता हूं। इसलिए यह काम मेरे लिए अपेक्षाकृत अधिक आसान है।

विराट कोहली, कप्तान, आरसीबी: गेंदबाज़ी में हमारे पास अतिरिक्त विकल्प थे, जो मैच के दौरान हमारे काम आए। मैंने खिलाड़ियों से यह भी कहा कि अगर हमने 149 रन बनाए हैं, तो विपक्षी टीम के लिए यह 149 रन बनाना मुश्किल होगा। इसलिए अपने आप पर भरोसा रखें। लेकिन अंतिम 7 ओवरों में 40 रनों के भीतर ही 9 विकेट गिराना निश्चित रूप से एक सुखद एहसास था। हम एक टीम के रूप में एक दूसरे के साथ काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं।

आज के हीरो शाहबाज़, हर्षल पटेल को पर्पल कैप देते हुए। हर्षल ने कहा कि पसीने के कारण उनके हाथ से दो बार गेंद फिसली और नो बॉल हुआ। दबाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कप्तान का हम पर भरोसा था इसलिए हम अच्छा कर सके। शाहबाज़ ने भी यही कहा कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया, जो बहुत जरूरी था। यही कारण था कि हम अंतिम समय में वापसी कर सके।

डेविड वार्नर, कप्तान, एसआरएच: यह निराशाजनक है। उनकी तरफ से अंत में मैक्सवेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और बाद में गेंदबाज़ी भी अच्छी रही। इतना क्लोज़ जाकर मैच हारना हर्ट तो करता ही है। हम आगे आने वाले मैचों में अपनी गलतियों पर काम करने की कोशिश करेंगे। मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करना होगा, पॉवरप्ले में मुझे और तेज रन बनाने होंगे और उम्मीद है कि हम आगे आने वाले मैचों में अच्छा करेंगे।

लगातार दूसरे दिन आखिरी पांच ओवरों में पलटा मैच। एक दिन पहले केकेआर और आज हैदराबाद। हर्षल और शाहबाज ने बदलकर रख दी आखिरी के ओवरोंं में कहानी। 6 रन से जीतने में कामयाब हुई किंग कोहली की आरसीबी।

19.6
1
हर्षल, भुवनेश्वर को, 1 रन

इस बार ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की गेंद, गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर मारा है, बल्‍ले से ठीक संपर्क नहीं हुआ और एक ही रन खाते में

19.5
W
हर्षल, नदीम को, आउट

ओह, एक और धीमी गति की ऑफ कटर, गुड लेंथ, शरीर की ओर आई, रूम बनाकर खेलने की कोशिश, अपर कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में तो गई लेकिन प्‍वाइंट के फ‍िल्‍डर को पार नहीं कर सकी, दौड़कर रोकी

शाहबाज़ नदीम c शाहबाज़ b हर्षल 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0

अनिमेष : "कल मुंबई आज बैंगलोर (दोनो टॉस भी हारे)। कल कोलकाता आज हैदराबाद। कल कार्तिक-रसल आज बेयरस्टो-पांडे। कल राहुल चाहर आज शाहबाज अहमद।दोनो मैच एक दूसरे की फोटोकॉपी प्रतीत होते हुए।"

19.4
W
हर्षल, राशिद को, आउट

फ‍िर से शरीर की ओर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया और डीप स्‍क्‍वायेर लेग की ओर खेल दिया, लेकिन दो रन के लिए बिना सोचे समझे भाग लिए, रन था नहीं दूसरा और राशिद इससे पहले क्रीज पर लौटते डीविलियर्स ने स्‍टंप बिखेर दिए हैं, एक और विकेट

राशिद ख़ान रन आउट (सिराज/†डीविलियर्स) 17 (9b 1x4 1x6 12m) SR: 188.88
19.3
हर्षल, राशिद को, कोई रन नहीं

बहुत अच्‍छी शरीर की ओर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ, पुल करने की कोशिश, पूरी तरह से चूके, अच्‍छी गेंदबाजी हर्षल की

19.3
5nb
हर्षल, राशिद को, (नो बॉल) चार रन

ओह, ओह, ओह, पिक्‍चर अभी बाकी है, कमर से ऊपर कर बैठे फुल टॉस, उठाकर मार दिया है पुल, डीप स्‍क्‍वायेर लेग की ओर गई चौके के लिए, अब फ्री हिट

19.2
2
हर्षल, राशिद को, 2 रन

मिडिल स्‍टंप पर धीमी गति की फुल टॉस, मारने वाली गेंद थी, चूक गए, पुल किया और डीप मिडविकेट के दायीं ओर खेलकर चुराए दो रन

19.1
1
हर्षल, भुवनेश्वर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ गेंद, धीमी गति की, बल्‍ले का अंदरुनी किनारा, शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई गेंद

ओवर समाप्त 1911 रन • 1 विकेट
SRH: 134/7CRR: 7.05 RRR: 16.00
राशिद ख़ान11 (5b 1x6)
भुवनेश्वर कुमार0 (0b)
मोहम्मद सिराज 4-1-25-2
हर्षल पटेल 3-0-16-1
18.6
सिराज, राशिद को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल टॉस, मिस कर गए हैं यहां राशिद, निराश होंगे राशिद, अब आखिरी ओवर में भुवनेश्‍वर कुमार

18.5
2
सिराज, राशिद को, 2 रन

इस बार ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, बिना देखे पुल शॉट लगा दिया है, इस बार भी डीप स्‍क्‍वायेर लेग की ओर दो रन मिल जाएंगे

18.4
2
सिराज, राशिद को, 2 रन

फ‍िर से धीमी गति की गेंद, ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, लेग साइड पर काउ कॉर्नर की ओर धकेल दिया है, आराम से दो रन चुराने में कामयाब

किसी भी ओर करवट ले सकता है मैच, राशिद क्रीज पर

18.3
W
सिराज, होल्डर को, आउट

जी नहीं, विकेट और एक और विकेट, गति में फ‍िर से परिवर्तन किया, लांग ऑफ के ऊपर से उठाकर मारने की कोशिश और पूरी तरह से चकमा खा गए, बल्‍ले से ठीक संपर्क नहीं, होल्‍डर को लौटना होगा यहां

जेसन होल्डर c क्रिस्टियन b सिराज 4 (5b 0x4 0x6 10m) SR: 80
18.2
1
सिराज, राशिद को, 1 रन

इस बार गति में परिवर्तन किया, ऑफ स्‍टंप लाइन से बाहर गुड लेंथ, टॉप ऐज लगा और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर

18.1
6
सिराज, राशिद को, छह रन

तेज गेंद करने की कोशिश, ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ, उठाकर मारा है प्‍वाइंट के ऊपर से, शानदार छक्‍का है यहां पर राशिद का, धीमी गेंद करने की यहां जरूरत

स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाजों की विविधता ने दिलाए हैं इस मैदान पर अभी तक विकेट, अपने प्‍लान में पूरी तरह से कामयाब हुई है यहां पर आरसीबी की टीम

ओवर समाप्त 187 रन • 1 विकेट
SRH: 123/6CRR: 6.83 RRR: 13.50
जेसन होल्डर4 (4b)
हर्षल पटेल 3-0-16-1
शाहबाज़ अहमद 2-0-7-3
17.6
W
हर्षल, वी शंकर को, आउट

एक और विकेट, इस बार विजय शंकर, ऑफ स्‍टंप के बाहर एक और धीमी गति की गुड लेंथ, फ्लिक करके उठाकर मारने की कोशिश, गति से मात खा गए और वहां डीप मिडविकेट की ओर से भागकर आए कोहली ने पकड़ा कैच, पूरे जोश में आरसीबी के कप्‍तान

विजय शंकर c कोहली b हर्षल 3 (5b 0x4 0x6 10m) SR: 60
17.5
1
हर्षल, होल्डर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, बल्‍ले का मुंह खोला और प्‍वाइंट की दिशा में सिंगल चुराया

17.4
2
हर्षल, होल्डर को, 2 रन

मिडिल स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, उठाकर मारा है वाइड लांग ऑन की ओर पर, लेकिन बल्‍ले से अच्‍छा संपर्क नहीं, लेकिन दो रन जरूर चुरा लिए हैं

17.4
1nb
हर्षल, होल्डर को, (नो बॉल)

खराब गेंद, यहां पर लेग स्‍टंप पर कमर के ऊपर से फुल टॉस कर बैठे, अंपायर का इशारा नो बॉल, अब होगी फ्री हिट

17.3
1
हर्षल, वी शंकर को, 1 रन

प्रेशर बढ़ता हुआ, उसी लाइन पर गेंद और फ‍िर से कट के सहारे प्‍वाइंट की दिशा में खेला, फ‍िल्‍डर तैनात

17.2
1
हर्षल, होल्डर को, 1 रन

यह क्‍या हो गया, पांचवें स्‍टंप पर हल्‍की गति की गुड लें‍थ, प्‍वाइंट की ओर लेट करने की कोशिश, नॉन स्‍ट्राइकर लगभग स्‍ट्राइकर के पास, लेकिन थ्रो किया स्‍ट्राइकर की ओर सीधा और कोई हिट नहीं लगा

17.1
1
हर्षल, वी शंकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, हल्‍के हाथों से डीप मिडविकेट की ओर धकेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBSRH
100%50%100%RCB पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 143/9

राशिद ख़ान रन आउट (सिराज/†डीविलियर्स) 17 (9b 1x4 1x6 12m) SR: 188.88
W
शाहबाज़ नदीम c शाहबाज़ b हर्षल 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0
W
RCB की 6 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545