मैच (13)
AUS-WA vs IND-WA (1)
CPL (2)
Top End T20 (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
AUS vs SA (1)

MI vs GT, एलिमिनेटर at New Chandigarh, IPL, May 30 2025 - मैच का परिणाम

मैच सेंटर 
स्कोर्स: चंदन | कॉम्स: नवनीत झा (@imnot_nav)
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस 228/5(20 ओवर)
मैच का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी
खिलाड़ीटीम
पूर्ण इम्पैक्ट
रन
प्रभावी रन
बल्लेबाज़ी इम्पैक्ट
गेंदबाज़ी
प्रभावी विकेट
गेंदबाज़ी इम्पैक्ट
MI65.6647(22)57.2265.66---
MI64.5481(50)74.4164.54---
GT48.8348(24)54.1741.970/706.86
GT46.2680(49)77.2946.26---
GT45.15---2/423.1845.15
ओवर समाप्त 203 रन • 1 विकेट
GT: 208/6CRR: 10.40 
राशिद ख़ान0 (2b)
राहुल तेवतिया16 (11b 1x4 1x6)
अश्विनी कुमार 3.3-0-28-1
ट्रेंट बोल्ट 4-0-56-2

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

रोहित शर्मा - मैंने सिर्फ़ चार अर्धशतक ही बनाए हैं और मैं चाहूंगा कि और अर्धशतक बनाऊं। यह मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण था, यह पूरी तरह से टीम पर्फ़ोर्मेंस थी और मैं ख़ुश हूं। मैं जब भी मैच खेलता हूं तो यही सोचता हूं कि कैसे अपना बेस्ट दे सकता हूं और टीम के कैसे काम आ सकता हूं। आज चीज़ें मेरे पक्ष में भी गईं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे इन मौक़ों को भुनाना है। बाद में ओस आई लेकिन गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। (जब दो कैच छूटे) इस मैच से पहले भी मैंने ऐसे शॉट्स खेले थे और गेंद फ़ील्डरों के पास गई थी, इसलिए अगर कैच छूटें भी तो भी यह ज़रूरी था कि मैं रन बनाऊं। बेयरस्टो को अब तक सिर्फ़ विपक्षी टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलते देखा था इसलिए हमें पता था कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए पहला मैच खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

हार्दिक पंड्या, कप्तान मुंबई इंडियंस - एक समय मैच बराबर पर था, विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हो गई थी लेकिन हमें अपने नर्व्स पर कंट्रोल रखना था। बेयरस्टो ने अपना समय लिया और एक बार लय प्राप्त करने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की उन्हें देखना सुखद थे। दरअसल हर किसी ने अपना योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह को गेंद देने का फ़ैसला करना बेहद आसान है, जब भी लगे कि मैच हाथ से बाहर जा रहा है आप जसप्रीत बुमराह को गेंद दे सकते हैं। मैं सिर्फ़ स्कोरबोर्ड देख रहा था इसलिए अगर हम अंत के ओवरों के लिए ज़्यादा रन बचा कर रखते हैं तो बाद में गेंदबाज़ों के लिए आसान हो सकता है।

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

शुभमन गिल, कप्तान गुजरात टाइटंस - हम गेम में बने हुए थे। पावरप्ले में हमने तीन कैच ड्रॉप किए जो हमारे पक्ष में नहीं गया। जब वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उन्हें यही संदेश भेजा गया था वो जैसा खेल रहे हैं वैसा ही खेलते रहें। ओस पड़ने से विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान हो गई थी। हमने पिछले तीन मैच हारे लेकिन इस सीज़न हमारे पक्ष में कई सकारात्मक चीज़ें गई और साई उनमें से एक हैं। इस विकेट पर 210 का स्कोर चेज़ किया जा सकता था। गेंदबाज़ी के दौरान हम अंतिम ओवर में यही सोच रहे थे कि सिक्स ना जाने दें।

हमने आपको बताया था कि गुजरात टाइटंस को सलामी जोड़ी पर अत्यधिक निर्भरता प्लेऑफ़ में भारी पड़ सकती हैं और आज एक बार फिर हमें आज इसकी झलक दिखाई दी, साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी के चलते गुजरात इतने क़रीब पहुंच पाया, हालांकि इस लड़ाई में उन्हें वॉशिंगटन सुदंर का भी साथ मिला।

11.40 pm गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले प्लेऑफ़ में प्रवेश किया था और वह प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली भी पहली टीम बन गई है। अब ट्रॉफ़ी की जंग केवल तीन टीमों के बीच है जिसमें एक टीम ठीक 1 जून को दौड़ से बाहर हो जाएगी जब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में दूसरा क्वालिफ़ायर खेला जाएगा।

19.6
अश्विनी कुमार, राशिद को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ अंदर आती हुई गेंद पैड पर लगी और इसी के साथ मुंबई दूसरे क्वालिफ़ायर में पहुंच गई है, अंपायर ने आउट नहीं दिया था इसलिए मुंबई ने रिव्यू ले लिया था, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी लेकिन जीत का जश्न जारी है

19.5
अश्विनी कुमार, राशिद को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ ब्लॉक होल में गेंद और उसे प्वाइंट की ओर खेलने का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास

19.4
W
अश्विनी कुमार, शाहरुख़ को, आउट

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और बैकफुट पर वेट ट्रांसफर करते हुए प्रहार किया लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर सुर्यकुमार की दिशा में बायीं ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया

शाहरुख़ ख़ान c सूर्यकुमार b अश्विनी कुमार 13 (7b 0x4 1x6 10m) SR: 185.71

ग्लीसन भी चोट से परेशान हैं और अब अंतिम तीन गेंदें अश्विनी कुमार करेंगे

19.3
2
ग्लीसन, शाहरुख़ को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बहार ब्लॉक होल में गेंद और उसे डीप प्वाइंट की ओर खेला और अब यहां से जीत मुंबई के पाले में है

19.2
ग्लीसन, शाहरुख़ को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर गेंद लुढ़की,स ऑफ साइड में कट का प्रयास था लेकिन गेंद शरीर से काफी दूर थी

19.1
1
ग्लीसन, तेवतिया को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में धीमी गति की गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर ही खेल पाए, बल्ला मुड़ गया पहले, दूसरे रन के लिए वापस आना चाहते थे तेवतिया लेकिन शाहरुख़ ने मना किया

छह गेंद और 24 रनों की दरकार, फ़ोरकास्टर के अनुसार मुंबई की जीत की संभावना 91.88 फ़ीसदी

ओवर समाप्त 1912 रन • 1 विकेट
GT: 205/5CRR: 10.78 RRR: 24.00 • 6b में 24 की ज़रूरत
शाहरुख़ ख़ान11 (4b 1x6)
राहुल तेवतिया15 (10b 1x4 1x6)
ट्रेंट बोल्ट 4-0-56-2
जसप्रीत बुमराह 4-0-27-1

ग्लीसन को दिया है अंतिम ओवर

18.6
6
बोल्ट, शाहरुख़ को, छह रन

बहुत दूर भेजा है बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में शाहरुख़ ने, गुजरात अभी भी मैच में बरकरार है लेकिन यह डगर काफ़ी कठिन नज़र आ रही है, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद थी

18.5
1
बोल्ट, तेवतिया को, 1 रन

फुलर गेंद को स्वीप किया फ़ाइन लेग की दिशा में और बुमराह ने दायीं ओर गोता लगाते हुए गेंद को रोका

18.4
1
बोल्ट, शाहरुख़ को, 1 रन

एक बार फिर ब्लॉक होल में गेंद और उसे प्वाइंट की ओर खेला बल्ले की जड़ से खेला

नौ गेंदों पर 32 रनों की दरकार

18.3
2
बोल्ट, शाहरुख़ को, 2 रन

ब्लॉक होल में गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगकर लेग साइड में गई, बोल्ट ने लेग बिफोर की अपील की लेकिन अंपायर ने नकारा

18.2
2
बोल्ट, शाहरुख़ को, 2 रन

ब्लॉक होल में डालनेका प्रयास लेकिन फुल टॉस गेंद ऑफ साइड में गई और दूसरे रन के लिए वापस आए

शाहरुख़ ख़ान नए बल्लेबाज़

18.1
W
बोल्ट, रदरफ़ोर्ड को, आउट

अनुभव के साथ जाना मुंबई के काम आया है, डीप में तिलक ने लपक लिया है कैच और रदरफ़ोर्ड को जाना होगा, मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी, रदरफ़ोर्ड ने करारा प्रहार किया लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और डीप मिडविकेट की ओर चली गई, रदरफ़ोर्ड ख़ुद से निराश नज़र आए क्योंकि गेंद एकदम स्लॉट में थी

शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड c तिलक b बोल्ट 24 (15b 4x4 0x6 23m) SR: 160

अनुभवी बोल्ट की ओर गए हैं

ओवर समाप्त 189 रन
GT: 193/4CRR: 10.72 RRR: 18.00 • 12b में 36 की ज़रूरत
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड24 (14b 4x4)
राहुल तेवतिया14 (9b 1x4 1x6)
जसप्रीत बुमराह 4-0-27-1
अश्विनी कुमार 3-0-28-0

बुमराह के ओवर पूरे हो चुके हैं, बोल्ट, अश्विनी और ग्लीसन का विकल्प है

17.6
1
बुमराह, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

एंगल के साथ ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से मिडऑफ पर खेला और अब यहां से गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों पर 36 रन चाहिए लेकिन सवाल है कि मुंबई की ओर से अंतिम दो ओवर कौन डालेगा

17.5
1lb
बुमराह, तेवतिया को, 1 लेग बाई

शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद एंगल के साथ और गेंद पैड पर लगकर शॉर्ट फाइन की ओर लुढ़की

17.4
बुमराह, तेवतिया को, कोई रन नहीं

इस बार फिर लेग स्टंप के बाहर हटे लेकिन बुमराह ने फॉलो करते हुए ब्लॉक होल में गेंद डाली और गेंद गई कीपर के पास

17.3
6
बुमराह, तेवतिया को, छह रन

लेग स्टंप के बाहर हटे और लो फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से जड़ दिया तेवतिया ने और बटोर लिए आधे दर्जन रन, 83 मीटर दूर भेजा गेंद को

17.2
1
बुमराह, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

एंगल के साथ ब्लॉक होल में गेंद को मिडऑफ की ओर खेला और रन दौड़ गए, गेंदबाज़ी एंड पर डायरेक्ट हिट लगती तो मामला क़रीबी हो सकता था

17.1
बुमराह, रदरफ़ोर्ड को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेला

बुमराह को दी गई है गेंद, ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 179 रन
GT: 184/4CRR: 10.82 RRR: 15.00 • 18b में 45 की ज़रूरत
राहुल तेवतिया8 (6b 1x4)
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड22 (11b 4x4)
अश्विनी कुमार 3-0-28-0
रिचर्ड ग्लीसन 3-0-36-1

फ़ोरकास्टर के अनुसार मुंबई की जीत की संभावना 78.33 फ़ीसदी है

16.6
अश्विनी कुमार, तेवतिया को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड से टकराई, लेग बिफोर की दबी हुई अपील भी लेकिन अंपायर को रूचि नहीं

16.5
4
अश्विनी कुमार, तेवतिया को, चार रन

स्टेप आउट किया और फुल टॉस बनाते हुए गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
आर जी शर्मा
81 रन (50)
9 चौके4 छक्के
सफलतम शॉट
स्‍वीप शॉट
21 रन
2 चौके2 छक्के
नियंत्रण
78%
बी साई सुरदर्शन
80 रन (49)
10 चौके1 छक्का
सफलतम शॉट
फ़्लिक
30 रन
3 चौके1 छक्का
नियंत्रण
86%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
आर साई किशोर
O
4
M
0
R
42
W
2
इकॉनमी
10.5
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
2W
पी कृष्णा
O
4
M
0
R
53
W
2
इकॉनमी
13.25
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
1W
लेगऑफ़
LHB
मैच की जानकारियां
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, New Chandigarh
टॉसमुंबई इंडियंस, पहले बल्लेबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2025
प्लेयर ऑफ़ द मैच
सीरीज़ परिणाममुंबई इंडियंस आगे बढ़े
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.15, Second Session 21.15-22.45
मैच के दिन21 मई 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
MI प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (2nd पारी, 9.6 ov)
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (1st पारी, 18.4 ov)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
MIGT
100%50%100%MI पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 208/6

शाहरुख़ ख़ान c सूर्यकुमार b अश्विनी कुमार 13 (7b 0x4 1x6 10m) SR: 185.71
W
MI की 20 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647