सुदर्शन ने फिर दिखाया कमाल, RR के ख़िलाफ़ GT को मिली शानदार जीत
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल सुदर्शन सबसे अधिक रन बनाने वालो की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं
राजन राज
09-Apr-2025
इस टूर्नामेंट में अब तक GT की टीम की तरफ़ से उनके टॉप तीन बल्लेबाज़ों में से किसी एक बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाया था और इस मैच में भी यह सिलसिला जारी रहा। GT के टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 623 रन बनाए हैं, जो किसी भी टीम की तुलना में सबसे ज़्यादा है।
इस मैच में बी साई सुदर्शन ने एक और शानदार अर्धशतक जड़ा। 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर वह टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने ही एक बड़े स्कोर की नींव रखी, जो जॉस बटलर, राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान के पारियों के कारण 217 तक पहुंचने में सफल रहा। सुदर्शन 273 रनों के साथ वह मौजूदा IPL के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
सुदर्शन के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए, चार ओवरो में सिर्फ़ 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर का विकेट निकाला, जो RR की हार का एक बड़ा कारण मिला।
इससे पहले RR ने टॉस जीत कर GT को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और जोफ़्रा आर्चर ने एक बार फिर अपनी टीम को जल्दी सफलता दिलाई। पिछले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया था। आज भी उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल का ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया।
लेकिन साई सुदर्शन ने अपनी शानदार फ़ॉर्म को बरक़रार रखा। उन्होंने रैंप शॉट, स्कूप, ड्राइव और कट जैसे शॉट्स खेलते हुए अपनी टीम को 5.1 ओवर में 50 रन तक पहुंचाया। पावरप्ले के अंत में वह 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे। इस चरण में GT के लिए एक पारी में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ रिद्धिमान साहा ने बनाए हैं (2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 54 रन)।
जॉस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी। एक समय वे 13 गेंदों पर 12 रन बना रहे थे, लेकिन अगली छह गेंदों में चार चौके लगाकर 19 गेंदों पर 31 रन तक पहुंच गए।
महेश तीक्षणा ने बटलर और सुदर्शन की साझेदारी को तोड़ा, जिसमें4 7 गेंदों में बने 80 रन बने थे। लेकिन एम शाहरुख़ ख़ान ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाकर GT की रफ़्तार बनाए रखी। उन्होंने बटलर को पगबाधा आउट किया।
राहुल तेवतिया और राशिद ख़ान ने आख़िरी दो ओवरों में मिलकर 30 रन बनाते हुए GT को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया।
इस विशाल स्कोर के जवाब में RR की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। 12 के स्कोर पर ही यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा पवेलियन लौट गए थे। जायसवाल का विकेट अरशद ख़ान ने और नीतीश का विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाला।
इसके बाद सैमसन और रियान पराग के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों ने 6.3 ओवरों में टीम के स्कोर 60 के स्कोर तक पहुंचा दिया था लेकिन कुलवंत खिजरोलिया ने पराग को कैच आउट कर दिया। खिजरोलिया के लिए इस सीज़न यह पहला IPL मैच और विकेट था।
इसके बाद सैमसन ने कुछ देर तक टिक कर बल्लेबाज़ी की और 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को थर्डमैन की तरफ़ खेलने के प्रयास में शॉर्ट थर्ड के फ़ील्डर को कैच दे बैठे। जब वह आउट हुए तो RR का स्कोर 12.2 ओवरों में 116 रन था और यहां से उनके लिए RR के लिए वापसी करना काफ़ी कठिन था।
इसके बाद हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी ज़रूर खेली लेकिन वह भी प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में साई किशोर को कैच दे बैठे। हालांकि इस विकेट के बाद RR के लिए इस मैच को जीतने के लिए कुछ नहीं बचा था और वे 58 रनों से मैच हार गए
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं