GT vs RR, 23वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 09 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और राजन को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

साई सुदर्शन, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मेरे लिए मूमेंटम बहुत अहम है, मुझे बहुत मजा आ रहा है। मैंने विकेट पर थोड़ा समय लिया और बाद में आकर रन बनाने शुरू किए। हां होता है कि शीर्ष चार में से कोई लंबा खेले लेकिन हम ऐसा करते भी आए हैं लेकिन अंत के ओवर महत्‍वपूर्ण होते हैं। मैं हमेशा अपने कौशल को बढ़ाने की कोशिश करता हूं चाहे फ‍िर यह कोई भी टूर्नामेंट हो, यही मेरा बेसिक रहता है।

शुभमन गिल, कप्‍तान गुजरात टाइटंस : पहले तो हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया। जॉस और सुदर्शन ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की और बाद में हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की। एक अच्‍छी टीम की निशानी है कि उसमें हर कोई योगदान देता है और ऐसा ही आज किया गया। राशिद की बात करूं तो मैं बहुत खुश हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मेरा काम कप्‍तान के तौर पर बहुत आसान कर दिया है। इशांत भाई ने भी हमारे लिए अच्‍छा किया तो हर कोई हमारे लिए अच्‍छा कर रहा है।

संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान : "हमने गेंदबाजी में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए। जब ​​हमें गति की आवश्यकता थी, तब हमने विकेट खो दिए। हेटमायर के साथ, छक्के और चौके आते रहे। लेकिन मैंने अपना विकेट खो दिया और यहीं से हमने खेल खो दिया। जोफ्रा ने जिस तरह से शुरुआत की वह अच्छी थी, उसने शुभमन का विकेट लिया। फिर हम योजना से भटक गए। हमें कल इस पर विचार करना होगा। जब आप गेम हारते हैं, तो हमें भी लगता है कि क्या हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था? क्या हमें कुछ और करना चाहिए था? लेकिन हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते, न कि केवल पहले बल्लेबाजी करते हुए।"

11.30 pmसाई सुदर्शन की 82 रनों की पारी की बदौलत और उनका साथ दिया जॉस बटलर सहित शाहरुख खान ने, जहां से गुजरात टाइटंस 217 रन बनाने में सफल रही और 58 रनों से यह मैच जीतकर टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर की पारियां यहां पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के काम नहीं आ पाई हैं। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्‍णा ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की है और राशिद खान को भी दो विकेट मिले हैं, अंत में साई किशोर भी दो विकेट ले गए।

19.2
W
साई किशोर, तीक्षणा को, आउट

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, इन साइड आउट ड्राइव लांग ऑफ पर और कैच हो गया है, खत्‍म हो गई है यहां पर पारी राजस्‍थान रॉयल्‍स की

महीश तीक्षणा c साई सुदर्शन b साई किशोर 5 (13b 0x4 0x6 20m) SR: 38.46
19.1
1
साई किशोर, संदीप को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, स्‍लॉग स्‍वीप किया है लांग ऑन पर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 194 रन
RR: 158/9CRR: 8.31 RRR: 60.00 • 6b में 60 रन की ज़रूरत
संदीप शर्मा5 (4b)
महीश तीक्षणा5 (12b)
मोहम्मद सिराज 4-0-30-1
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-24-3
18.6
1
सिराज, संदीप को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

18.5
1
सिराज, तीक्षणा को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल लिया है

18.4
सिराज, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया है

18.3
सिराज, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

बाउंसर, खेलने का प्रयास ही नहीं किया

18.2
सिराज, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर यॉर्कर, मिडविकेट पर धकेला

18.1
1
सिराज, संदीप को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, मिडऑफ पर पुश करते ही सिंगल लिया, फंबल भी हुआ था

18.1
1w
सिराज, संदीप को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर यॉर्कर, ग्‍लांस के प्रयास में चूके

ओवर समाप्त 182 रन
RR: 154/9CRR: 8.55 RRR: 32.00 • 12b में 64 रन की ज़रूरत
महीश तीक्षणा4 (8b)
संदीप शर्मा3 (2b)
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-24-3
साई किशोर 2-0-19-1
17.6
पी कृष्णा, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब बाउंसर, अपर कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

17.5
पी कृष्णा, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, अंदर आई गेंद, थाई पैड पर लगी है

17.4
पी कृष्णा, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, थर्डमैन पर पुश का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

17.3
पी कृष्णा, तीक्षणा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब यॉर्कर, मिडऑफ पर पुश किया है

17.2
1
पी कृष्णा, संदीप को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप परयॉर्कर, ऑन साइड पर रोकते ही सिंगल के लिए गए

17.1
1
पी कृष्णा, तीक्षणा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, थर्ड मैन पर सिंगल के लिए धकेला

ओवर समाप्त 177 रन • 1 विकेट
RR: 152/9CRR: 8.94 RRR: 22.00 • 18b में 66 रन की ज़रूरत
संदीप शर्मा2 (1b)
महीश तीक्षणा3 (3b)
साई किशोर 2-0-19-1
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-22-3
16.6
2
साई किशोर, संदीप को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, कवर पर पुश का प्रयास, इन साइड ऐज और दो रन मिल गए हैं

16.5
W
साई किशोर, तुषार को, आउट

एक और कैच, चौथे स्‍टंप पर फुलर, स्‍लॉग करने का प्रयास और डीप मिडविकेट से आते हुए राशिद ने दायीं ओर स्‍लाइड लगाकर कैच ले लिया है

तुषार देशपांडे c राशिद b साई किशोर 3 (3b 0x4 0x6 3m) SR: 100
16.4
1
साई किशोर, तीक्षणा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, कवर की ओर रोकते ही सिंगल के लिए गए

16.3
1
साई किशोर, तुषार को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, फ्लिक किया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर सिंगल के लिए

16.2
2
साई किशोर, तुषार को, 2 रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर गैप में पुश करके दो रन लिए हैं

16.1
1
साई किशोर, तीक्षणा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, थर्ड मैन पर सिंगल के लिए धकेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTRR
100%50%100%GT पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 159/10

महीश तीक्षणा c साई सुदर्शन b साई किशोर 5 (13b 0x4 0x6 20m) SR: 38.46
W
GT की 58 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647