मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ऑरेंज कैप की दौड़ में पूरन के काफ़ी क़रीब पहुंचे सुदर्शन

पर्पल कैप अब भी नूर अहमद के पास, लेकिन चार गेंदबाज़ 10 विकेट के साथ उनके बेहद क़रीब हैं

Sai Sudharsan scored heavily behind square on the off side, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Ahmedabad, April 9, 2025

Sai Sudharsan लगातार दिखा रहे हैं शानदार फ़ॉर्म  •  IPL

आईपीएल 2025 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रन से हराया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में कई अहम बदलाव देखने को मिले। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज़्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर।
अब तक चार बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने 200 से ज़्यादा रन बना लिए हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन अब भी मज़बूती से शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्धशतकों की मदद से 288 रन बनाए हैं और नंबर एक पर बरकरार हैं।
उनके बाद तेज़ी से ऊपर आए हैं गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन, जिन्होंने इस आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 53 गेंदों पर 82 रन की 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' पारी RR के ख़िलाफ़ खेली। यह उनका इस सीज़न का तीसरा अर्धशतक था, जिससे GT ने 217/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब तक उन्होंने पांच पारियों में 273 रन बना लिए हैं।
पूरन के साथी और LSG के खिलाड़ी मिचेल मार्श भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ 48 गेंदों पर 81 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिससे LSG को इस सीज़न की तीसरी जीत मिली। मार्श ने अब तक पांच पारियों में 265 रन बनाए हैं और चार अर्धशतक लगाए हैं।
GT के जॉस बटलर ने बुधवार को 36 रन बनाकर इस सीज़न में 203 रन पूरे कर लिए, और वे इस समय चौथे स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 199 रन दर्ज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के कलाई स्पिनर नूर अहमद अब भी पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं। उन्होंने पांच मैचों में अब तक 11 विकेट लिए हैं।
दूसरे स्थान के लिए ज़बरदस्त मुकाबला चल रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, CSK के ख़लील अहमद, और GT के दो गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर सभी ने 10-10 विकेट लिए हैं।
GT के साई किशोर ने अहमदाबाद में दो विकेट लेकर अपनी इकॉनमी रेट 7.25 के चलते तीसरा स्थान हासिल किया है। सिराज और ख़लील क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं, जिनकी इकॉनमी रेट क्रमशः 7.70 और 8.25 है। हार्दिक ने बाकी गेंदबाज़ों की तुलना में एक मैच कम (चार मैच) खेला है, फिर भी वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
इसके अलावा मिचेल स्टार्क और शार्दुल ठाकुर के नाम भी 9-9 विकेट हैं।