मिडऑन को क्लियर कर दिया है, और गेंद गई है सीमारेखा के बाहर, इसी के साथ चेन्नई सुपर किग्स के नाम हुई है इस सीज़न की तीसरी जीत, और अब यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स का रास्ता मुश्किल हो गया है
KKR vs CSK, 57वां मैच at कोलकाता, IPL, May 07 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
CSK की 2 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
नूर अहमद - यह एक टीम एफ़र्ट था। ब्रेविस ने भी बहुत अच्छी पारी खेली। रघुवंशी का विकेट मैंने सबसे ज़्याद एन्जॉय किया। मैंने सिर्फ़ गेंद को सही लेंथ पर रखने की कोशिश की है और यह मेरे काम आया है।
नूर अहमद को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स - यह सिर्फ़ तीसरा मैच है जो हमने जीता है (मुस्कुराते हुए)। काफ़ी चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं, लेकिन हमारा ध्यान इसी पर था कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिल रहें। हां, मैच जीतना ज़रूरी है लेकिन हमें यह भी देखना था कि हम अगले सीज़न की क्या तैयारी कर सकते हैं। बल्लेबाज़ अब ख़ासकर लय में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि सकारात्मक पहलू है। यह सब ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब अच्छी ख़ासी अवधि से हमारे साथ हैं। नेट्स में हमने उन्हें अभ्यास करते देखा है इसलिए उन्हें गेम देना ज़रूरी है। ताकि वो खेल के तमाम पहलुओं में अपने आप को परख सकें। हम इसी रणनीति के साथ थे कि उनके स्पिनर्स को विकेट नहींं देना है। ब्रेविस ने बेहतरीन पारी खेली। इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए उतना आसान नहीं था और मैं अंतिम बल्लेबाज़ था। इसलिए विकेट बचाना ज़रूरी थी। मुझे हमेशा यहां प्रेम मिला है। उन्हें लगता है कि यह मेरा आख़िरी सीज़न है, इसलिए भी वे आते हैं। अभी इस सीज़न के बाद मेरे पास छह आठ महीने होंगे ख़ुद को तैयार करने के लिए और उसके बाद देखूंगा कि मैं अगले सीज़न के लिए तैयार हूं या नहीं।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
अंजिक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - हम 10-15 रन शॉर्ट थे। अगर 190 से 195 रन होते तो हम अधिक मज़बूत स्थिति में होते। लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाज़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हालांकि हारने वाली साइड होना काफ़ी कठिन होता है। चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी साहसिक बल्लेबाज़ी की।
धोनी ने चर्चा की है कंबोज से, हालांकि फील्डर को अधिक क्लोज़ नहीं रखा है रहाणे ने, सर्कल में अधिकतक फील्डर ऑफ साइड में खड़े हैं, रिंकू हंस रहे हैं, एक शॉरक्ट मिडविकेट
क्या कोई रोमांच आएगा यहां से? फोरकास्टर के अनुसार चेन्नई की जीत की संभावना 98.01 फीसदी है
फुल टॉस गेंद को मिडऑफ की दिशा में खेला लेकिन इस बार रन ले लिया धोनी ने और यहां से मैच टाई हो गया है
ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑफ पर लेकिन धोनी नहीं भागे
ओवर द विकेट फुल टॉस गेंद और डीप मिडविकेट के ऊपर से मार दिया धोनी ने और गेंद गिरी है दर्शकदीर्घा में, अब यहां से मात्र दो रनों की ज़रूरत है चेन्नई सुपर किंग्स को, मिडिल स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद कर बैठे थे रसल
अंतिम ओवर रसल करेंगे
चेन्नई की जीत की संभावना अभी भी 75.44 फीसदी है फोरकास्टर के अनुसार
लपक लिया है रिंकू ने, बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया था और रिंकू ने लॉन्ग ऑन से आगे की ओर आते हुए एक लो कैच लपक लिया, अब मात्र दो विकेट शेष हैं, हालांकि स्ट्राइक अब धोनी के पास रहेगी
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को लॉन्ग लेग की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए और नूर ने गोता लगाकर खुद को बचा लिया
नूर अहमद आए हैं लेकिन दारोमदार अब धोनी पर होगा, फोरकास्टर के अनुसार चेन्नई की जीत की संभावना अभी भी 78.63 फीसदी है
मैच में रोमांच बचा हुआ है, रिंकू ने लपक लिया है एक हाई कैच, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी शरीर से दूर, शरीर से दूर खेला और गेंद हवा में उठ खड़ी हुई, मिडऑफ पर खड़े रिंकू ने दायीं ओर जाते हुए गेंद पर नज़रें जमाई रखी और अंत में कैच लपक लिया
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर ही खड़े थे दुबे हल्का सा और गेंद को भेज दिया लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया सीमारेखा के बाहर और बटोर लिए आधे दर्जन रन, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी और उसे 83 मीटर दूर भेजा
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद को शरीर से दूर खेलने का प्रयास और अंपायर ने इस बार भी वाइड दिया, इस बार तो गुरबाज़ ने भी रूचि दिखाई है, रिव्यू ले लिया है रहाणे ने बिना देर किए, टीवी अपायर ने देखा कि गेंद गाइडलाइन के बाहर थी, इसलिए वाइड बरक़रार रहेगी यह गेंद
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास और अंपायर ने वाइड करार दिया, हालांकि रहाणे ने सात सेकंड रहते रिव्यू का इस्तेमाल कर लिया, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ट्रैम लाइन के हल्का अंदर थी इसलिए अंपायर को अपना फ़ैसला पलटना होगा
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में और छोर बदल लिया
ओवर द विकेट रसल
फोरकास्टर के अनुसार चेन्नई की जीत की संभावना 71.39 फ़ीसदी है
फुल टॉस गेंद को मिडविकेट की ओर प्रहार किया लेकिन फील्डर तैनात था और अब यहां से अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए
लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन की दिशा में
फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे एक्स्ट्रा कवर पर ही खेल पाए
फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
धोनी स्ट्राइक पर अब
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को बैकफुट से डीप कवर की ओर खेला बल्ले का फेस खोलकर
फुलर गेंद को ड्राइव का प्रयास लेकिन गेंद पड़कर अंदर आई और अंदरूनी किनारे पर लगकर पैड से टकराई और गेंदबाज़ की ओर गई
लो फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
मिडिल और ऑफ में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और उसे खड़े खड़े ज़ोरदार प्रहार किया हवा में और गेंद गई है प्रशंसकों के पास, धीमी गति की गेंद थी और उसका पूरा इंंतज़ार किया और भेजा 81 मीटर दूर लॉन्ग ऑन के ऊपर से
ओवर 20 • CSK 183/8
CSK की 2 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी