फ़ीचर्स

IPL 2025 : CSK से हार के बाद KKR की प्ले ऑफ़ संभावनाओं को लगा बड़ा झटका

GT, MI, RCB और PBKS के लिए सीधा तो DC और LSG के लिए मुश्किल रास्ता

IPL 2025 के लीग चरण में अब सिर्फ़ 13 मुक़ाबले बाक़ी हैं और सात टीमें अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। अभी तक कोई भी टीम शीर्ष-4 में जगह पक्की नहीं कर सकी है। आइए जानते हैं इन सात टीमों को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स

मैच खेले: 12, अंक: 11, नेट रन रेट (NRR): 0.193
बचे हुए मैच: SRH (बाहर), RCB (बाहर)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली दो विकेट की हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) लगभग बाहर होने की कगार पर है। उनके पास केवल दो मैच बचे हैं और ये दोनों मैच जीतने के बाद भी उनके अधिकतम 15 अंक ही हो सकते हैं। दो टीमें पहले ही 15 से अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) के पास 15 अंक है और उनके तीन मैच बाक़ी हैं।
अगर मान लिया जाए कि ये तीनों टीमें आगे जाती हैं, तो KKR को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस (MI) अपने दोनों बचे मुक़ाबले हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे। चूंकि उनका एक मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है, जो अभी 13 अंकों पर हैं। DC इस मैच में जीत के बाद 15 अंकों पर पहुंच सकते हैं। चौथा स्थान तब NRR पर KKR और DC के बीच तय होगा।
दूसरी तरफ़ अगर PBKS अपने तीनों मैच हार जाते हैं, तो मुंबई इंडियंस 15 अंकों से आगे निकल सकता हैं और DC, PBKS और KKR सभी 15 अंकों पर रहकर चौथे स्थान के लिए टकरा सकते हैं।

गुजरात टाइटंस

मैच खेले: 11, अंक: 16, NRR: 0.793
बचे हुए मैच: DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)
वानखेड़े में आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद GT अब प्लेऑफ़ से सिर्फ़ एक जीत दूर है। 18 अंकों के साथ वे शीर्ष-4 में निश्चित रूप से होंगे। हालांकि अगर वे अपने बाक़ी तीनों मैच हारते हैं, तो वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि चार टीमें अब भी 17 या उससे ज़्यादा अंक तक पहुंच सकती हैं। GT के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके दो मैच घर पर हैं, जहां इस सीज़न उन्होंने पांच में से चार मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस

मैच खेले: 12, अंक: 14, NRR: 1.156
बचे हुए मैच: PBKS (बाहर), DC (घर)
GT से हार के बावजूद MI अब भी अपनी क़िस्मत खुद तय कर सकती है। अगर वे अपने दोनों बचे मैच जीतते हैं, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। हालांकि एक जीत और 16 अंकों के साथ उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर होना पड़ सकता है, जबकि दोनों मैच हारने पर वे बाहर हो जाएंगे। उनका NRR 1.156 काफी अच्छा है और यदि मामला रन रेट पर आता है तो यह निर्णायक साबित हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

मैच खेले: 11, अंक: 16, NRR: 0.482
बचे हुए मैच: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)
SRH और DC के बीच मैच धुलने और GT की MI पर जीत के बाद RCB अब प्लेऑफ़ से सिर्फ एक जीत दूर हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि केवल चार टीमें 18 या उससे ज़्यादा अंक तक पहुंच सकती हैं। यदि अन्य परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं तो 16 अंकों के साथ भी RCB टॉप चार में जा सकते हैं। हालांकि दो और जीत के बावजूद वे टॉप दो में जगह पक्की नहीं कर सकते, क्योंकि तीन टीमें अब भी 20 या ज़्यादा अंक तक पहुंच सकती हैं।

पंजाब किंग्स

मैच खेले: 11, अंक: 15, NRR: 0.376
बचे हुए मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)
प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के लिए PBKS को कम से कम दो मैच जीतकर 19 अंक तक पहुंचना होगा। वे 15 अंकों पर भी NRR के आधार पर प्ले ऑफ़ में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कई अन्य परिणाम उनके पक्ष में होने चाहिए। अगर वे अपने तीनों बचे मैच जीतते हैं तो उनका टॉप-2 में पहुंचना तय है। उनके दो मुकाबले शीर्ष पांच टीमों से हैं, इसलिए ये मुकाबले उनके लिए काफी अहम होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स

मैच खेले: 11, अंक: 13, NRR: 0.362
बचे हुए मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)
SRH के ख़िलाफ़ रद्द हुआ मैच DC के लिए राहत लेकर आया क्योंकि लगातार दो हार के बाद उन्हें एक अंक मिला। 15 अंकों के साथ वे तभी टॉप चार में पहुंच सकते हैं जब अन्य कई परिणाम उनके पक्ष में हों। 17 अंक पर पहुंचने के बावजूद भी उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है क्योंकि अब भी छह टीमें 17 या ज़्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। तीनों मैच जीतकर वे स्वतः क्वालीफाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपने हाल के प्रदर्शन में भारी सुधार करना होगा क्योंकि उन्होंने पिछले पांच में सिर्फ एक मैच जीता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच खेले: 11, अंक: 10, NRR: -0.469
बचे हुए मैच: RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)
DC की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ़ॉर्म भी कमज़ोर रही है। उन्होंने लगातार तीन और पिछले पांच में से चार मैच हारे हैं। अब वे अधिकतम 16 अंक तक ही जा सकते हैं और उन्हें उम्मीद करनी होगी कि कुछ इन-फ़ॉर्म टीमें हार जाएं। एक और हार के साथ LSG टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उनका NRR -0.469 भी उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats