जीत के साथ CSK ने की KKR की राह मुश्किल
CSK की जीत में ब्रेविस, नूर, उर्विल और दुबे चमके
ESPNcricinfo स्टाफ़
07-May-2025 • 17 hrs ago
चेन्नई सुपर किंग्स 183/8 (ब्रेविस 52, दुबे 45, उर्विल 31, अरोरा 3-48, वरूण 2-18, हर्षित 2-43) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 179/6 (रहाणे 48, रसल 38, पांडे 36*, नूर 4-31) को दो विकेट से हराया
बुधवार को कोलकाता में हुए IPL 2025 के 57वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ़ की राह को मुश्किल कर दिया है।
KKR की टीम के पास अब 12 मैचों में सिर्फ़ 11 अंक हैं और बाक़ी बचे दो मैचों में जीत के बाद भी वे सिर्फ़ 15 अंकों पर पहुंचेंगे, जबकि अंक तालिका में तीन टीमें पहले ही 15 या उससे अधिक अंकों पर क़ाबिज़ हैं। तकनीकी और अंकगणितीय तौर पर KKR की टीम भले ही अभी भी प्रतियोगिता में बची हो, लेकिन उनके लिए यह लगभग असंभव कार्य हो गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी KKR की शुरुआत ख़राब रही और दूसरे ओवर में ही अंशुल काम्बोज ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सुनील नारायण और अजिंक्य रहाणे के बीच 58 रनों की तेज़ साझेदारी हुई, लेकिन नूर अहमद ने बीच के ओवरों में एक के बाद एक चार विकेट लेते हुए KKR की पारी को पटरी से उतार दिया।
एक समय 200 के स्कोर तक बढ़ रही KKR की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 179 रन ही बना सकी। नूर के झटकों के बीच आंद्रे रसल ने 38 और मनीष पांडे ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।
स्पिन की मददग़ार ईडन गार्डंस पर KKR की स्पिन तिकड़ी के सामने यह लक्ष्य भी आसान नहीं होने वाला था। हालांकि शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा ने की जब उन्होंने पारी की दूसरी ही गेंद पर आयुष म्हात्रे को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में मोईन ने भी CSK के दूसरे ओपनर डेवन कॉन्वे को भी डक पर क्लीन बोल्ड किया।
हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे उर्विल पटेल इन झटकों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं दिखे और 11 गेंदों में एक चौके और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 31 रनों की आत्मविश्वास भरी पारी खेलते हुए वह CSK की पारी को पटरी पर लेकर आए।
जहां उर्विल CSK की पारी को पटरी पर लेकर आए, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने इस पारी को आकार दिया। उन्होंने सिर्फ़ 25 गेंदों में चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। जब वह आउट हुए तब CSK को 47 गेंदों में सिर्फ़ 53 रनों की ज़रूरत थी, जिसे शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी की पारियों की मदद से उन्होंने प्राप्त कर लिया।