मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

LSG vs CSK, 30th Match at Lucknow, IPL, Apr 14 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
CSK
पूरी कॉमेंट्री

महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, " मैच जीतना अच्छा लगता है। जब आप इस तरह के टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो आप चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतें। दुर्भाग्यवश शुरुआती मुक़ाबले हमारी तरफ़ नहीं आए, वजह कुछ भी हो सकती है। बहुत सारे कारण हो सकते हैं। अब कम से कम जीत हमारे खाते में आई है, तो टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और हम उन क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं जहांं ज़रूरत है। हम सब जानते हैं कि जब क्रिकेट में चीज़ें आपके पक्ष में नहीं होतीं, तो भगवान भी मुश्किलें बढ़ा देता है -- और ये वाक़ई एक कठिन मुक़ाबला था। अगर आप पॉवरप्ले देखें, तो चाहे वो गेंदबाज़ी संयोजन हो या हालात, हम गेंद से संघर्ष कर रहे थे। और फिर बल्लेबाज़ी में भी वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी हमें ज़रूरत थी। इसके अलावा विकेटों का गिरना भी समस्या रहा। हम बार-बार ग़लत समय पर विकेट गंवाते रहे। एक वजह ये भी हो सकती है कि चेन्नई की पिच थोड़ी धीमी है। जब हम घर से बाहर खेले हैं, तो बल्लेबाज़ी यूनिट थोड़ा बेहतर दिखी है। शायद हमें ऐसी पिचों पर खेलना चाहिए जो बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ी बेहतर हों, ताकि उन्हें अपने शॉट्स खेलने का आत्मविश्वास मिले। आप डर-डर कर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। हम अश्विन पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे थे -- वो पहले छह ओवरों में दो ओवर फेंक रहा था। हमने कुछ बदलाव किए और अब ये गेंदबाज़ी आक्रमण ज़्यादा बेहतर लग रहा है। गेंदबाज़ी यूनिट ने अच्छा काम किया है। बल्लेबाज़ी यूनिट को थोड़ा बेहतर करना होगा। अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, और आप वो खिलाड़ी हैं जो पूरी पारी खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं। मुझे लगता है उसने आज बहुत अच्छा खेला (शेख रशीद)। वह कई सालों से हमारे साथ है। इस साल नेट्स में वो शानदार बल्लेबाज़ी कर रहा है, चाहे तेज़ गेंदबाज़ हों या स्पिनर। यह तो बस शुरुआत है। उसमें असली क्रिकेटिंग शॉट्स से हावी होने की काबिलियत है।आज भी मैं सोच रहा था -- 'मुझे ये अवॉर्ड क्यों दिया जा रहा है?' नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की।"

शिवम दुबे : यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है। लगातार पांच मैच हारना CSK की पहचान नहीं है। आज मेरा इरादा था कि अंत तक बल्लेबाज़ी करूं और मैच खत्म करूं, जो मैंने किया। जाडेजा और विजय के आउट होने के बाद मैं खेल को गहराई तक ले जाना चाहता था। जब माही भाई आए और बॉलर्स पर टूट पड़े, तो मेरा काम और आसान हो गया। मेरा प्लान सीधा था -- विकेट बचाना और गेंद को ज़्यादा ज़ोर से न मारना।

ऋषभ पंत : हमें लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए हैं। हमारे पास जब भी मोमेंटम आया, तब हमने विकेट गंवा दिया। बल्लेबाज़ी के लिए विकेट ठीक ही थी। गेंद थोड़ी सी रूक कर आ रही थी लेकिन हमें 10-15 रन और बनाने थे। मैं एक -एक मैच के बारे में सोचते हुए, आगे बढ़ रहा हूं। लय में आते हुए काफ़ी अच्छा लग रहा है। आज मेरे बल्ले से रन निकले और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। हम चाह रहे थे कि आज का मैच थोड़ा डीप जाए लेकिन हम ठीक से तरह से ऐसा नहीं कर पाए। हम हर मैच से कुछ न कुछ पोज़ीटिव लेकर जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम आदे अच्छा करेंगे। हम पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक जाएगा।

आज किसी बच्चे का वह वीडियो वायरल नहीं होगा, जहां वह कह रहे हों - थाला इज़ फ़ोर नो रीज़न, हमारे फ़ैमली के पैसे बर्बाद हो गए। CSK ने आज अपने फ़ैस को जीत का तोहफ़ा दिया है। धोनी और शिवम ने काफ़ी अच्छी पारी खेली। शुरुआत में रशीद और रचिन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। फ़ील्डिंग में वह पहले से बेहतर थे। गेंदबाज़ी भी अच्छी हुई। कुल मिला कर काफ़ी दिनों के बाद CSK फ़ैंस के अच्छे दिन आए हैं।

19.3
4
आवेश, शिवम को, चार रन

चौके के साथ पांच लगातार जीत का सिलसिला ख़त्म किया जाएगा। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, ड्राइव किया गया, स्वीपर कवर सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद

19.2
1
आवेश, धोनी को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ की गेंद, बिल्कुल स्टंप की लाइन में, कवर की दिशा में खेल कर तेज़ी सिंगल लिया गया

19.1
1
आवेश, शिवम को, 1 रन

वाइड फुल गेंद, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़ दिशा दिखाई गई

आवेश आख़िरी ओवर करेंगे। पांच रन बाक़ी

ओवर समाप्त 1919 रन
CSK: 162/5CRR: 8.52 RRR: 5.00 • 6b में 5 रन की ज़रूरत
एमएस धोनी25 (10b 4x4 1x6)
शिवम दुबे38 (35b 2x4 2x6)
शार्दुल ठाकुर 4-0-56-0
आवेश ख़ान 3-0-26-1
18.6
4
शार्दुल, धोनी को, चार रन

फुलटॉस गेंद मत फेंकिए धोनी को, आज वह अलग मूड में हैं। मिड विकेट की तरफ़ घुमा कर मारा गया, चौके के लिए जाएगी गेंद, गजब का पावर

18.5
1
शार्दुल, शिवम को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़ खेला गया

18.4
शार्दुल, शिवम को, कोई रन नहीं
18.4
1w
शार्दुल, शिवम को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दी जाएगी

18.3
1
शार्दुल, धोनी को, 1 रन

कैच टपका दिया बिश्नोई ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन अच्छा कनेक्शन नहीं बना और गेंद फ़ील्डर के पास चली गई, लेकिन मौक़ा गंवा दिया गया

18.2
1
शार्दुल, शिवम को, 1 रन

फ़्री हिट का फ़ायदा नहीं ले पाए शिवम, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया लेकिन लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा

18.2
7nb
शार्दुल, शिवम को, (नो बॉल) छह रन

आ बैट मुझे मार वाली गेंद थी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी हाई फुलटॉस, सिक्सर और नो बॉल दोनों मिलेगा। हवा में स्लाइस किया गया, डीप बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के ऊपर से गेंद सिक्सर के लिए गई। फ्री हिट मिलेगा

18.1
4
शार्दुल, शिवम को, चार रन

इस बार वाइड थर्डमैन के फ़ील्डर गेंद को नहीं रोक पाएंगे, गेंद बिल्कुल वहीं थी, जहां बोलर और पंत चाहते थे, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, फुलर लेंथ, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को दिशा दिखाई गई, वाइड थर्डमैन सीमा रेखा के फ़ील्डर ने डाइव किया लेकिन वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए

शार्दुल गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 187 रन
CSK: 143/5CRR: 7.94 RRR: 12.00 • 12b में 24 रन की ज़रूरत
शिवम दुबे26 (30b 1x4 1x6)
एमएस धोनी20 (8b 3x4 1x6)
आवेश ख़ान 3-0-26-1
शार्दुल ठाकुर 3-0-37-0
17.6
1
आवेश, शिवम को, 1 रन

बाहरी मोटा किनारा लगा, वाइड थर्डमैन के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया और गेंद को रोका, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ड्राइव करने का प्रयास था

17.5
आवेश, शिवम को, कोई रन नहीं

कमाल की गेंदबाज़ी, वाइड यॉर्कर, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

17.4
आवेश, शिवम को, कोई रन नहीं

ऑन साइड में ज़ोरदार शॉटका प्रयास लेकिन बोलर ने गेंद को रोक लिया, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, ज़ोर से बल्ला चलाया गया, बोलर के पास गई गेंद। आवेश के बाएं हाथ में हल्की सी चोट आई है

17.3
1
आवेश, धोनी को, 1 रन

एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट मारने का प्रयास लेकिन लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भागते हुए गेंद को पकड़ लिया, कनेक्शन अच्छा था लेकिन प्लेसमेंट उतना अच्छा नहीं, एक ही मिलेगा

17.2
4
आवेश, धोनी को, चार रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद, यह चौके LSG को काफ़ी चुभ रहे होंगे।

17.1
1
आवेश, शिवम को, 1 रन

वाइड यॉर्कर गेंद को बल्ले का फेस खोल कर डीप बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के पास खेला गया

ओवर समाप्त 1713 रन
CSK: 136/5CRR: 8.00 RRR: 10.33 • 18b में 31 रन की ज़रूरत
एमएस धोनी15 (6b 2x4 1x6)
शिवम दुबे24 (26b 1x4 1x6)
शार्दुल ठाकुर 3-0-37-0
आवेश ख़ान 2-0-19-1
16.6
6
शार्दुल, धोनी को, छह रन

धोनी एक हाथ से मारे या दो हाथ से, क्या फ़र्क पड़ता है, ऐसी भी गेंद कई सालों से उनके बल्ले के प्रेम में पड़ी हुई, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की गेंद को लपेट कर मिड विकेट की तरफ़ मारा गया, सहर्ष डीप मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद

16.5
शार्दुल, धोनी को, कोई रन नहीं

वाइड यॉर्कर, धोनी ने ड्राइव करना चाहा लेकिन बोलर के पास गई गेंद, अच्छी गेंदबाज़ी

16.5
1w
शार्दुल, धोनी को, 1 वाइड

एक और वाइड, फिर से ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, धोनी की रीच से गेंद को दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
LSGCSK
100%50%100%LSG पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 168/5

CSK की 5 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
MI1174141.274
GT1073140.867
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117