14 बल्लेबाज़ों के नाम अब 200 से अधिक रन है, लेकिन 300 के पार अभी सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ हैं। निकोलस पूरन (357), साई सुदर्शन (329) और मिचेल मार्श (295) शीर्ष तीन में बने हुए हैं।
नूर अहमद को पहली बार किसी मैच में विकेट नहीं मिला, लेकिन अभी भी 12 विकेटों के साथ वह शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि ख़लील अहमद और शार्दुल ठाकुर 11-11 विकेटों के साथ उनके ठीक पीछे बने हुए हैं। सोमवार के मैच में ख़लील को एक जबकि ठाकुर को कोई भी विकेट नहीं मिला।