ख़बरें

पर्पल कैप लीडरबोर्ड : नूर अहमद के क़रीब आए ख़लील अहमद

CSK के ख़िलाफ़ असफल होने के बाद भी ऑरेंज कैप की दौड़ में पूरन सबसे आगे

IPL 2025 में अब कई बल्लेबाज़ों ने 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन 300 के पार अभी सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मैच के बाद आइए देखते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड की क्या स्थिति है?
14 बल्लेबाज़ों के नाम अब 200 से अधिक रन है, लेकिन 300 के पार अभी सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ हैं। निकोलस पूरन (357), साई सुदर्शन (329) और मिचेल मार्श (295) शीर्ष तीन में बने हुए हैं।
श्रेयस अय्यर ने 250 के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव उनसे कुछ ख़ास पीछे नहीं हैं। इसके बाद जॉस बटलर, ट्रैविस हेड, तिलक वर्मा, फ़िल सॉल्ट, शुभमन गिल, एडन मारक्रम, अजिंक्य रहाणे और KL राहुल का नंबर आता है।
नूर अहमद को पहली बार किसी मैच में विकेट नहीं मिला, लेकिन अभी भी 12 विकेटों के साथ वह शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि ख़लील अहमद और शार्दुल ठाकुर 11-11 विकेटों के साथ उनके ठीक पीछे बने हुए हैं। सोमवार के मैच में ख़लील को एक जबकि ठाकुर को कोई भी विकेट नहीं मिला।