जीत अपने नाम कर लिया है पंजाब ने, वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा श्रेयस अय्यर ने और शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है, फ़िलहाल अंक तालिका में शीर्ष में पहुंच गए हैं, लेंथ गेंद को पुल किया अय्यर ने और टीम की जीत पर औपचारिक तौर पर मुहर लगाई
MI vs PBKS, 69वां मैच at जयपुर, IPL, May 26 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
जॉश इंग्लिस - लेफ़्ट, राइट कॉम्बिनेशन काफ़ी काम आया, हमने मैच अप पिक किया और उस हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अंत में हम जीते और यही मायने रखता है। सैंटनर एक स्मार्ट गेंदबाज़ हैं और मैंने छोटी बाउंड्री को टारगेट करने का फ़ैसला किया। यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि प्रियांश कितने योग्य खिलाड़ी हैं, उन्होंने मैच अप को बढ़िया ढंग से पिक किया और एक बेहतरीन पारी खेली। मैंने टूर्नामेंट में शुरुआत में लय प्राप्त करने में संघर्ष किया लेकिन आज की पारी से मैं काफ़ी ख़ुश हूं।
जॉश इंग्लिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लगता है कि हर खिलाड़ी ने सही समय पर अपना योगदान दिया। हमने पहले दिन से ही तय किया था कि कैसी भी स्थिति हो हम जीत के लिए जाएंगे। हमारे इस अभियान में सपोर्ट स्टाफ़ और मैनेजमेंट का भी भरपूर साथ मिला। रिकी ने बहुत बेहतरीन ढंग से मैनेज किया है। जिस तरह से प्रियांश ने शुरुआत की वो काफ़ी बेहतरीन थी, जिस तरह से वह कवर्स के ऊपर से शॉट हिट कर रहे थे। यह सभी खिलाड़ी नेट्स में मेहनत करते हैं और उसी का नतीजा हमें फ़ील्ड पर दिखाई देता है। मैं चाहता था कि इंग्लिस ज़्यादा से ज़्यादा गेंद खेलें इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया था और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेंगे। मैं उन्हें (पोंटिंग) काफ़ी समय से जानता हूं और वो मुझे फ़ील्ड पर जाकर अपने हिसाब से फ़ैसले लेने की छूट देते हैं।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
रिकी पोंटिंग, मुख्य कोच पंजाब किंग्स - हम बहुत ख़ुश हैं, यहां तक पहुंचने में काफ़ी मेहनत लगती है। प्रभसिमरन ने 500 रन बनाए हैं, जैसा कि मैंने कहा था प्रियांश इस सीज़न की खोज साबित होंगे। श्रेयस को मैं काफ़ी समय से जानता हूं और इसीलिए हमने नीलामी में उनके ऊपर काफ़ी ख़र्च किया था। अर्शदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है, चहल जल्दी वापसी करेंगे। यानसन को रिप्लेस करना काफ़ी मुश्किल है इसलिए हमने जेमिसन को मौक़ा दिया ताकि वह यानसन के जाने से पहले एक मैच खेल सकें। हालांकि हर टीम खिलाड़ियों को मिस करेगी, यानसन की जगह भरना मुश्किल है लेकिन हमारी टीम में काफ़ी गहराई है। आज हम सेलिब्रेट करेंगे, कल दोपहर हमारी फ़्लाइट है।
हार्दिक पंड्या, कप्तान मुंबई इंडियंस - ज़ाहिर तौर पर जिस तरह से विकेट खेली हम 20 रन शॉर्ट थे, यह एक ऐसा दिन था जहां हम अपना बेस्ट नहीं दे पाए और इसका ख़ामियाज़ा हमें हार के रूप में चुकाना पड़ा। IPL हमेशा से एक कठिन टूर्नामेंट होता है, हालांकि आगे के लिए संदेश यही होगा कि यहां हुई ग़लतियों से सीखकर हमें नॉकआउट में मज़बूती के साथ आना होगा। हमने अश्विनी को बैक किया है, आज हमें लगा कि इस विकेट पर अश्विनी पर कारगर सिद्ध हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि दूसरी पारी में विकेट कुछ अलग बर्ताव करती है, दोनों बल्लेबाज़ों (इंग्लिस और प्रियांश) ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हमारी कोशिश होगी कि हम ओवरऑल अच्छी क्रिकेट खेलें, गेंदबाज़ों ने इस पूरे सीज़न अच्छी गेंदबाज़ी की है। बतौर बल्लेबाज़ी ग्रुप हमें यह सोचना होगा कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हमें किस पेस में बल्लेबाज़ी करनी है। लेकिन पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है।
11.18 pm पंजाब के सामने एक ऐसा लक्ष्य था जिसे मुंबई इंडियंस की मज़बूत गेंदबाज़ी मुश्किल बना सकती थी लेकिन दीपक चाहर को दूसरे ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया, चाहर ने पहला ओवर मेडन डाला लेकिन अगले दो ओवर में उन्होंने 28 रन ख़र्च कर डाले। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज़ असरदार गेंदबाज़ी नहीं कर पाया और इंग्लिस और प्रियांश की शतकीय साझेदारी मैच को पंजाब की ओर ले गई। पंजाब की इस जीत ने शीर्ष दो में उनकी जगह पक्की कर दी है, इसका मतलब है कि मुंबई अब एलिमिनेटर खेलेगी और अन्य दो टीमों का स्थान कल के मैच के बाद तय होगा। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ को कल हरा देती है तो वह पंजाब किंग्स के साथ पहला क्वालिफ़ायर खेलेगी लेकिन अगर आरसीबी हारती है तो गुजरात टाइटंस पहला क्वालिफ़ायर खेलेगी।
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की फुलर गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को सामने की ओर खेला मिडऑफ की ओर, स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगी लेकिन गेंद लगकर लुढ़की लेग साइड में और एक रन चुरा लिया
पंजाब की यह जीत शीर्ष दो में उनकी जगह पक्की कर देगी
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को इन साइड आउट कवर के ऊपर से खेला और जड़ दिया छक्का और पंजाब अब जीत की दहलीज़ पर
फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे स्कूप किया फ़ाइन लेग की दिशा में
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में अलॉन्ग द ग्राउंड
रिव्यू लिया है लेग बिफोर की अपील पर, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को स्कूप करने गए लेकिन गेंद पैड पर लगी, सैंटनर ने सीधा रिव्यू मांगा, टीवी अंपायर ने देखा कि बल्ला नहीं लगा था, बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद लेग स्टंप को जाकर हिट करती और अब इंग्लिस को जाना होगा, इंग्लिस काफ़ी निराश नज़र आए ख़ुद से लेकिन श्रेयस अय्यर ने उनका हौसला बढ़ाया
लेग स्टंप के काफ़ी बाहर धीमी गति की लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास
लेग स्टंप के बाहर हटे और लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और एक टप्पा में गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की ओर खेला
राउंड द विकेट सैंटनर
लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से प्वाइंट पर खेला
गुड लेंथ गेंद को मिडऑफ पर खेला
फुल टॉस गेंद और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में जड़ दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन, अब पंजाब के लिए जीत औपचारिकता ही नज़र आ रही है
ऑफ स्टंप के क़रीब ब्लॉक होल में गेंद और उसे गाइड किया थर्ड की ओर
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे मिडविकेट पर खेला
और इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला
स्टेप आउट किया और लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए
फुलर गेंद और उसे स्वीप किया और डीप स्क्वायर लेग की दिशा में बटोर लिया चौका, एक टप्पा में गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर
लेंथ गेंद को बैकफुट से मिडविकेट पर खेला
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.15, Second Session 21.15-22.45 |
मैच के दिन | 18 मई 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
MI प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 2.6 ov) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, मुंबई इंडियंस 0 |
ओवर 19 • PBKS 187/3
PBKS की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी