शॉर्ट गेंद और डीप में लपक लिया है, और आरसीबी को 42 रनों से करारी हार मिली है, फ़ाइन लेग पर लपके गए दयाल और आरसीबी के नेट रन रेट पर बहुत बड़ा धक्का पहुंचेगा इस हार से
SRH vs RCB, 65वां मैच at Lucknow, IPL, May 23 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
ईशान किशन - अभिषेक और ट्रैविस हेड को बल्लेबाज़ी करता देख ही मैं समझ गया था कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी है इसलिए मैंने सोचा कि कैसे भी 200 से अधिक का स्कोर बनाना है। आरसीबी की बल्लेबाज़ी को देखते हुए 210 से 220 तक का स्कोर बनाना ज़रूरी था। कुल मिलाकर हम प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, मैं ख़ुद अपनी टीम के लिए इससे काफ़ी बेहतर कर सकता था।
ईशान किशन को प्लेयर ऑफॉ द मैच चुना गया है
पैट कमिंस, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद - यह एक टीम एफ़र्ट और ऑलराउंड प्रदर्शन था। इशन के पास काफ़ी ताकत है और उन्होंने आज बेहतरीन पारी खेली। हमें लगा कि यह 170 वाला विकेट है लेकिन बल्लेबाज़ों ने बताया कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी है इसलिए हमने अधिक से अधिक रन बटोरने का तय किया। ईशान मलिंगा ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी की है।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
जितेश शर्मा, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए। पावरप्ले में हमारे गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था हालांकि हमने बाद में अच्छी वापसी की। यह हार हमारे लिए एक तरह से अच्छा भी है कि हमें अपनी ग़लतियों को बारे में पता चल सकेगा और हम दोबारा सोचने पर मजबूर होंगे। मैं अभी तक उनसे (टिम डेविड) नहीं मिला हूं।
11.34 pm आरसीबी की इस हार से गुजरात टाइटंस को एक फ़ायदा यह हुआ है कि वह अगर अपना अंतिम मैच जीत जाती है तो शीर्ष दो में समाप्त कर सकती है। अब आरसीबी को टॉप दो में फ़िनिश करने के लिए ना सिर्फ़ अपना अंतिम मैच जीतना होगा बल्कि उन्हें पंजाब किंग्स के बचे दो मैचों और गुजरात टाइटंस के अंतिम मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि आरसीबी के पक्ष में एक बात यह है कि उन्हें अंतिम लीग मैच खेलना है जिसके चलते उन्हें अंतिम मैच में समीकरण पता होगा लेकिन फ़िलहाल के लिए आरसीबी को बहुत बड़ा धक्का लगा है और प्लेऑफ़ का समीकरण अभी भी रोचक बना हुआ है। टिम डेविड की चोट पर भी नज़रें रहेंगी कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है।
शरीर की ओर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद शरीर पर लगकर स्टंप्स के पीछे गई ऑफ साइड में
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को हवा में खेला हालांक मिडऑफ से दौड़ लगाई फील्डर ने लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
धीमी गति की शॉर्ट गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला
ओवर द विकेट शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को वापस गेंदबाज़ की ओर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद को डिफेंड किया बल्ले की जड़ से
जगह बनाकर मारने का प्रयास लेकिन फुलर गेंद को प्वाइंट की ओर ही खेल पाए, फील्डर ने बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद को खेलने का प्रयास लेकिन क्रुणाल पंड्या हिट विकेट हो गए , क्रुणाल का बैट ऑफ स्टंप को लग गया और अब आरसीबी पर 20 ओवर भी नहीं खेल पाने का संकट मंडरा रहा है, हालांकि उससे बड़ा संकट बड़ी हार झेलने का है जो प्लेऑफ़ के समीकरण से घातक सिद्ध हो सकती है
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे ऑफ साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं बिठा पाए और गेंद ऑफ साइड में लुढ़की
कमिंस राउंड द विकेट
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे लेग साइड में खेला बल्ले की जड़ से
यश दयाल नए बल्लेबाज़
ऑफ स्टंप उखाड़ दिया है कमिंस ने, क्रॉस सीम गेंद डाली गुड लेंथ गेंद पर और भुवनेश्वर ने लेग साइड में बड़ा प्रहार का प्रयास किया लेकिन गेंद ऑफ और मिडल से टकराती हुई ऑफ स्टंप को ले उड़ी
कमिंस आक्रमण पर, अंतिम दो ओवर में सिर्फ़ चार फ़ील्डर डीप में रह पाएंगे
आरसीबी की यहां से कोशिश यही होगी कि वह हार के अंतर को कम करे क्योंकि यह प्लेऑफ़ के स्थान के लिहाज़ से काफ़ी अहम साबित हो सकता है
फुलर गेंद को ऑफ साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड के बगल से गई और मिल गया चौका
ब्लॉक होल में गेंद और उसे काऊ कॉर्नर की ओर खेला
लॉन्ग ऑन पर लपके गए हैं डेविड, लो फुल टॉस गेंद को खड़़े खड़े खेला लेकिन क्लासन ने एक आसान सा कैच लपक लिया और डेविड आहिस्ता-आहिस्ता पवेलियन की ओर जा रहे हैं और आरसीबी की उम्मीदें उतनी ही तेज़ी से पवेलियन की ओर जाती प्रतीत हो रही हैं
फुलर गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को शरीर से दूर खेलने का प्रयास लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स के पीछे गई लेग साइड में
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद को लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में खेला, फील्डर ने दायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका वाइड लॉन्ग ऑन पर और डेविड भागे नहीं
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गुड लेंथ गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला और 21 गेंदों बाद चौका आया है आरसीबी की पारी में
डेविड को चलने में भी समस्या हो रही है
बैकऑफ लेंथ गेंद को पंच किया एक्स्ट्रा कवर की दिशा में
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर धीमी गति की फुलर गेंद को स्लैश का प्रयास लेकिन बीट हुए
2W | ||||
1W | ||||
2W |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.15, Second Session 21.15-22.45 |
मैच के दिन | 15 मई 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 10.4 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 |
ओवर 20 • RCB 189/10