मैच (27)
The Ashes (1)
ILT20 (3)
Sa Women vs IRE Women (1)
ENG Lions Tour (1)
NPL (1)
Sheffield Shield (3)
WBBL (1)
SMAT (16)
फ़ीचर्स

बतौर रिप्लेसमेंट म्हात्रे, ब्रेविस सहित इन खिलाड़ियों ने किया IPL 2025 में प्रभावित

CSK के तीन खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों में जगह बनाई, इस सूची में अन्य खिलाड़ी कौन हैं?

IPL 2025 में काफ़ी खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टीमों को रिप्लेसमेंट के तौर पर नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना पड़ा। अंक तालिका में अंतिम पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में कुछ खिलाड़ियों प्रभावशाली प्रदर्शन किया जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट अपने दल में शामिल किया।

आयुष म्हात्रे (CSK)

पारी : 7, रन : 240, औसत : 34.28, स्ट्राइक रेट : 188.97

IPL 2025 की नीलामी के बाद युवा बल्लेबाज़ म्हात्रे ने काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शतक लगाते हुए वह लिस्ट ए क्रिकेट में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले सबसे युवा पुरूष बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने CSK के लिए ट्रायल भी दिया था और जब उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए तब गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK ने म्हात्रे को अपने साथ जोड़ लिया।
उन्होंने MI के ख़िलाफ़ डेब्यू करते हुए 15 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, इसके बाद उन्होंने SRH के ख़िलाफ़ 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। हालांकि उनकी सबसे यादगार पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ आई जब वह 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेलते हुए IPL इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए।

डेवाल्ड ब्रेविस (CSK)

पारी : 6, रन : 225, औसत : 37.50, स्ट्राइक रेट : 180

बड़ी नीलामी में अनसोल्ड जाने के बाद ब्रेविस को चोटिल गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर दल में शामिल किया गया है। 22 वर्षीय बल्लेबाज़ 2022 और 2024 में MI के दल का हिस्सा थे और इस साल की शुरुआत में उन्होंने SA20 में MI केपटाउन की ख़िताबी जीत में 18 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका भी निभाई थी।
CSK में मिले ब्रेविस ने लगभग हर मौक़े को भुनाया और छह में से पांच पारियों में उन्होंने कम से कम 32 रन बनाए। वह सिर्फ़ RCB के ख़िलाफ़ पहली गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए, वो भी इसलिए क्योंकि वह समय पर रिव्यू नहीं ले पाए। उनके इम्पैक्ट को इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि उन्होंने इस सीज़न कुल 17 छक्के जड़े और इस सीज़न वह CSK के दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ थे।

उर्विल पटेल (CSK)

पारी : 3, रन : 68, औसत : 22.66, स्ट्राइक रेट : 212.50

IPL 2025 की बड़ी नीलामी सैयर मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (2024-25) के पहले आयोजित हुई थी जिसके चलते टीमें कुछ बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे घरेलू युवा खिलाड़ियों पर अपनी नज़रें नहीं दौड़ा पाईं, उर्विल पटेल उन्हीं खिलाड़ियों में से एक थे। उर्विल ने छह पारियों में टूर्नामेंट में 29 सर्वाधिक छक्के लगाए और उनके नाम T20 में संयुक्त तौर पर दूसरा सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। उर्विल को वंश बेदी की जगह लिया गया और IPL की अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। उन्हें सिर्फ़ तीन पारियों खेलने का मौक़ा मिला, जिसमें एक में वह दो गेंद पर बिना खाता खोले भी आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक शैली से यह दर्शाया कि अगले सीज़न वह अपनी टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

हर्ष दुबे (SRH)

पारी : 3, विकेट : 5, औसत : 19.60, इकॉनमी : 9.80

इस सीज़न बहत जल्दी प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली SRH को दुबे के रूप में एक ऐसा गेंदबाज़ मिला है जिस पर वे लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं। पहले मैच में 44 रन देकर एक विकेट और दूसरे मैच में 20 रन देकर एक विकेट निकालने के बाद दुबे ने अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आंद्रे रसल का बिना अंपायर की उंगली खड़े किए पवेलियन का रुख़ कर जाना उनके स्पेल में चर्चा का केंद्र रहा।
एडम ज़ैम्पा की चोट के बाद SRH ने अपने प्रमुख स्पिनर के तौर पर ज़ीशान अंसारी को आगे किया लेकिन दुबे ने अपने प्रदर्शन से इस बात के संकेत दिए हैं कि उन्हें अगले सीज़न ज़्यादा बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

कॉर्बिन बॉश (MI)

मैच : 3, रन : 47, स्ट्राइक रेट : 146.87, विकेट : 1, इकॉनमी : 7.85

बॉश को हमवतन साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ लिज़ाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दल में शामिल किया गया था, बॉश SA20 में MICT के ख़िताबी सीज़न में टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
IPL के इस सीज़न बॉश ने सिर्फ़ तीन मैच खेले लेकिन उन्होंने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिए। बल्ले के साथ उन्होंने कठिन परिस्थितियों में 10 गेंदों पर 20 और 22 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी में उनका सबसे किफ़ायती स्पेल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ गया जब उन्होंने चार ओवर में मात्र 26 रन देते हुए एक विकेट चटकाया।

शार्दुल ठाकुर (LSG)

पारी : 10, विकेट : 13, औसत : 28.84, इकॉनमी : 11.02

लगातार आठ IPL सीज़न खेलने के बाद ठाकुर को IPL 2025 की नीलामी में कोई ख़रीदार नहीं मिला। वह एसेक्स के लिए काउंटी खेलने के लिए तैयारी कर ही रहे थे कि LSG ने उन्हें मोहसिन ख़ान के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया।
शार्दुल ने आते ही अपने प्रभाव छोड़ा और पहले दो मैच में उन्होंने छह विकेट हासिल कर लिए, जिसमें SRH के ख़िलाफ़ उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट लेते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि वह अपनी इस फ़ॉर्म को जारी नहीं रख सके और इसके बाद प्लेइंग XI - XII से बाहर रहे।

मुस्तफ़िज़ुर रहमान (DC)

पारी : 3, विकेट : 4, औसत : 21.75, इकॉनमी : 7.90

IPL 2025 दोबारा शुरू होने पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तफ़िज़ुर को अपने दल में शामिल किया। मुस्तफ़िज़ुर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन DC के अंतिम लीग मैच में जयपुर में आया जहां उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रियांश आर्य, शशांक सिंह और मार्का यानसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हालांकि चूंकि मुस्तफ़िज़ुर अस्थाई रिप्लेसमेंट थे इसलिए तय प्रावधान के अनुसार वह अगले सीज़न से पहले DC के लिए रिटेंशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।