प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: SRH की विध्वंसक तिकड़ी से MI को रहना होगा सावधान

रोहित शर्मा को हो सकती है पैट कमिंस से परेशानी

Abhishek Sharma and Travis Head got off to a strong start, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, Hyderabad, IPL 2025, April 12, 2025

Abhishek Sharma और Travis Head जमे तो मचा सकते हैं तबाही  •  BCCI

IPL 2025 के 42वें मुक़ाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। वानखेड़े में हार झेलने के बाद अब SRH कोशिश करेगी कि अपने घर में MI से बदला लिया जाए। MI ने जहां लगातार अपने पिछले तीन मैच जीते हैं तो वहीं SRH को पूरे सीज़न में केवल दो जीत मिली है। आइए जानते हैं आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में क्या ख़ास रहने वाला है।

हैदराबाद में SRH के पास होती है विध्वंसक तिकड़ी

IPL में हैदराबाद के घरेलू मैदान पर SRH के लिए अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हाइनरिक क्लासन की तिकड़ी बेहद प्रभावशाली साबित हुई है। इन तीनों बल्लेबाज़ों ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ लेते हुए लगातार मैच-विनिंग प्रदर्शन किए हैं। अभिषेक ने हैदराबाद में 18 पारियों में 32.1 की औसत और शानदार 208 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
हेड ने 11 पारियों में 45.9 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक की मदद से 459 रन बनाए हैं। वहीं, क्लासन ने 14 पारियों में 54.3 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। इन तीनों की दमदार बल्लेबाज़ी ने SRH को हैदराबाद में काफ़ी मज़बूत बना रखा है।

रोहित शर्मा का टेस्ट लेंगे पैट कमिंस

रोहित शर्मा की फ़ॉर्म में वापसी ने MI और SRH के बीच होने वाले इस मुक़ाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। अपने पिछले मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, लेकिन अब उनका सामना पैट कमिंस से होगा, जिनके ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। IPL में कमिंस के ख़िलाफ़ रोहित ने सात पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं और वे चार बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 10 और स्ट्राइक रेट 121.2 का रहा है। ऐसे में यह मुक़ाबला रोहित की नई लय और कमिंस की विकेट लेने की क्षमता के बीच दिलचस्प टकराव बन सकता है, जो मैच का रुख़ तय कर सकता है।

ट्रेंट बोल्ट रोकेंगे अभिषेक शर्मा का तूफ़ान?

अभिषेक ने MI के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में 40 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में वह अपने अंदाज़ में नहीं खेल सके थे, लेकिन घरेलू मैदान पर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट की चुनौती होगी, जिनके ख़िलाफ़ अभिषेक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। IPL में बोल्ट के ख़िलाफ़ उन्होंने सात पारियों में सिर्फ़ 30 रन बनाए हैं, जिसमें वे दो बार आउट हुए हैं। उनका औसत 15 और स्ट्राइक रेट 103.5 का रहा है।
हालांकि इस सीज़न में बोल्ट पावरप्ले में ख़ास असर नहीं छोड़ पाए हैं और हाल के मैचों में वे केवल एक ही ओवर पावरप्ले में फेंक रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक इस बार बोल्ट की गेंदबाज़ी का डटकर सामना कर पाते हैं या नहीं।

पावरप्ले का स्कोर तय करेगा SRH के लिए परिणाम

SRH की इस सीज़न की सफ़लता काफ़ी हद तक उनके पावरप्ले प्रदर्शन पर निर्भर रही है। जब भी SRH ने पहले छह ओवरों में आक्रामक शुरुआत की है, उन्होंने मुक़ाबले पर पकड़ बनाई है। खास तौर पर उन्होंने वे दोनों मैच जीते हैं जहां पावरप्ले में 65 से ज्यादा रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 94/1 और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 83/0, जिसमें अभिषेक और हेड की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने बड़ी भूमिका निभाई।
इसके उलट, जब भी SRH ने पावरप्ले में 65 से कम रन बनाए हैं, जैसे कि 62/2 बनाम LSG, 58/4 बनाम DC, 33/3 बनाम KKR, 45/2 बनाम GT और 46/0 बनाम MI तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इससे साफ़ है कि उनके ओपनर्स की फ़ॉर्म और शुरुआती आक्रमण ही उनके मैच के नतीजों को तय कर रहे हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
SRHMI
100%50%100%SRH पारीMI पारी

ओवर 16 • MI 146/3

MI की 7 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647