अभिषेक के आतिशी शतक से SRH ने किया IPL में दूसरा सबसे सफल चेज़
SRH के सामने 246 का विशालकाय लक्ष्य था लेकिन अभिषेक ने असंभव प्रतीत होने वाले लक्ष्य को संभव कर दिखाया
नवनीत झा
12-Apr-2025
सनराइज़र्स हैदराबाद 247 पर 2 (अभिषेक 141, हेड 66) ने पंजाब किंग्स 245 पर 6 (श्रेयस 82, प्रभसिमरन 42 और हर्षल 42 पर 4) को आठ विकेट से हराया
पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के सामने 246 का लक्ष्य जब रखा था तब मेज़बान टीम के लिए यह लक्ष्य दूर की कौड़ी प्रतीत हो रहा था लेकिन अभिषेक शर्मा ने SRH की उम्मीद बनते हुए अपने आतिशी शतक की बदौलत असंभव को संभव कर दिखाया। ट्रैविस हेड और अभिषेक की शतकीय साझेदारी ने SRH के लिए मैच बना दिया और SRH ने इस सीज़न अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। यह IPL में दूसरा सबसे सफल रन चेज़ भी है।
हालांकि SRH के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं रहता अग़र अभिषेक को आउट करने के दो मौक़ों को भुना लिया गया होता। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक जब मात्र 28 के निजी स्कोर पर थे तब डीप प्वाइंट पर उनका कैच लपक लिया गया था लेकिन यश ठाकुर ओवरस्टेप कर गए थे। इसके बाद आठवें ओवर की युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर ही अभिषेक ने 56 के निजी स्कोर पर गेंद हवा में खड़ी कर दी थी लेकिन चहल कैच नहीं लपक पाए।
इसके बाद अभिषेक और हेड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते SRH की रफ़्तार और तेज़ कर दी। 19 गेंदों में अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और IPL में 20 से कम गेंदों पर यह उनका तीसरा अर्धशतक भी था। 11वां ओवर जब समाप्त हुआ तब SRH को जीत के लिए 54 गेंदों पर मात्र 92 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में पूरे 10 विकेट शेष थे। हालांकि 13वें ओवर में हेड 66 के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन अभिषेक ने रफ़्तार को धीमा नहीं होने दिया। शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने अपने शतक को SRH के प्रशंसकों को समर्पित करने के लिए अपनी जेब से कोरा पर्चा निकाला लेकिन उस सफ़ेद पर्चे पर SRH की जीत की छाप पड़ चुकी थी।
हेड के बाद बल्लेबाज़ी के लिए हाइनरिक क्लासन आए लेकिन अभिषेक ने शतक के बाद भी आक्रमण का ज़िम्मा संभाले रखा और अंतिम पांच ओवर में SRH को जीत के लिए मात्र 41 रनों की दरकार थी। यहां से SRH के लिए जीत महज़ औपचारिकता ही प्रतीत होने लगी। अभिषेक 141 के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन तब SRH जीत से महज़ 24 रन ही दूर थी। अभिषेक का यह निजी स्कोर IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने इस फ़ैसले को सही साबित कर दिखाया। इसके बाद ख़ुद श्रेयस ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और PBKS की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। श्रेयस ने 82 रनों की पारी खेली, वह शतक से चूक गए लेकिन PBKS के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला पड़ चुकी थी जिसे अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर मार्कस स्टॉयनिस ने 245 के आंकड़े पर पहुंचाया। हालांकि यह विशालकाय स्कोर भी PBKS के लिए नाकाफ़ी साबित होने वाला था।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।