मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : अभिषेक शर्मा ने बनाया IPL में सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्कोर

IPL 2025 PBKS vs SRH मैच में ख़ब्बू सलामी बल्लेबाज़ ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

Abhishek Sharma left Punjab Kings bowlers clueless, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, Hyderabad, IPL 2025, April 12, 2025

पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों के पास अभिषेक शर्मा का कोई जवाब नहीं था  •  BCCI

पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के सामने 246 का लक्ष्य रखा था, जिसे अभिषेक शर्मा ने SRH की उम्मीद बनते हुए अपने आतिशी शतक की बदौलत असंभव को संभव कर दिखाया। ट्रैविस हेड और अभिषेक की शतकीय साझेदारी ने SRH के लिए मैच बना दिया और SRH ने इस सीज़न अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। आइए देखते हैं इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने?
246 - सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ शनिवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बनाए, जो कि IPL में दूसरा सबसे बड़ा चेज़ है। इससे पहले 2024 में PBKS ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ 262 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
8 - यह SRH का अपने घरेलू मैदान हैदराबाद में PBKS के ख़िलाफ़ आठवीं लगातार जीत है। यह सिलसिला 2015 में शुरू हुआ था, जो IPL में एक संयुक्त रिकॉर्ड है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ चेपॉक में लगातार आठ जीत दर्ज किया था। यह PBKS के ख़िलाफ़ इस मैदान पर SRH की नौवीं जीत है। सिर्फ़ मुंबई इंडियंस (MI) ने वानखेड़े में इससे अधिक 10 जीत KKR के ख़िलाफ़ दर्ज किए हैं।
141 - अभिषेक शर्मा का 141 का यह स्कोर किसी भी बल्लेबाज़ का किसी भी टीम के ख़िलाफ़ तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। क्रिस गेल ने 2013 में 175* और ब्रेंडन मक्कलम ने 2008 में 158* रनों की पारी खेली थी। यह किसी भी SRH बल्लेबाज़ का भी सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर है। इस मामले में अभिषेक ने KKR के 126 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2017 में बनाया था।
1 - अभिषेक का यह 141 का स्कोर किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा IPL स्कोर है। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल के नाबाद 132 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2020 में RCB के ख़िलाफ़ बनाया था।
यह दूसरी पारी में भी सर्वश्रेष्ठ IPL स्कोर है। इस मामले में अभिषेक ने मार्कस स्टॉयनिस के नाबाद 124 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2024 में CSK के ख़िलाफ़ बनाया था।
40 - अभिषेक ने अपना शतक पूरा करने के लिए 40 गेंदें लीं, जो कि IPL में छठा सबसे तेज़ है। SRH के लिए यह दूसरा सबसे तेज़ है। ट्रैविस हेड ने 2024 में 39 गेंदों में RCB के ख़िलाफ़ शतक लगाया था।
10 - अभिषेक ने शनिवार को 10 छक्के लगाए, जो कि एक पारी में SRH के लिए किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक है। SRH के किसी भी बल्लेबाज़ ने एक पारी में आठ से अधिक छक्के नहीं लगाए हैं।
24 - अभिषेक ने इस पारी में कुल 24 बाउंड्री लगाए, जो कि संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के ख़िलाफ़ 30 बाउंड्री लगाए थे। अभिषेक की पारी के 116 रन सिर्फ़ बाउंड्री से आए, जो कि किसी IPL पारी में तीसरा सर्वाधिक है।
3 - यह तीसरी बार है, जब अभिषेक ने 40 से कम गेंदों पर कोई T20 शतक लगाया हो। इससे पहले वह 28 गेंदों में मेघालय और 37 गेंदों में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20 शतक लगा चुके हैं।
डेविड मिलर, दसून शानका और उर्विल पटेल ने ऐसा दो-दो बार किया है।
5 - SRH के सभी पांच गेंदबाज़ों ने 40-40 रन दिए, जो कि IPL में सिर्फ़ दूसरी बार हुआ। इसी साल राजस्थान रॉयल्स (RR) के भी पांच गेंदबाज़ों ने SRH के ख़िलाफ़ कम से कम 40 रन दिए थे।
75 - मोहम्मद शमी ने चार ओवरों में 75 रन दिए, जो कि जोफ़्रा आर्चर के 76 रनों के बाद दूसरा सर्वाधिक है। आर्चर ने SRH के ख़िलाफ़ इसी साल 76 रन दे डाले थे।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं