भारत vs साउथ अफ़्रीका, 4th T20I at Rajkot, IND v SA, Jun 17 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
सा. अफ़्रीका
पूरी कॉमेंट्री

10.50 pm भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच इस रोमांचक मुक़ाबले से बस इतना ही। 2-0 से पीछे होने के बाद अब भारत ने 2-2 से बराबरी कर ली हैं। अब काफ़िला बेंगलुरु पहुंचेगा जहां रविवार को सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और दया की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

अभिलाष: "भारतीय खिलाड़ियों का अंदाज है टिप्पणियों का जवाब काम से देना - ऋतुराज, ईशान, आवेश, भुवनेश्वर, चहल और ऋषभ पंत की कप्तानी। उम्मीदों के मुताबिक भारत ने वापसी की "

10.40 pm चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।

चोटिल तेम्बा बवूमा प्रेज़ेंटेशन के लिए नहीं आएंगे।

केशव महाराज (उपकप्तान, साउथ अफ़्रीका) : अंतिम पांच ओवरों में हमने ज़्यादा रन लुटाए। बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में हमसे ग़लतियां हुई और हम पीछे हट गए। रविवार को एक अहम मैच होगा और हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे साझेदारी निभाना कठिन हो गया। भारतीय गेंदबाज़ों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की। भारत में छोटे मैदानों पर गेंदबाज़ी करना मेरे लिए कठिन होता है। बेंगलुरु में अंतिम मुक़ाबले में बहुत मज़ा आएगा।

ऋषभ पंत (कप्तान, भारत) : हमने अच्छा खेलने और प्लान पर अमल करने की बात की थी और आज हमने ऐसा ही किया। जो टीम अंतिम मैच में अच्छा खेलेगी वह जीतेगी। (हंसते हुए) अगले मैच में मैं दाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछालने का प्रयास करूंगा। हार्दिक ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और फिर डीके भाई ने पहली गेंद से आतिशबाज़ी की। मैं अपने खेल में कुछ बदलाव कर सकता हूं लेकिन मैं ज़्यादा सोच विचार नहीं करता हूं। बेंगलुरु में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और सीरीज़ जीतने का प्रयास करेंगे।

दिनेश कार्तिक (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : 16 साल बाद अर्धशतक लगाकर अच्छा लगा। मुझे इस टीम में सुरक्षित महसूस हो रहा है। पिछले मैच में चीज़ें मेरे पक्ष में नहीं गई थी लेकिन मेरा समर्थन किया गया। अब दिनेश परिस्थितियों को बेहतर तरीक़े से समझ रहा है। श्रेय मेरे कोच को जाता है जिनके साथ मैंने ख़ूब अभ्यास किया हैं। साउथ अफ़्रीका ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। आमतौर पर हमारे ओपनर अच्छी शुरुआत दे रहे थे लेकिन आज पिच कठिन थी। जब मैं क्रीज़ पर आया तब हार्दिक ने कहा कि अपना समय लो लेकिन फिर तेज़ी से रन बनाओ। बेंगलुरु मेरा घरेलू मैदान है। मैंने आरसीबी के साथ वहां अभी नहीं खेला है। सीरीज़ में 2-2 की बराबरी है और द्विपक्षीय सीरीज़ को अंतिम मैच तक जाते देख अच्छा लग रहा है। मुझे पता है कि भारत ने घर पर साउथ अफ़्रीका को टी20 सीरीज़ में हराया नहीं है। राहुल भाई टीम को बता रहे हैं कि आपको अच्छा प्रदर्शन करना है और सीरीज़ जीतने की बातचीत नहीं होती है। सुरक्षित माहौल में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा जा रहा है।

यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ़्रीका का सबसे कम स्कोर है।

10.23 pm 82 रनों से मुक़ाबला जीतकर भारत ने बेंगलुरु में होने वाले अंतिम मुक़ाबले को सीरीज़ का फ़ाइनल बना दिया है। 10 ओवरों के बाद मझधार में फंस चुकी पारी को हार्दिक और कार्तिक ने तेज़ी प्रदान की और 170 का लक्ष्य दिया। 16 साल के अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला अर्धशतक लगाकर कार्तिक ने अपना जलवा बिखेरा।

भारत की तरह साउथ अफ़्रीका की भी शुरुआत धीमी रही लेकिन उन्हें कोई साझेदारी नहीं मिल पाई। साथ ही बवूमा की चोट ने टीम का काम मुश्किल कर दिया। 2-0 से पिछड़ने के बाद अब सीरीज़ 2-2 से बराबर हो चुकी है। याद रखने वाली बात यह है कि अब तक इस सीरीज़ में भारत ने एक भी टॉस नहीं जीता है और इसके बावजूद वह सीरीज़ अपने नाम करने की दौड़ में बना हुआ है।

आवेश ख़ान : आज मेरे पिताजी का जन्मदिन है और मैं इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं। प्लान यह था कि हम आगे गेंद डाले और स्टंप पर आक्रमण करें। पिच में दोहरा उछाल भी था। वान दर दुसें को आउट करने के लिए मैंने फ़ाइन लेग को पीछे भेजा था। ऋषभ ने मुझे बोला था कि पटकी हुई गेंद डालने के बाद धीमी गति की गेंद डालना और उस पर मुझे दो सफलताएं मिली। एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल रहे हैं। फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी में हम अच्छा कर रहे हैं। अब हम फ़ाइनल मैच की ओर रुख़ करेंगे। जो अंतिम मैच जीतेगा, सीरीज़ उसके नाम होगी तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

16.5
W
अक्षर, एन्गिडी को, आउट

लॉन्ग ऑन पर कैच थमाकर एनगिडी चलते बने, बवूमा बल्लेबाज़ी करने नहीं आएंगे और इसी के साथ भारत ने 2-2 से सीरीज़ बराबर कर ली, आर्म बॉल थी मिडिल और लेग स्टंप पर, लॉन्ग ऑन के बाहर भेजना चाहते थे एनगिडी लेकिन टाइमिंग नहीं मिली, आसान कैच पूरा किया गायकवाड़ ने

लुंगी एन्गिडी c गायकवाड़ b अक्षर 4 (10b 0x4 0x6 10m) SR: 40
16.4
अक्षर, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

क्रीज़ के कोने से आर्म बॉल, मिडिल स्टंप पर, डिफेंस किया

16.3
अक्षर, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को स्लॉग करने का प्रयास किया, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद नीचे रही और बीट हुए

कार्तिक मैदान से बाहर चले गए हैं

16.2
1
अक्षर, शम्सी को, 1 रन

धीमी गति की लेंथ गेंद, मिडिल स्टंप पर, बैकफुट पर गए और शॉर्ट फाइन लेग के पास मोड़ा, जोखिमभरा रन चुराया

16.1
अक्षर, शम्सी को, कोई रन नहीं

आर्म बॉल ऑफ स्टंप पर, बैकफुट से कट किया बैकवर्ड प्वाइंट के पास

अक्षर अपना अंतिम ओवर लेकर चले

ओवर समाप्त 166 रन
सा. अफ़्रीका: 86/8CRR: 5.37 RRR: 21.00 • 24b में 84 रन की ज़रूरत
लुंगी एन्गिडी4 (7b)
तबरेज़ शम्सी3 (1b)
आवेश ख़ान 4-0-18-4
युज़वेंद्र चहल 4-0-21-2
15.6
2
आवेश, एन्गिडी को, 2 रन

धीमी गति की लेग कटर गेंद के साथ अपना स्पेल समाप्त किया आवेश ने, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, पंच किया उसे डीप एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में

15.5
आवेश, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

बाउंसर गेंद महाराज के कान के पास, नीचे झुककर चोटिल होने से बचे और गेंद गई पंत के पास

15.4
आवेश, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

मुश्किल लेंथ पर गेंद, स्टंप्स पर, लेग साइड पर स्लॉग करने का प्रयास किया लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर गेंद गई ऑफ साइड पर

15.3
आवेश, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

पटकी हुई गेंद को नीचे झुककर जाने दिया कीपर के पास, ऑफ स्टंप पर थी गेंद

15.2
3
आवेश, शम्सी को, 3 रन

धीमी गति की लेग कटर गेंद, बैक ऑफ लेंथ, शम्सी ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर खेल दिया, हार्दिक धीमी गति से गेंद को लपकने के लिए मिडऑफ से पीछे भाग रहे थे और दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरा रन पूरा कर लिया

एक वाइड स्लिप तैनात

15.1
1
आवेश, एन्गिडी को, 1 रन

बैक फुट से बैक ऑफ लेंथ गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला और वाइड थर्ड मैन पर दिशा दिखाई, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर सिंगल मिला

साउथ अफ़्रीका के अंतिम बल्लेबाज़ तबरेज़ शम्सी आ गए क्रीज़ पर, फ़िलहाल आवेश के सामने होंगे एनगिडी

ओवर समाप्त 152 रन • 1 विकेट
सा. अफ़्रीका: 80/8CRR: 5.33 RRR: 18.00 • 30b में 90 रन की ज़रूरत
लुंगी एन्गिडी1 (2b)
युज़वेंद्र चहल 4-0-21-2
आवेश ख़ान 3-0-12-4
14.6
W
चहल, नॉर्खिये को, आउट

इसी वजह से पंत ने चहल को लालच देने को कहा था, धीमी गति की लेंथ गेंद डाली, ऑफ स्टंप पर, लेग ब्रेक गेंद को लेग साइड पर स्लॉग करने का प्रयास किया, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई कवर पर खड़े फील्डर के हाथों में

अनरिख़ नॉर्खिये c किशन b चहल 1 (4b 0x4 0x6 8m) SR: 25
14.5
चहल, नॉर्खिये को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ पर हवा देकर डाली गई लेग ब्रेक गेंद, ऑफ स्टंप से गेंद घूमी और बाहरी किनारे पर बीट हुए

14.4
चहल, नॉर्खिये को, कोई रन नहीं

चहल ने पंत की बात को अस्वीकार करते हुए लेग स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद डाली, महाराज के बैकफुट डिफेंस को बीट किया

पंत ने चहल से कहा, "हल्का डाल, दूर डाल, छक्का मारने दे"

14.3
1
चहल, एन्गिडी को, 1 रन

फुल गेंद को सामने की तरफ दे मारा, नीचे झुकते हुए चहल ने दाएं हाथ से उसे रोका, हाथ पर लगकर गेंद गई लॉन्ग ऑन पर एक रन के लिए

14.2
चहल, एन्गिडी को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद, पैर आगे बढ़ाया और डिफेंस किया

एक स्लिप तैनात

14.1
1
चहल, नॉर्खिये को, 1 रन

फ्लाइटेड गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, फुल गेंद को फ्रंटफुट से ड्राइव किया कवर के पास

साउथ अफ़्रीका के सात (आठ) विकेट गिर चुके हैं और अब एनगिडी आए हैं बल्लेबाज़ी करने

ओवर समाप्त 145 रन • 3 विकेट
सा. अफ़्रीका: 78/7CRR: 5.57 RRR: 15.33 • 36b में 92 रन की ज़रूरत
अनरिख़ नॉर्खिये0 (0b)
आवेश ख़ान 3-0-12-4
युज़वेंद्र चहल 3-0-19-1
13.6
W
आवेश, महाराज को, आउट

बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और इस ओवर में आवेश को मिली तीसरी सफलता, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी धीमी गति से डाली गई, ऑफ कटर गेंद को मिडऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और मिडऑन पर श्रेयस ने कैच लपका

केशव महाराज c श्रेयस b आवेश 0 (2b 0x4 0x6 8m) SR: 0
13.5
4b
आवेश, महाराज को, 4 बाई

अतिरिक्त उछाल का एक और उदाहरण देखने को मिला, चौथे स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद ऊपर उठी और महाराज के कंधे के पास से होती हुई गई कूदते पंत के सिर के ऊपर से बाई के चौके के लिए

नए बल्लेबाज़ अनरिख़ नॉर्खिये, क्या आवेश उन्हें अपनी तीखी गेंद का स्वाद चखाएंगे?

13.4
W
आवेश, यानसन को, आउट

गायकवाड़ का लगातार दूसरा कैच और साउथ अफ़्रीका को लगा एक और झटका, डीप मिडविकेट से दायीं तरफ भागते हुए गेंद को लपका गायकवाड़ ने, छोटी लेंथ पर धीमी गति की लेग कटर गेंद थी, यानसन ने उसे स्लॉग किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए

मार्को यानसन c गायकवाड़ b आवेश 12 (17b 1x4 1x6 19m) SR: 70.58

कंकशन टेस्ट पास करने के बाद यानसन बल्लेबाज़ी करना जारी रखेंगे

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 99.99%
भारतसा. अफ़्रीका
100%50%100%भारत पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 17 • सा. अफ़्रीका 87/9

लुंगी एन्गिडी c गायकवाड़ b अक्षर 4 (10b 0x4 0x6 10m) SR: 40
W
भारत की 82 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>