मैच (22)
एशिया कप (2)
WCPL (2)
CPL (2)
IND-A vs AUS-A (1)
PAK vs SA (1)
ZIM vs NAM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Australia 1-Day (2)
IND W vs AUS W (1)
IRE vs ENG (1)
प्रीव्यू

बिश्नोई पर होगा भारत की सीरीज़ में वापसी का दारोमदार

बिश्नोई ने पहले मैच में काफ़ी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की

विश्व विजेता भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ शनिवार को श्रृंखला की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी। भारतीय समयानुसार रविवार शाम साढ़े चार बजे श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच भी हरारे में खेला जाएगा। दरअसल इस श्रृंखला के सभी मैचों का आयोजन हरारे में ही किया जाना है।

हालिया प्रदर्शन

पांच मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम भारत से 1-0 से आगे है और रविवार को लगातार दूसरे दिन ज़िम्बाब्वे के पास श्रृंखला में अपनी बढ़त मज़बूत करने का मौक़ा है। वहीं भारत की कोशिश इस सीरीज़ में वापसी करने पर होगी। ज़िम्बाब्वे की टीम ने टी20 प्रारूप में तीसरी बार भारत को हराया है, ऐसे में ज़ाहिर है कि उनके इरादे इस समय काफ़ी मज़बूत होंगे। ख़ास तौर पर तब जब भारतीय टीम के ऊपर इस समय विश्व विजेता का तमगा लगा हुआ है।

पिच और परिस्थितियां

हरारे के मैदान पर अमूमन हाई स्कोरिंग गेम नहीं खेला जाता। पिछले 13 मैचों में सिर्फ़ पांच बार ही ऐसा हुआ है जब पहली पारी में टीम ने 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। श्रृंखला के पहले मैच में भी ज़िम्बाब्वे स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 115 रन ही बना पाया जिसे भारतीय टीम की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन अप भी हासिल करने में असफल हो गई। रविवार को भी एक लो स्कोरिंग मुक़ाबला ही देखे जाने की संभावना है।

बिश्नोई और रज़ा साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी

श्रृंखला की शुरुआत से पहले सिकंदर रज़ा ने बहुत अधिक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन टी20 प्रारूप में उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है। शनिवार को भी उन्होंने कप्तानी, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी तीनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ़ द मैच का रिकॉर्ड पाने के मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। रज़ा ने 17 रनों की उपयोगी पारी खेलने के अलावा तीन विकेट तो लिए ही, इसके साथ ही वह मैदान में टेंडई चतारा को लगातार मार्गदर्शन देते भी दिखाई दिए। चतारा ने भी भारत के तीन विकेट चटकाए।
पहले मैच में भारत की ओर से सबसे सकारात्मक पहलू रवि बिश्नोई रहे। उनकी फिरकी ने काफ़ी प्रभावित किया और उन्होंने विपक्षी टीम के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया और सिर्फ़ 13 रन देते हुए दो मेडन ओवर भी डाले। हरारे की पिच को देखते हुए एक बार फिर बिश्नोई भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
शुभमन गिल ने भी पहले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं ले जा सके। हालांकि रविवार को उनसे एक कप्तानी पारी की उम्मीद ज़रूर होगी।

पिछली प्लेइंग XI

ज़िम्बाब्वे : वेस्ले मधेवीरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, टेंडई चतारा
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतज़िम्बाब्वे
100%50%100%भारत पारीज़िम्बाब्वे पारी

ओवर 19 • ज़िम्बाब्वे 134/10

ल्यूक जॉन्गवे c गायकवाड़ b मुकेश कुमार 33 (26b 4x4 0x6 32m) SR: 126.92
W
भारत की 100 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ज़िम्बाब्वे पारी
<1 / 3>