मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
रिपोर्ट

अभिषेक शर्मा के बेहतरीन शतक से भारत ने की सीरीज़ में वापसी

गेंदबाज़ी में आवेश और मुकेश ने लिए 3-3 विकेट

Abhishek Sharma's savours the feeling of getting to a maiden international ton, Zimbabwe vs India, 2nd men's T20I, Harare, July 7, 2024

शतक लगाने के बाद अभिषेक  •  Associated Press

पहले T20i मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए ज़िम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 234 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ़134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत में अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सिर्फ़ 47 गेंदों में 100 रन बनाए और कई अदभुत रिकॉर्ड अपने नाम किए।
इसके अलावा भारत की तरफ़ से ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और गेंदबाज़ी में आवेश ख़ान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट निकालते हुए ज़िम्बाब्वे को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया।

अभिषेक शर्मा रहे मैच के हीरो

पहले 10 ओवर में भारत ने सिर्फ़ 74 रन बनाए थे और शुभमन गिल पवेलियन जा चुके थे। तब अभिषेक शर्मा 30 गेंदों में सिर्फ़ 41 के स्कोर पर खेल रहे थे और उनके साथी ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में सिर्फ़ 29 रन बनाए थे। यहां से अभिषेक ने अपना गियर चेंज करते हुए अगली 17 गेंदों पर 59 रन बनाए और भारतीय टीम को विशाल स्कोर की तरफ़ अग्रसित कर दिया। उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया। भारत ने आख़िरी 10 ओवरों में कुल 161 रन बनाए और यहीं मैच काफ़ी हद तक भारत के पाले में झुक गया। अभिषेक के अलावा ऋतुराज ने भी 77 रन बनाए और भारतीय पारी को अच्छी तरह से फ़िनिश करने में क़ामयाब रहे।

अभेषिक का कैच ड्रॉप करना, ज़िम्बाब्वे की सबसे बड़ी ग़लती

पहली पारी के आठवें ओवर में अभिषेक ने लांग ऑफ़ की दिशा में एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास उनका कैच पकड़ने का अच्छा मौक़ा था लेकिन उन्होंने कैच टपका दिया। उस समय अभिषेक 24 गेंदों में सिर्फ़ 28 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। यह जीवनदान मिलने के बाद अभिषेक ने अगली 23 गेंदों में 72 रन बनाए और मैच में ज़िम्बाब्वे के लिए यही सबसे बड़ी ग़लती साबित हुई। इसके अलावा 13वें ओवर में वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में अभिषेक ने एक हवाई शॉट लगाया था और डीप के फ़ील्डर ने मुश्किल मौक़े को टपका दिया था।
मैच के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने भी कहा कि हमने जो कैच ड्रॉप किए थे, वह हमें काफ़ी महंगा पड़ा।

इस मैच का क्या तात्पर्य है

मैच के बाद रवि बिश्नोई ने कहा कि हम आज उस तरह का क्रिकेट खेलने में क़ामयाब रहे, जिस तरह का क्रिकेट हम खेलते हैं। इस पूरे मैच का सार इसी बयान में है। भारतीय टीम इस जीत के साथ लय में वापसी कर चुकी है। युवा खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ आज मैदान पर थे, लेकिन वे आगे के मैचों में ज़िम्बाब्वे को किसी भी तरह से कमज़ोर आंकने का प्रयास नहीं करेंगे। साथ ही ज़िम्बाब्वे की टीम चाहेगी कि वे अपने अगले मैच में फिर से वापसी करने का पुरज़ोर प्रयास करें।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतज़िम्बाब्वे
100%50%100%भारत पारीज़िम्बाब्वे पारी

ओवर 19 • ज़िम्बाब्वे 134/10

ल्यूक जॉन्गवे c गायकवाड़ b मुकेश कुमार 33 (26b 4x4 0x6 32m) SR: 126.92
W
भारत की 100 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ज़िम्बाब्वे पारी
<1 / 3>