मैच (11)
Super Smash (1)
BBL (2)
BPL (4)
IND-W vs SL-W (1)
ILT20 (1)
SA20 (2)
ख़बरें

अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं राशिद

'टेस्ट क्रिकेट में आपके पास लंबे स्पेल डालने का मौक़ा होता है, जिससे आप बहुत कुछ सीखते हैं'

Smile while you're winning - Rashid Khan and Mohammad Nabi after the Test victory, Bangladesh v Afghanistan, Only Test, Chattogram, 5th day, September 9, 2019

मोहम्मद नबी के साथ टेस्ट जर्सी में राशिद  •  BCB

अफ़ग़ानी लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने शीर्ष देशों के ख़िलाफ़ अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। 23 साल के इस स्पिनर ने न्यूज़ एज़ेंसी रॉयटर्स से कहा कि एक खिलाड़ी के लिए यह निराशाजनक है कि आपको बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा नहीं मिलता।
2017 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद से अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से पांच मैचों में राशिद भी टीम का हिस्सा रहे हैं। अफ़ग़ानी टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ होबार्ट में एक टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन तालिबानी शासन के दौरान महिला क्रिकेट पर अनिश्चितता होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टेस्ट मैच को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। राशिद ने इस पर निराशा जताई और कहा कि वह स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे शीर्ष बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ अपना कौशल दिखाने से चूक गए।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ़ से खेल रहे राशिद ने कहा, "यह निराशाजनक है क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में आप ऐसे ही बड़े मैचों का इंतज़ार करते हैं। आप इन बड़े मैचों से बहुत कुछ सीखते हैं और अपने कौशल में सुधार भी करते हैं। हम भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन कई बार चीज़ें आपके साथ नहीं जाती हैं।"
हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि ज़ल्द ही उनकी टीम को टेस्ट मैच खेलने का और भी मौक़ा मिलेगा। राशिद ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप अपने आप के गेंदबाज़ को और विस्तार देते हैं क्योंकि उसमें लंबे स्पेल करने का मौक़ा होता है।