मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

WPL 2024 के मैच बेंगलुरू और दिल्ली में संभावित

यह टूर्नामेंट 22 फ़रवरी से 17 मार्च के बीच खेला जा सकता है

Harmanpreet Kaur and Meg Lanning walk out amid the fireworks, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2023 final, Mumbai, March 26, 2023

पिछले साल का WPL मुंबई में खेला गया था  •  Getty Images

वीमेंस प्रीमियर लीग WPL के अगले सीज़न की मेज़बानी के लिए BCCI ने बेंगलुरु और दिल्ली को शॉर्टलिस्ट किया है। यह टूर्नामेंट 22 फ़रवरी से 17 मार्च के बीच खेला जा सकता है।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार WPL 2024 का पहला लेग बेंगलुरु और फिर नॉकआउट सहित दूसरा लेग दिल्ली में खेला जाएगा। पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले WPL का पहला सीज़न 2023 में मुंबई और नवी मुंबई में खेला गया था। हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि लॉजिस्टिकल चुनौतियों के कारण वह दूसरा सीज़न भी किसी एक राज्य में ही करवाना चाहते हैं।
हालांकि अब योजना में बदलाव है। अब यह टूर्नामेंट दो अलग-अलग राज्यों और मैदानों में होगा। हालांकि यह IPL या WPL के इतिहास में पहली बार होगा, जब किसी मैदान पर लगातार 10 दिन तक मैच खेले जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को फ़ाइनल में हराकर मुंबई इंडियंस पिछले सीज़न की विजेता बनी थी।