बांग्लादेश की टीम कैसी दिख रही है?
बांग्लादेश के पास चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपना वनडे रिकॉर्ड सुधारने का मौक़ा है। वे पिछले पांच सालों से लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं और 2024 में उन्होंने अपने नौ मैचों में से सिर्फ़ एक तिहाई जीते हैं। वे बदलाव के दौर से भी गुज़र रहे हैं। तमीम इक़बाल और
शाकिब अल हसन जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के बाहर होने के बाद, उनकी टीम बदलाव के समय से गुजर रही है।
टीम की पूरी ताक़त स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज़
नजमुल हुसैन शांतो,
मेहदी हसन मिराज और
तस्कीन अहमद के ईर्द-गिर्द है। वे अब टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। लेकिन शांतो फ़ॉर्म में नहीं हैं। अगर वे बाक़ी बल्लेबाज़ी लाइन-अप से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करना चाहते हैं तो उन्हें अपने फ़ॉर्म को सुधारने का प्रयास करना होगा। इसके अलावा शीर्षक्रम के बल्लेबाज़ तन्ज़िद हसन और सौम्य सरकार का रन बनाना भी उनके लिए प्राथमिकता होगी। मध्य क्रम में अनुभवी मुशफ़िकुर रहीम और महमूदुल्लाह हैं, जबकि तौहीद ह्रदय और जाकेर अली उनका साथ देंगे।
बांग्लादेश टीम की सबसे बड़ी ताक़त उनकी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है। तस्कीन की अगुआई में उनके पास अनुभवी मुस्तफिज़ुर रहमान भी हैं। साथ ही तंज़िम हसन और नाहिद राणा की मौजूदगी तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को काफ़ी मज़बूती प्रदान करेगी। हालांकि बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाज़ी पहले जैसी नहीं रही, जबकि उनकी फ़ील्डिंग कभी बेहतरीन तो कभी ख़राब होती है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले दौर में उनके प्रतिद्वंद्वी कौन हैं?
फ़रवरी 20: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
फ़रवरी 24: बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंड, रावलपिंडी
फ़रवरी 27: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी
बांग्लादेश ग्रुप A में है, जहां उनका मुक़ाबला एशियाई प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान से होगा, साथ ही न्यूज़ीलैंड से भी उनका मुक़ाबला है। भारत के ख़िलाफ़ उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो दिसंबर 2022 में उन्होंने घरेलू वनडे सीरीज़ जीती थी। 2023 के एशिया कप में भी उन्होंने भारत को हराया था। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बांग्लादेश को खेलने का अच्छा अनुभव है, जो उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। 2023 के अंत में न्यूज़ीलैंड में हुई तीन मैचों की सीरीज़ में उन्हें हार मिली थी, लेकिन आख़िरी मुक़ाबले में जीत दर्ज कर उन्होंने वापसी की थी।
रावलपिंडी में बांग्लादेश ने पिछले साल दो टेस्ट मैच खेले थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान को दोनों मुक़ाबलों में हराया था। हालांकि वनडे फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, क्योंकि 2018 के बाद से उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोई वनडे नहीं हारा है।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XI : तंज़िद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हसन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिज़ुर रहमान।
शेष स्क्वाड: परवेज हसन, नसुम अहमद, तंज़िम हसन, जाकेर अली
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़रें
टीवी कमेंटेटर इयान बिशप जैसे विशेषज्ञों ने नाहिद राणा और तंज़िम हसन की जमकर तारीफ़ की है। बल्लेबाज़ तंज़िद हसन और जाकेर अली में भी काफ़ी प्रतिभा है, लेकिन उन्हें अपनी निरंतरता साबित करनी होगी जो कि बांग्लादेश की पूरी टीम के लिए भी एक चुनौती रही है।
महत्वपूर्ण आंकड़े
2022 में बांग्लादेश ने अपने दो-तिहाई (15 में से 10) वनडे मैच जीते थे।
2024 में यह दर गिरकर एक-तिहाई (9 में से 3) रह गई, जो चिंता का विषय है।
हालिया वनडे फॉर्म
वेस्टइंडीज़ में हार (3-0)
शारजाह में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हार (2-1)
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बांग्लादेश का प्रदर्शन
बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सिर्फ़ 12 मैचों में से 2 जीते हैं।
पहला 2006 में जयपुर में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़
दूसरा 2017 में कार्डिफ़ में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84