मैच (5)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

डिएंड्रा डॉटिन की T20 विश्व कप से वेस्टइंडीज़ टीम में वापसी

दो साल पहले संन्‍यास लेने के बाद दोबारा लौटी हैं डॉटिन

Deandra Dottin hit two sixes in the powerplay, Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors, Tarouba, Women's CPL, August 25, 2024

इस समय शानदार लय में हैं डॉटिन  •  CPL T20/Getty Images

दो साल पहले संन्‍यास ले चुकी डिएंड्रा डॉटिन की आगामी महिला टी20 विश्‍व कप में वेस्‍टइंडीज़ की टीम में वापसी हुई है। महिला T20I में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वाली डॉटिन ने 2022 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में बारबेडोस की कप्‍तानी करने के बाद वेस्‍टइंडीज़ के सेटअप से निराश होकर अचानक संन्‍यास ले लिया था। उन्‍होंने आगामी विश्‍व कप को देखते हुए पिछले ही महीने अपने संन्‍यास के फ़ैसले को बदल दिया था।
गुरुवार को क्रिकेट वेस्‍टइंडीज़ ने 15 सदस्‍यीय दल की घोषणा की जिसमें अनकैप्‍ड नेरिसा क्रैफ़टन का भी नाम है।
डॉटिन की हालिया फ़ॉर्म शानदार रही है। WCPL 2024 लीग के लीग दौर में उन्‍होंने चार पारियों में 28.25 की औसत और 111.88 के स्‍ट्राइक रेट से सबसे अधिक 113 रन बनाए। गयाना वॉरियर्स के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने 38 गेंद में 53 रन बनाए और त्रिनबागो नाइटराइडर्स को फ़ाइनल में पहुंचाया।
डॉटिन ने जब अगस्‍त 2022 में 31 साल की उम्र में संन्‍यास लिया था तो उस समय उन्‍होंने 127 2697 रन और 62 विकेट लिए। 2010 T20 विश्‍व कप में उन्‍होंने सबसे तेज़ 38 गेंद में शतक लगाया था।
वेस्‍टइंडीज़ को अपने विश्‍व कप कैंपेन की शुरुआत 4 अक्‍तूबर को दुबई में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ करनी है। वे ग्रुप बी में हैं, जहां स्‍कॉटलैंड, बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड भी हैं।

वेस्‍टइंडीज़ का दल

हेली मैथ्‍यूज (कप्‍तान), शेरमेन कैंपबेल, आलिया ऐलेनी, ऐफ़ी फ़्लेचर, अशिमी मुनिसर, चेडीन नेशन, चिनली हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्‍मा रामचरक, मैंडी मांगरू, नेरिसा क्रैफ़टन, क़ायना जोसेफ़, शामिला कॉनेल, स्‍टेफ़नी टेलर, ज़ाइदा जेम्‍स