मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ग्राहम थोर्प ने की थी आत्महत्या, परिवार ने की पुष्टि

थोर्प की बड़ी बेटी किट्टी ने कहा कि उनके परिवार को इसे स्वीकारने में शर्मिंदगी नहीं है

Oval Invincibles players and staff observe a minute's silence for Graham Thorpe, The Oval, London, August 8, 2024

थोर्प की पत्नी ने भी उनकी बीमारों की दिनों के अनुभव साझा किए हैं  •  ECB via Getty Images

चेतावनीः आत्महत्या की ये ख़बर कुछ लोगों के उपयुक्त नहीं
ग्राहम थोर्प के परिवार ने एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में यह कहा है कि अवसाद और तनाव का शिकार थोर्प ने आत्महत्या की थी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ों में से एक थोर्प के निधन की पुष्टि की थी। अब उनके परिवार ने लंबे समय तक थोर्प के टीम मेट रहे माइक एथर्टन को टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा है कि पूर्व क्रिकेटर ने आत्महत्या की थी।
2021-22 के ऐशेज़ में इंग्लैंड को 4-0 से मिली हार के बाद थोर्प को सहायक कोच की भूमिका से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में कोई भूमिका नहीं निभाई थी। हालांकि उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच का पद ऑफ़र हुआ था लेकिन उन्होंने मई 2022 में आत्महत्या का प्रयास किया था और वह अफ़ग़ानिस्तान की टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे। उस दौरान यह बताया गया था कि थोर्प गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
थोर्प की पत्नी अमांडा ने टाइम्स को बताया, "पिछले कुछ वर्षों से ग्राहम गंभीर रूप से अवसाद का शिकार थे। इसके चलते उन्होंने मई 2022 में आत्महत्या का प्रयास किया था और इसके परिणामस्वरूप उन्हें ICU में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भी वह अवसाद से पीछा नहीं छुड़ा पाए और कई बार इस बीमारी ने गंभीर रूप भी धारण कर लिया। एक परिवार के तौर पर हमने उनका साथ दिया लेकिन हमने उपचार के कई तरीके भी आज़माए लेकिन एक भी उपचार उनके काम नहीं आया।"
"ग्राहम की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर थी जो मैदान पर मानसिक तौर पर मज़बूत था और वह शारीरिक तौर पर भी मज़बूत थे। लेकिन मानसिक बीमारी ऐसी चीज़ है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। जो उन्हें प्यार करते थे और जिनसे वह प्यार करते थे, बीवी और दो बेटियों के पास होने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। वह हालिया दिनों में काफ़ी अस्वस्थ थे और वह वास्तव में यह विश्वास करने लगे थे कि हम उनके बिना बेहतर ढंग से रह पाएंगे। हम इस बात से बेहद दुःखी हैं कि उन्होंने ऐसा क़दम उठाया।"
अमांडा ने कहा कि 2022 के अंत में थोर्प का स्वास्थ्य फिर भी इतना ठीक ज़रूर था कि वह द ओवल में डिनर में शामिल हो सकें। अमांडा ने कहा, "मेरे साथ उनकी सबसे पसंदीदा याद बारबेडोस की है। तब उन्होंने हमें खूब हंसाया था।"
थोर्प की बड़ी बेटी किट्टी ने कहा, "हमें इस बारे में बात करने पर शर्मिंदगी नहीं है। कुछ भी छुपाने जैसा नहीं है। हम उन्हें बचाना चाहते थे और इसके लिए अथक प्रयास कर रहे थे, इसीलिए हमने पहले सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा। भले ही यह सूचना कितनी भी भयावह हो लेकिन इसे साझा करने का यही समय है। हम पहले इस बारे में बात करने के लिए तैयार होना चाहते थे और अब हम इसके प्रति जागरूकता भी फैलाना चाहते हैं। उन्हें अपनी ज़िंदगी और हम सबसे बेहद प्यार था लेकिन वह इससे उबरने का कोई दूसरा रास्ता नहीं ढूंढ पाए। उन्हें उस हालत में देखना संभव नहीं था। वह पहले जैसे नहीं रहे थे, अपने पिता के शरीर में किसी दूसरे व्यक्ति को फंसा देखना बेहद अजीब था। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि उन्हें हर कोई वैसे ही याद करता है, जैसे वो पहले हुआ करते थे।"
द सरी कोरोनर मंगलवार को थोर्प की मौत की जांच करेगा।