मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन

2022 में बीमार पड़ने से पहले थोर्प कोच की भूमिका भी अदा कर चुके थे

Graham Thorpe has been named as the new head coach of Afghanistan

थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे  •  Getty Images

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने थोर्प के निधन की पुष्टि की है।
थोर्प ने इंग्लैंड लिए 1993 से 2005 के बीच 100 टेस्ट मैच खेले थे। और इसके बाद उन्होंने सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाज़ी कोच की भूमिका भी अदा की थी। 2010 में वह इंग्लैंड की टीम के मुख्य बल्लेबाज़ी कोच बने थे, जबकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड पुरुष टीम के लिए क्रिस सिल्वरवुड के सहायक की भूमिका भी निभाई। 2021-22 के ऐशेज़ के मद्देनज़र इस्तीफ़ा देने वाले टीम मैनेजमेंट के सदस्यों में एक थोर्प भी थे। मार्च 2022 में अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए चुने जाने के बाद ही वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे, जिसके चलते वह अफ़ग़ानिस्तान की टीम से जुड़ नहीं पाए।
अपने टेस्ट करियर में थोर्प ने 16 शतक के साथ 6744 रन बनाए। थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे भी खेले थे।
ECB ने थोर्प के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "हम अत्यंत पीड़ा के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु से लगे सदमे को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक होने के अलावा वह क्रिकेट परिवार के प्यारे सदस्यों में से एक थे। उनकी प्रतिभा का हर कोई लोहा मानता था।अपने 13 वर्ष के करियर के दौरान उन्होंने अपने खेल से इंग्लैंड, अपने साथियों और सरी के समर्थकों को ख़ुश होने के कई अवसर दिए। इसके बाद कोच के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीम को अलग अलग प्रारूपों में सफल भी बनाया।"
थोर्प ने सरी के लिए 1988 से 2005 के बीच खेलते हुए क़रीब 20 हज़ार रन बनाए थे। उनके निधन पर सरी के चेयरमैन ओली स्लिपर ने कहा, "सरी को अपने सबसे अच्छी संतानों में से एक ग्राहम की काफ़ी कमी खलेगी। इस बात का अत्यंत दु़:ख है कि अब हम उन्हें ओवल के मैदान में प्रवेश करता नहीं देख पाएंगे। वह सरी के महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने सरी को कई गौरवान्वित होने याग्य पल दिए। एक क्रिकेटर और एक मनुष्य के तौर भी क्लब के प्रति उनका योगदान अतुलनीय है। उनकी बहुत याद आएगी।"