मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ग्रेम थॉर्प की हालत गंभीर

अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने की निजता बरतने की अपील

Graham Thorpe has been named as the new head coach of Afghanistan

थॉर्प को हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान का कोच नियुक्त किया गया था  •  Getty Images

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्रेम थॉर्प गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंग्लैंड के प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) ने यह जानकारी दी।
52 वर्षीय थॉर्प ने 1993 से 2005 के बीच इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले हैं और 44.66 के औसत और 16 शतक के साथ 6744 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में लगभग एक दशक कोचिंग करने के बाद उन्हें हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।
पीसीए ने थॉर्प के परिवार के अनुरोध पर एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "वह गंभीर रूप से बीमार हैं और फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्हें अभी कौन सी बीमारी हुई है, उसका निदान नहीं हो पाया है। डायग्नोसिस चल रहा है। हम उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं और चाहते हैं कि परिवार को थोड़ी निजता भी दी जाए।"
थॉर्प के कॉउंटी क्लब सरी ने इस स्टेटमेंट में जोड़ा है, "हमारी प्रार्थना थॉर्प और पूरे परिवार के साथ है। वह इंग्लिश क्रिकेट के आइकॉन हैं। क्रिकेट फ़ैंस उन्हें सरी क्रिकेट के सबसे प्रिय बेटे के रूप में भी जानते हैं।"