मैच (17)
ENG vs IND (1)
MLC (2)
ENG-W vs IND-W (1)
Vitality Blast Men (7)
Vitality Blast Women (2)
ZIM vs SA (1)
SL vs BAN (1)
GSL (2)
ख़बरें

ऐशेज़ में मिली हार की गाज ग्राहम थोर्प पर भी गिरी, रूट बने रहेंगे कप्तान

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अंतरिम कोच की तलाश

Joe Root speaks with Graham Thorpe during a training session, Melbourne, December 23, 2021

जो रूट इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे लेकिन सहायक कोच ग्राहम थोर्प को हटा दिया गया है  •  Getty Images

ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 से मिली हार का ख़ामियाजा ग्राहम थोर्प को भी चुकाना पड़ा है। थोर्प को भी क्रिस सिल्वरवुड की ही तरह उनके पद से हटा दिया गया है लेकिन जो रूट आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए इंग्लैंड के कप्तान बने रहेंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम निदेशक एंड्रीयू स्ट्रॉस ने इसकी जानकारी दी।
बुधवार को ही स्ट्रॉस ने अंतरिम क्रिकेट निदेशक का पदभार संभाला है और इसके बाद गुरुवार को उन्होंने इंग्लैंड के मुख्य कोच सिल्वरवुड को भी बर्ख़ास्त कर दिया था। लॉर्ड्स में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए स्ट्रॉस ने कहा, "ऐशेज़ में 0-4 से मिली हार के बाद रूट बेहद निराश हैं, क्योंकि दूसरी बार उनकी कप्तानी में टीम को इस तरह ऑस्ट्रेलिया में हार मिली है।"
हालांकि रूट का समर्थन करते हुए स्ट्रॉस ने कहा, "रूट की ऊर्चा और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का जज़्बा शानदार है, वह दूसरे खिलाड़ियों की इज़्ज़त भी करते हैं लिहाज़ा वह टीम के कप्तान बने रहेंगे।" रूट ने 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 61 की औसत से 1708 टेस्ट रन बनाए थे जिसमें छह शतक भी शामिल हैं।
दूसरी तरफ़ थोर्प तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिनपर हार की गाज गिरी है, इसके पीछे सिर्फ़ टीम का ख़राब प्रदर्शन नहीं बल्कि मैदान के बाहर उनकी शराब पीने की आदत और ख़राब फ़िटनेस को माना जा रहा है।
24 फ़रवरी को इंग्लैंड को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होना है, लिहाज़ा इन तीन हफ़्तों के अंदर किसी अंतरिम कोच के नाम का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ को हटाए जाने के बाद सिल्वरवुड की भूमिका टीम चयन में भी हुआ करती थी। स्ट्रॉस ने इस पर भी कहा है कि वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम चयन पैनल द्वारा किया जाएगा।
अंतरिम कोच की दौड़ में एलेक स्टीवर्ट और रिचर्ड डॉसन का नाम आ रहा है, डॉसन इस समय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में ही हैं।
"जब आप ऐशेज़ हारते हैं तो इंग्लैंड के कप्तान होने के नाते आपकी कुर्सी डगमगा जाती है, मुझे मालूम है जो रूट भी ऐसा ही सोच रहे होंगे। लेकिन मैं ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए रूट ही सबसे सही कप्तान हैं, मुझे उम्मीद है कि वह टीम को क़ामयाबी की तरफ़ लेकर जाएंगे।"
एंड्रीयू स्ट्रॉस, निदेशक, ईसीबी
स्ट्रॉस ने अपनी भूमिका भी साफ़ करते हुए कहा कि वह फ़ुल टाइम के लिए इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक बनने के लिए उत्सुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "जब भी इंग्लैंड क्रिकेट को मेरी ज़रूरत होगी, मैं आगे आकर टीम की मदद करने के लिए तैयार रहूंगा।"
मुख्य कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर के नाम पर भी चर्चा ज़ोरों पर है, स्ट्रॉस ने लैंगर के नाम पर कहा कि वह इस विकल्प को ख़ारिज नहीं कर रहे लेकिन और भी कई नाम हैं जिनपर विचार किया जा रहा है।
स्ट्रॉस ने कहा, "क्या हम अलग-अलग कोच चाहते हैं या सिर्फ़ एक कोच? हर फ़ॉर्मेट में कैसी ज़रूरते हैं, हम उस हिसाब से फ़ैसला लेंगे। लिहाज़ा लैंगर की बात करें, तो मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं उनको ख़ारिज कर ही नहीं सकता। लेकिन मैं ये भी बताना चाहूंगा कि उनके अलावा भी और कई ऐसे हैं जिनपर हम विचार कर रहे हैं।"

ऐंड्रयू मिलर (@miller_cricket) ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।