मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी : हनुमा बने दक्षिण क्षेत्र के कप्तान, मयंक को उपकप्तानी

टीम में मनीष पांडे, बाबा अपराजित, आर साई किशोर जैसे नाम भी शामिल

Mayank Agarwal and Hanuma Vihari had a good partnership, Australia A vs Indians, Tour game, Sydney, 2nd day, December 12, 2020

मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी एक सझेदारी के दौरान (फ़ाइल फ़ोटो)  •  EPA

उत्तर, मध्य, पश्चिम और पूर्व क्षेत्र के बाद दक्षिण क्षेत्र ने भी दलीप ट्रॉफ़ी के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हनुमा विहारी को कप्तान बनाया गया है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल उपकप्तान होंगे।
दक्षिण क्षेत्र की टीम में इन दोनों के अलावा मनीष पांडे, देवदत्त पड़िक्कल, बाबा इंद्रजीत, रिकी भुई, आर साई किशोर, कृष्णप्पा गौतम जैसे नाम भी शामिल हैं। हालांकि इनमें संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है, जो कि हाल ही में ज़िम्बाब्वे से वनडे सीरीज़ खेलकर लौटे हैं और उन्हें एशिया कप की टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
टीम में कर्नाटका के चार, हैदराबाद के तीन, तमिलनाडु, आंध्रा, केरला और गोवा के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 8 सितंबर से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में खेला जाएगा। तमिलनाडु के तीन शहर चेन्नई, सलेम और कोयंबतूर इसकी मेज़बानी करेंगे। फ़ाइनल 21 सितंबर से 25 सितंबर के बीच कोयंबतूर में होगा।
पूरी टीम इस प्रकार है- हनुमा विहारी (हैदराबाद), मयंक अग्रवाल (कर्नाटका), रोहन कुन्नुमल (केरला), मनीष पांडे (कर्नाटका), देवदत्त पड़िक्कल (कर्नाटका), बाबा इंद्रजीत (तमिलनाडु), एकनाथ केरकर (गोवा), रिकी भुई (आंध्रा), साई किशोर (तमिलनाडु), कृष्णप्पा गौतम (कर्नाटका), बेसिल थंपी (केरला), रवि तेजा (हैदराबाद), वी सी स्टीवन (आंध्रा), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), लक्ष्य गर्ग (गोवा)