मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

मुंबई इंडिंस के कप्तान बने रहेंगे हार्दिक, MI को बताया अपनी दुनिया

रोहित ने कहा इस प्रारूप से संन्‍यास के बाद इससे बेहतर जगह क्‍या हो सकती थी

Rohit Sharma and Hardik Pandya manage proceedings, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2024, Mumbai, May 17, 2024

jरोहित और हार्दिक ने रिटेन होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी  •  AFP/Getty Images

मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा दोनों ही काफ़ी ख़ुश दिखाई दिए। पिछले सीज़न तमाम आलोचनाओं के बाद भी हार्दिक को रिटेन किया गया और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि उनके लिए पिछला साल बहुत उथल-पुथल भरा रहा था लेकिन यह साल उनके लिए शानदार रहा है। उन्‍हें वापस से बहुत सारा प्‍यार मिला है, जिसे पाकर वह अभिभूत हैं।
हार्दिक ने कहा, "यह शानदार रहा। मुझे वापस बहुत सारा प्यार मिला है। यही तो मेरी दुनिया है। मैंने हमेशा यहां से शुरू हुई अपनी यात्रा का ज़‍िक्र किया है। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर हासिल किया है। हर साल एक विशेष साल होता है और यह उससे भी अधिक विशेष साल होने जा रहा है।"
"पांच लोग जिन्होंने एक साथ अच्छी यादें संजोकर रखी हैं। हम पांच अंगुलियां हैं लेकिन एक मुट्ठी हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। भाईचारा, दोस्ती और हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।"
वहीं पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी गंवाने के बाद इस साल भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप जिताने वाले रोहित भी इस फ़्रैंचाइज़ी के साथ जुड़े रहने पर ख़ुश हैं। उनका मानना है कि उन्‍होंने इसी शहर से अपना क्रिकेट शुरू किया था और अपने करियर के अंतिम सालों में वह इसी शहर में क्रिकेट खेलकर खु़श रहेंगे।
रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
"जब से मैंने इस प्रारूप से संन्‍यास लिया है, तब से मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है।"
MI ने हार्दिक और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। MI ने बुमराह को सबसे ज़्यादा 18 करोड़, सूर्यकुमार को 16.35 करोड़, हार्दिक को 16.35 करोड़, रोहित को 16.30 करोड़ और तिलक को आठ करोड़ में रिटेन किया है। जबकि इशान किशन और टिम डेविड जैसे बड़े नाम MI की रिटेंशन सूची से नदारद हैं। बड़ी नीलामी में MI के पास एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प होगा। MI के पास नीलामी में 55 करोड़ का पर्स बचा है।