मंगलवार को भारतीय टीम से वापिस जुड़ेंगे गौतम गंभीर
मां की तबियत ख़राब होने के कारण दिल्ली लौट आए थे भारत के मुख्य कोच
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Jun-2025
गंभीर के वापस आते ही उनके सामने कुछ गंभीर चयन सवाल होंगे • Associated Press
भारत के प्रमुख कोच गौतम गंभीर मंगलवार को लीड्स में भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
अस्पताल में भर्ती मां की बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण गंभीर 11 जून को इंग्लैंड से दिल्ली लौट आए थे। इस दौरान सीनियर भारतीय टीम ने इंडिया ए टीम के साथ बेकेनहम में तीन दिवसीय मैच खेला। माना जा रहा है कि उनकी मां की तबीयत में अब सुधार है।
संबंधित
रेड्डी या ठाकुर, भारत की ऑलराउंडर दुविधा
करुण नायर : भारतीय टीम में फिर से खेलना एक सपने जैसा होगा
पारिवारिक आपात स्थिति के कारण गंभीर इंग्लैंड से स्वदेश लौटे
मॉर्कल : इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतरता ज़रूरी
कुलदीप : टेस्ट क्रिकेट में गिल भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं
गंभीर की अनुपस्थिति में रायन टेन डेशकाटे, सितांशु कोटक (सहायक कोच) और मॉर्ने मोर्कल (गेंदबाज़ी कोच) ने टीम की तैयारी की निगरानी की। इंडिया ए के कोच ऋषिकेश कानितकर भी उनके साथ थे। बेकेनहम का मैच बंद दरवाज़ों के पीछे खेला गया।
मैच और तैयारी के बारे में बात करते हुए मोर्कल ने bcci.tv से कहा, "इस ग्रुप में बेहतरीन ऊर्जा है और यही ज़रूरी होता है। टेस्ट सीरीज़ में आत्मविश्वास के साथ जाना होता है और मुझे लगता है कि अब तक उन्होंने बहुत अच्छा किया है।"
मैच ख़त्म होने के बाद रविवार को कुलदीप यादव ने गेंदबाज़ों के लिए अधिक गेंदबाज़ी को अहम बताया। उन्होंने कहा कि ग्रुप के गेंदबाज़ों ने पिछले दो महीने IPL में सिर्फ़ T20 क्रिकेट खेला है और अब टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार होना ज़रूरी है।
पहले टेस्ट को देखते हुए गंभीर को टीम प्रबंधन के साथ मिलकर जल्दी कुछ अहम फ़ैसले लेने होंगे। यह पहले से स्पष्ट है कि जसप्रीत बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलेंगे ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके, लेकिन यह तय नहीं है कि वह कौन से तीन मैच होंगे।
इसके अलावा साई सुदर्शन और वापसी कर रहे करुण नायर उन विकल्पों में हैं, जो रोहित और कोहली की जगह ले सकते हैं। नायर ने इस दौरे पर इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाया था। ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन भी अच्छी फ़ॉर्म में हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के बीच भी चयन को लेकर टक्कर हो सकती है। दोनों ने इंडिया ए के लिए ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है।