21 अगस्त को चुनी जाएगी भारत की एशिया कप टीम
बैठक में रोहित भी शामिल होंगे और चयनकर्ता विश्व कप के लिए एक ड्र्राफ़्ट टीम भी चुन सकते हैं
चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं श्रेयस और राहुल • Getty Images
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।