मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

21 अगस्त को चुनी जाएगी भारत की एशिया कप टीम

बैठक में रोहित भी शामिल होंगे और चयनकर्ता विश्व कप के लिए एक ड्र्राफ़्ट टीम भी चुन सकते हैं

Shreyas Iyer and KL Rahul added 100 runs for the fourth wicket, New Zealand v India, 3rd ODI, Mount Maunganui, February 11, 2020

चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं श्रेयस और राहुल  •  Getty Images

भारत की एशिया कप की टीम में कौन जगह बना पाएगा?
क्या केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे? इन सभी बातों का जवाब 21 अगस्‍त सोमवार को मिल जाएगा जब चेयरमैन अजित अगरकर के नेतृत्‍व में सीनियर पुरुष चयन समिति दिल्‍ली में टीम का चुनाव करेगी।
पता चला है कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा वीडियो कांफ़्रेस के जरिए बैठक में मौजूद होंगे, साथ ही उनके साथ चयनकर्ता एसएस दास भी होंगे जो अभी आयरलैंड के दौरे पर गए हुए हैं।
रोहित का बैठक में हिस्‍सा लेने का मतलब है कि चयनकर्ता विश्‍व कप के लिए भी एक ड्र्राफ़्ट टीम तैयार करेंगे। ड्राफ्ट टीम देने की आख़‍िरी तारीख़ आईसीसी ने 5 सितंबर रखी हुई है। पता चला है कि चयनकर्ता दोनों टूर्नामेंट के लिए वही 15 सदस्‍यीय टीम चुनना चाहते हैं। चयनित टीम के साथ ही कुछ स्‍टैंड बाय खिलाड़ी छह दिन के कैंप के लिए बेंगलुरु में जुटेंगे और इसके बाद श्रीलंका जाएंगे।
राहुल और श्रेयस का फ़‍िटनेस स्‍टेटस मुख्‍य प्‍वाइंट होगा क्‍योंकि बीसीसीआई अभी एनसीए से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अभी बेंगलुरु में हैं और 50 ओवर क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए अभ्‍यास मैच खेल रहे हैं।
श्रेयस के बारे में पता चला है कि उन्‍होंने इस सप्‍ताह की शुरुआत में पहले अभ्‍यास मैच में सभी बॉक्‍स को पूरा कर दिया है, जहां उन्‍होंने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया और बिना किसी दिक्‍़क़त के 38 रन बनाए। इस मैच पर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्‍मण और बल्‍लेबाज़ी कोच ऋषिकेश कानितकर ने क़रीब से निगाह रखी। राहुल उस मैच में नहीं खेले थे लेकिन रविवार को होने वाले दूसरे अभ्‍यास मैच में उनके खेलने की उम्‍मीद है।
राहुल की फ़‍िटनेस से ही भारत की विकेटकीपर की दुविधा कम हो सकती है ख़ासतौर से तब जब ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं।
अगर राहुल चुने जाते हैं तो उने नंबर 5 पर बल्‍लेबाज़ी करने की उम्‍मीद है। अगर वह नहीं चुने जाते हैं तो इशान किशन इस रेस में सबसे आगे होंंगे। किशन के चयन से बल्‍लेबाज़ी क्रम में भी शफल करने का मौक़ा मिलेगा। इस बारे में कई पूर्व खिलाड़‍ियों सहित पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री का भी यही सोचना है।
श्रेयस नंबर 4 की अहम दिक्‍़क़त का निपटारा करेंगे। यह वही स्‍थान है जिसके लिए 2019 विश्‍व कप में भारतीय टीम को सवालों में लिया गया था, जब चयनकर्ताओं ने इस स्‍थान के लिए विजय शंकर को चुना था, ना कि अंबाती रायुडू को, जिन्‍हें इस टूर्नामेंट के लिए नंबर 4 के स्‍थान के लिए तैयार किया जा रहा था। शंकर को टूर्नामेंट के बीच में चोट लगी थी और उनकी जगह पंत को टीम में शामिल किया गया था।
श्रेयस की अनुपस्थिति में भारत ने इस स्‍थान पर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और अक्षर पटेल को कैरेबियाई दौरे पर खिलाया। भारत की टी20 टीम के उप्‍तान ने स्‍वीकार किया था कि वह वनडे में मिले मौक़े को भुना नहीं सके और टीम प्रबंधन को लगता है कि वह फ़ीनिशर के रोल में सही बैठते हैं।
दूसरी ओर बुमराह आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ पहले टी20 में वापसी कर रहे थे और उन्‍होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वह क़रीब 11 महीने बाद वापसी कर रहे थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्‍णा भी भारत के विश्‍व कप प्‍लान का अहम हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने भी चोट के बाद वापसी करते हुए दो विकेट लिए।
भारत को एशिया कप में पहला मुक़ाबला 2 सितंबर को पाकिस्‍तान से खेलना है। इसके बाद वे 4 सितंबर को नेपाल से खेलेंगे। दोनों ही मैच पल्‍लेकल में होंगे। ग्रुप की शीर्ष दो टीम सुपर चार में जाएंगे, जहां वे तीन और मैच खेलेंगे।
एशिया कप के बाद भारत घर में ऑस्‍ट्रेलिया से भी तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलेगा और इसके बाद विश्‍व कप में भाग लेगा।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।