मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

ब्लाइंड विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

भारतीय दल को भारत सरकार की तरफ़ से इस दौरे के लिए मंज़ूरी नहीं मिली

Generic cricket ball

भारत ने पहले तीन ब्लाइंड विश्व कप की मेज़बानी की थी और विजेता भी रहे थे  •  Getty Images

भारत के ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (CABI) ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम, T20 ब्लाइंड विश्व कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय दल को भारत सरकार की तरफ़ से इस दौरे के लिए मंज़ूरी नहीं मिली थी।
यह टूर्नामेंट 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान में आयोजित होना है।
CABI ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, "हालांकि यह टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम लंबे समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थी, लेकिन हम सरकार की चिंताओं और उनके निर्णय का पूर्ण सम्मान करते हैं।"
टीम के कप्तान दुर्गा राव ने कहा, "हम बहुत जुनून से खेलते हैं और बहुत गर्व के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर उत्साहित थे और अभी हमें थोड़ी निराशा भी हुई है।हालांकि अगला विश्व कप भी अधिक दूर नहीं है तो अब हम उसकी तैयारी करेंगे।"
यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि BCCI ने भी हाल ही में ICC को बताया था कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, क्योंकि सरकार से उन्हें इसकी मंज़ूरी नहीं मिली है।
बुधवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर सकता है।