काउंटी क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं शॉ, रहाणे और वेंकटेश
भारतीय घरेलू सीज़न से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं, उनके प्रदर्शन पर एक नज़र
शशांक किशोर
05-Aug-2024
पिछले साल समरसेट के ख़िलाफ़ शॉट ने 244 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी • Kyle Andrews
भारत का घरेलू सीजन 5 सितंबर से शुरू होता है। इसलिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बनने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के पास खेल के संपर्क में रहने के लिए बहुत कम अवसर होते हैं। कुछ खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों में हाने वाले T20 लीग में व्यस्त हैं, जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी सर्किट में हिस्सा ले रहे हैं।
आइए देखते हैं कि काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है।
पृथ्वी शॉ - नॉटिंघमशायर
शॉ ने आख़िरी बार 2021 में भारत के लिए खेला था। इसके बाद चोट, फ़ॉर्म की कमी और अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण उन्हें अब तक फिर से मौक़ा नहीं मिल पाया है। IPL 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। उस सीज़न में उन्होंने अपनी आठ पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया था।
पिछले साल काउंटी में शॉ का फ़ॉर्म शानदार रहा था। उस दौरान उन्होंने चार पारियों में 429 रन बनाए थे,जिसमें समरसेट के ख़िलाफ़ उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 153 गेंदों पर 244 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड में दूसरा सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर है। इस बार भी वह अच्छी लय में दिख रहे हैं। अपने पहले दो मैचों में 9 और 40 के स्कोर के बाद, शॉ ने अब अपने पिछली तीन पारियों में 76, 97 और 72 रन बनाए हैं । खास बात यह है कि यह सभी स्कोर 120 से अधिक के स्ट्राइक रेट पर बनाए गए हैं। हाल ही में 59 गेंदों पर 72 रनों की पारी ने उनकी टीम को वूस्टरशायर पर 130 रनों की शानदार जीत दिलाई। लिस्ट ए मैचों से पहले शॉ दो चैंपियनशिप मैचों में भी शामिल थे।
शॉ के काउंटी असाइनमेंट के कारण वह मुंबई के प्री-सीज़न टूर्नामेंटों से चूक जाएंगे, जिसकी शुरुआत चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफ़ी से होगी। वह पिछले महीने बेंगलुरु में टीम के कंडीशनिंग कैंप से भी चूक गए थे।
अजिंक्य रहाणे - लेस्टरशायर
भारत के लिए रहाणे ने अपना आख़िरी टेस्ट 2023 के कैरिबियन दौरे के दौरान खेला था। अब वह चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। वह BCCI द्वारा जारी वार्षिक रिटेनर सूची का भी हिस्सा नहीं हैं। लेकिन एक व्यस्त टेस्ट सीज़न आ रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी शामिल है, जहां उन्होंने तीन साल पहले भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। ऐसे में रहाणे टीम में वापसी करने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करना चाहेंगे।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुंबई को उसका 42वां रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब दिलाया था, लेकिन उनका अपना योगदान मामूली रहा। उस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 214 रन बनाए थे, जिसमें केवल दो अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद IPL में भी उनका प्रदर्शन काफ़ी साधारण रहा, जहां उन्होंने 13 पारियों में 123.46 की स्ट्राइक रेट से केवल 242 रन बनाए।
अब तक, रहाणे ने वनडे प्रतियोगिता में लेस्टरशायर के लिए दो मैच विजेता अर्धशतक लगाए हैं। नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए, उन्होंने जुलाई के आख़िरी हफ़्ते में अपनी पहली पारी में नॉटिंघमशायर के ख़िलाफ़ 60 गेंदों में 71 रन बनाए। रविवार को ससेक्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 57 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी।
वेंकटेश अय्यर - लैंकशायर
अय्यर अपनी हनीमून के दौरान यूके में थे। उसी दौरान उन्हें भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले एक महीने के कार्यकाल के लिए लैंकशायर से फोन आया। अय्यर ने अपने कागज़ी कार्रवाई को सुलझाने के लिए जल्दी से घर का रुख़ किया। उन्हें स्पोर्ट्स वीजा लेने की जरूरत थी और फिर वह इंग्लैंड लौट आए। उन्होंने वनडे कप में अब तक अपने दो मैचों में 15 और 4 रन बनाए हैं। काउंटी कार्यकाल से पहले, अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए IPL 2024 के ख़िताबी दौड़ के दौरान कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। विशेष रूप से उन्होंने पहले क्वालीफ़ायर और फ़ाइनल दोनों में मैच विजेता अर्धशतक लगाए।
अय्यर फ़रवरी 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू T20 मैचों के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में चयनकर्ताओं की नज़र में आ सकते हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के दौरान वह टीम होटल के सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनका पैर टूट गया था। इसके कारण उन्होंने 2022-23 सीजन के दौरान गेंदबाज़ी नहीं की थी। हालांकि अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में व्यापक पुनर्वास के बाद वह ठीक हो गए हैं और अगले महीने से शुरू होने वाले भारत के घरेलू सीजन के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।