मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : ऋतुराज और कॉन्वे में किसे सौंपनी चाहिए टीम की कमान?

2021 से टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ कॉन्वे ने 23 पारियों में 915 रन बनाए हैं

Devon Conway played second fiddle to Ruturaj Gaikwad but scored rapidly, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Pune, May 1, 2022

कॉन्वे ने 117 टी20 मुक़ाबलों में 44.28 के औसत से रन बनाए हैं  •  BCCI

मई 4, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 49वां मैच, एमसीए स्टेडियम, पुणे
सुरक्षित एकादश : दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, ग्लेन मैक्सवेल, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉश हेज़लवुड (उपकप्तान), वनिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षना
ऋतुराज गायकवाड़ : कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए इस सीज़न की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पिछले कुछ मुक़ाबलों में उन्होंने यह दर्शाया है कि वह दोबारा अपनी लय प्राप्त कर चुके हैं। इस सीज़न में मध्य ओवरों के अंतराल में गायकवाड़ ने 181.42 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं और सिर्फ़ एक बार ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा है। महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले गायकवाड़ का पुणे का एमसीए स्टेडियम घरेलू मैदान है। इस मैदान पर इस सीज़न में खेले पिछले दो मुक़ाबलों में उन्होंने 73 और 99 रनों की पारी खेली है।
जॉश हेज़लवुड : उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न में अब तक खेले छह मुक़ाबलों में दस विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इन दस विकेटों में से उन्होंने नौ विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के झटके हैं। आख़िरी बार इस मैदान पर खेलते हुए उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे।
धाकड़ खिलाड़ी
वनिंदु हसरंगा : दस मुक़ाबलों में 15 विकेट लेने वाले हसरंगा इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज़ हैं। एमसीए में खेले पिछले तीन मुक़ाबलों में उन्होंने 6.50 की इकॉनमी से पांच विकेट झटके हैं।
दिनेश कार्तिक : इस सीज़न में दिनेश कार्तिक अब तक सबसे उम्दा फ़िनिशर में से एक रहे हैं। उन्होंने दस पारियों में 194.64 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं। उनका यह स्ट्राइक रेट कम से कम दस ओवर बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे बेहतर है। 218 रनों में से 163 रन उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ बनाए हैं। चेन्नई के ख़िलाफ़ खेले पिछले पांच मुक़ाबलों में चार मर्तबा उन्होंने 20 से अधिक रन बनाए हैं।
ज़रा हट के
मुकेश चौधरी : इस सीज़न आईपीएल में डेब्यू करने वाले महाराष्ट्र के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं। अब तक खेले आठ मुक़ाबलों में से दो मुक़ाबले उन्हें अपने घरेलू मैदान एमसीए में खेले हैं, जिनमें मुकेश चौधरी ने 18 रन देकर एक विकेट और 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए हैं।
डेवन कॉन्वे : न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ ने 117 टी20 मुक़ाबलों में 44.28 के औसत से रन बनाए हैं। पिछले मुक़ाबलों में उन्होंने 55 गेंदों में 85 रन की पारी खेली थी। पिछले मुक़ाबलों में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सलामी बल्लेबज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए इस सीज़न की रिकॉर्ड 182 रनों की साझेदारी की थी। 2021 से टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने 23 पारियों में 915 रन बनाए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन प्रिटोरियस, शाहबाज़ अहमद, जॉश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान) महीश थीक्षना